The Conjuring Last Rites BO Day 3: 'बागी 4' पर भारी पड़ी ये हॉरर फिल्म, तीन दिन में ही कर डाला इतना सॉलिड कलेक्शन

पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइज़ी की 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 5 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस हॉलीवुड फिल्म को पहले दिन से टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर बागी 4 और विवक अग्निहोत्री की पॉलिटिकल ड्रामा द बंगाल फाइल्स से मुकाबला करना पड़ रहा. हालांकि 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' सभी पर भारी पड़ रही है. शानदार शुरुआत के बाद इसने अपने ओपनिंग वीकेंड पर भी कमाल कर दिया. चलिए जानते हैं 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने रिलीज के तीन दिनों में भारत में कितना कलेक्शन किया है? 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने ओपनिंग वीकेंड पर कितनी की कमाई? तमाम बॉलीवुड फिल्मों के बीच 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. इस हॉरर फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से बेहद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ ये भर-भरकर नोट कमा रही है. बता दें कि रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17.5 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन, शनिवार को भी इसने 17.5 करोड़ रुपये की और कमाई की. हालांकि  रविवार को इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई लेकिन फिर भी इसने थिएटर में मौजूद सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म की तीन दिन की कुल कमाई 50.50 करोड़ रुपये हो गई गै. सैकनिल्क के अनुसार, अंग्रेजी वर्जन में इसने अनुमानित 27.55 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा कमाई की है जबकि हिंदी डब वर्जन में इसने लगभग 18.73 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि  तमिल और तेलुगु वर्जन को मिलाकर इसकी कमाई लगभग 3 करोड़ रुपये रही. भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फ़िल्म'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'  भारत में तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फ़िल्म बन गई है, जो द कॉन्ज्यूरिंग 2 (61.80 करोड़ रुपये) और फ़ाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स (62.12 करोड़ रुपये) से कुछ ही पीछे है. दिलचस्प बात ये है कि इसने ये उपलब्धि अपने पहले ही वीकेंड में हासिल कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकडेज में ये कितनी कमाई करती है. 'लास्ट राइट्स' ने 'बागी 4' और 'द बंगाल फ़ाइल्स' को पछाड़ाइस फ़िल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा ने एड और लोरेन वॉरेन की अपनी भूमिकाओं को दोहराया है, और इस बार वे एक परिवार के घर में रहने वाले एक भयानक राक्षस का सामना करते हैं. इस फिल्म ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' जैसी बॉलीवुड रिलीज़ को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिन में में 31.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि राजनीतिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स की तीन दिनों की कमाई केवल 6.65 करोड़ रुपये ही रही है.'लास्ट राइट्स' ने रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने दस दिनों में 46 करोड़ रुपये कमाए हैं. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्डअंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, 'लास्ट राइट्स' ने दुनिया भर में $187 मिलियन की शानदार ओपनिंग की थी. इसने $83 मिलियन की घरेलू शुरुआत के साथ वीकेंड चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया, जिसमें शुक्रवार को $34.5 मिलियन और गुरुवार के प्रीव्यू में रिकॉर्ड $8.5 मिलियन शामिल हैं. यह फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में बेस्ट ओपनिंग है और अब तक की तीसरी सबसे बड़ी हॉरर शुरुआत है.विदेशी बाजारों में, फिल्म ने उम्मीदों से बढ़कर $50 मिलियन के अनुमान के मुकाबले $104 मिलियन की कमाई की. फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस ने इसकी दुनिया भर में पहले दिन की कमाई को 187 मिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है, जो इसके 55 मिलियन डॉलर के निर्माण बजट (मार्केटिंग को छोड़कर) से कहीं ज़्यादा है. इसने हॉरर फिल्म 'इट: चैप्टर टू' ($92.5 मिलियन) को भी पीछे छोड़ते हुए, किसी हॉरर फिल्म के लिए इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है. ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 box office collection day 3: ‘बागी 4’ की हुई साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में एंट्री, संडे को कर दिया इतना तगड़ा कलेक्शन  

Sep 8, 2025 - 08:30
 0
The Conjuring Last Rites BO Day 3: 'बागी 4' पर भारी पड़ी ये हॉरर फिल्म, तीन दिन में ही कर डाला इतना सॉलिड कलेक्शन

पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइज़ी की 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 5 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस हॉलीवुड फिल्म को पहले दिन से टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर बागी 4 और विवक अग्निहोत्री की पॉलिटिकल ड्रामा द बंगाल फाइल्स से मुकाबला करना पड़ रहा. हालांकि 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' सभी पर भारी पड़ रही है. शानदार शुरुआत के बाद इसने अपने ओपनिंग वीकेंड पर भी कमाल कर दिया. चलिए जानते हैं 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने रिलीज के तीन दिनों में भारत में कितना कलेक्शन किया है?

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने ओपनिंग वीकेंड पर कितनी की कमाई?
तमाम बॉलीवुड फिल्मों के बीच 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. इस हॉरर फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से बेहद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ ये भर-भरकर नोट कमा रही है. बता दें कि रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17.5 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन, शनिवार को भी इसने 17.5 करोड़ रुपये की और कमाई की. हालांकि  रविवार को इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई लेकिन फिर भी इसने थिएटर में मौजूद सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई की है.

  • सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ इस फिल्म की तीन दिन की कुल कमाई 50.50 करोड़ रुपये हो गई गै.
  • सैकनिल्क के अनुसार, अंग्रेजी वर्जन में इसने अनुमानित 27.55 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा कमाई की है
  • जबकि हिंदी डब वर्जन में इसने लगभग 18.73 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि  तमिल और तेलुगु वर्जन को मिलाकर इसकी कमाई लगभग 3 करोड़ रुपये रही.

भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फ़िल्म
'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'  भारत में तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फ़िल्म बन गई है, जो द कॉन्ज्यूरिंग 2 (61.80 करोड़ रुपये) और फ़ाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स (62.12 करोड़ रुपये) से कुछ ही पीछे है. दिलचस्प बात ये है कि इसने ये उपलब्धि अपने पहले ही वीकेंड में हासिल कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकडेज में ये कितनी कमाई करती है.

'लास्ट राइट्स' ने 'बागी 4' और 'द बंगाल फ़ाइल्स' को पछाड़ा
इस फ़िल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा ने एड और लोरेन वॉरेन की अपनी भूमिकाओं को दोहराया है, और इस बार वे एक परिवार के घर में रहने वाले एक भयानक राक्षस का सामना करते हैं. इस फिल्म ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' जैसी बॉलीवुड रिलीज़ को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिन में में 31.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि राजनीतिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स की तीन दिनों की कमाई केवल 6.65 करोड़ रुपये ही रही है.'लास्ट राइट्स' ने रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने दस दिनों में 46 करोड़ रुपये कमाए हैं.

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, 'लास्ट राइट्स' ने दुनिया भर में $187 मिलियन की शानदार ओपनिंग की थी. इसने $83 मिलियन की घरेलू शुरुआत के साथ वीकेंड चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया, जिसमें शुक्रवार को $34.5 मिलियन और गुरुवार के प्रीव्यू में रिकॉर्ड $8.5 मिलियन शामिल हैं. यह फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में बेस्ट ओपनिंग है और अब तक की तीसरी सबसे बड़ी हॉरर शुरुआत है.विदेशी बाजारों में, फिल्म ने उम्मीदों से बढ़कर $50 मिलियन के अनुमान के मुकाबले $104 मिलियन की कमाई की.

फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस ने इसकी दुनिया भर में पहले दिन की कमाई को 187 मिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है, जो इसके 55 मिलियन डॉलर के निर्माण बजट (मार्केटिंग को छोड़कर) से कहीं ज़्यादा है. इसने हॉरर फिल्म 'इट: चैप्टर टू' ($92.5 मिलियन) को भी पीछे छोड़ते हुए, किसी हॉरर फिल्म के लिए इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है.

ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 box office collection day 3: ‘बागी 4’ की हुई साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में एंट्री, संडे को कर दिया इतना तगड़ा कलेक्शन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow