साइकोलॉजिकल फिल्म ने घुमा दिया 'बागी 4' का भी दिमाग, 'द बंगाल फाइल्स' भी नहीं कर पा रही मुकाबला
5 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ हिंदी, तमिल से हॉलीवुड तक की फिल्में रिलीज हुई हैं. टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स', 'घाटी', 'द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स' तक, एक साथ कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धावा बोला है. लेकिन कमाई के मामले में तमिल साइकोलॉजिकल फिल्म आगे निकल गई है और सभी भारतीय फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा रही है. ये तमिल फिल्म 'मद्रासी' है जो 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई है. क्लैश के बावजूद 'मद्रासी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मद्रासी' ने बॉक्स ऑफिस पर 13.65 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. 'मद्रासी' ने अब तक (रात 11 बजे तक) 10.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 'मद्रासी' ने 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' और 'घाटी' को पछाड़ा शिवकार्तिकेय स्टारर फिल्म 'मद्रासी' ने तीन दिन में कुल 36.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस तरह फिल्म ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' और 'घाटी' को फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि 'बागी 4' ने तीन में अब तक कुल 26.49 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. जबकि 'द बंगाल फाइल्स' ने 5.65 करोड़ और 'घाटी' ने 4.38 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. फिल्म दिन 1 दिन 2 दिन 3 कुल कलेक्शन मद्रासी 13.65 करोड़ 12.1 करोड़ 10.85 करोड़ 36.60 करोड़ बागी 4 12 करोड़ 9.25 करोड़ 10 करोड़ 31.25 करोड़ द बंगाल फाइल्स 1.75 करोड़ 2.15 करोड़ 2.75 करोड़ 6.65 करोड़ द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स 17.5 करोड़ 17.5 करोड़ 15.50 करोड़ 50.50 करोड़ घाटी 2 करोड़ 1.74 करोड़ 1.03 करोड़ 4.77 करोड़ 'मद्रासी' का बजट और स्टार कास्ट'मद्रासी' एक साइकोलॉजिकल एक्शन-थिलर फिल्म है जिसके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है. 'मद्रासी' में शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत के साथ-साथ विद्युत जामवाल और बीजू मेनन अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा विक्रांत, प्रेम कुमार और मोनिशा विजय भी 'मद्रासी' का हिस्सा हैं.

5 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ हिंदी, तमिल से हॉलीवुड तक की फिल्में रिलीज हुई हैं. टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स', 'घाटी', 'द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स' तक, एक साथ कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धावा बोला है. लेकिन कमाई के मामले में तमिल साइकोलॉजिकल फिल्म आगे निकल गई है और सभी भारतीय फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा रही है.
- ये तमिल फिल्म 'मद्रासी' है जो 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई है.
- क्लैश के बावजूद 'मद्रासी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मद्रासी' ने बॉक्स ऑफिस पर 13.65 करोड़ की ओपनिंग की थी.
- दूसरे दिन फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
- 'मद्रासी' ने अब तक (रात 11 बजे तक) 10.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
'मद्रासी' ने 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' और 'घाटी' को पछाड़ा
- शिवकार्तिकेय स्टारर फिल्म 'मद्रासी' ने तीन दिन में कुल 36.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
- इस तरह फिल्म ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' और 'घाटी' को फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है.
- बता दें कि 'बागी 4' ने तीन में अब तक कुल 26.49 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.
- जबकि 'द बंगाल फाइल्स' ने 5.65 करोड़ और 'घाटी' ने 4.38 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
फिल्म | दिन 1 | दिन 2 | दिन 3 | कुल कलेक्शन |
मद्रासी | 13.65 करोड़ | 12.1 करोड़ | 10.85 करोड़ | 36.60 करोड़ |
बागी 4 | 12 करोड़ | 9.25 करोड़ | 10 करोड़ | 31.25 करोड़ |
द बंगाल फाइल्स | 1.75 करोड़ | 2.15 करोड़ | 2.75 करोड़ | 6.65 करोड़ |
द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स | 17.5 करोड़ | 17.5 करोड़ | 15.50 करोड़ | 50.50 करोड़ |
घाटी | 2 करोड़ | 1.74 करोड़ | 1.03 करोड़ | 4.77 करोड़ |
'मद्रासी' का बजट और स्टार कास्ट
'मद्रासी' एक साइकोलॉजिकल एक्शन-थिलर फिल्म है जिसके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है. 'मद्रासी' में शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत के साथ-साथ विद्युत जामवाल और बीजू मेनन अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा विक्रांत, प्रेम कुमार और मोनिशा विजय भी 'मद्रासी' का हिस्सा हैं.
What's Your Reaction?






