Radhika Yadav Murder: 'जिहादी, हिंदू-मुस्लिम की कहानी बना रहे', राधिका यादव के साथ रिश्ते पर बोले एक्टर ईनाम उल हक
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले एक्टर इनाम उल हक को ट्रोल किया जा रहा है. राधिका के मर्डर को हिंदू-मुस्लिक का एंगल देकर सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर पर विवादित कमेंट्स कर रहे हैं. इस बीच इनाम उल हक ने राधिका यादव के साथ अपने रिश्ते का असल सच बताया है और खुलासा किया है कि उनके पिता को उस म्यूजिक वीडियो से कोई दिक्कत नहीं थी. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में इनाम उल हक ने कहा- 'राधिका की मां हमारे साथ सेट पर थी, पिता को भी अच्छा लगा था. राधिका से मेरा कनेक्शन सिर्फ प्रोफेशनल है, कोई दोस्ती या बॉयफ्रेंड नहीं. मेरी टीम शूट करने दिल्ली आई थी, मेरी टीम के एक मेंबर ने मुझे आकर बोला कि राधिका को एक्टिंग करनी है. फिर मैंने कहा कि में बाद में बताऊंगा.' View this post on Instagram A post shared by INAAM UL HAQ (@aapka_inaam) 'मेरी ऐज राधिका से मैच कर रही थी'इनाम उल हक ने आगे बताया- 'राधिका को मैंने बोला कि हम एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं. राधिका को पहले डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था, कम उम्र का हवाला देकर. वो एक्टर जीशान के साथ उम्र मैच नहीं हो रही थी. पहले शूट एक्टर जीशान अहमद के साथ था लेकिन बाद में जीशान अहमद ने मना कर दिया था. फिर उन्होंने मुझे बोलै की इनाम आप शूट कर लो. मेरी ऐज राधिका से मैच कर रही थी तो मेरे साथ शूट की तैयारी हुई. मेरी कभी उनके माता पिता से कोई बात नहीं हुई.' 'जिहादी' के आरोपों पर बोले एक्टरएक्टर ने कहा- 'नोएडा में शूट था तो राधिका की मां सेट पर भी आई थीं. जब राधिका के साथ ये सब हो गया है तो एक ही वीडियो है जो मेरे साथ है, वो एक म्यूजिक एल्बम का हिस्सा है. लोग उसी वीडियो को चलाकर कहानी बना रहे हैं कि जिहादी है और हिन्दू मुस्लिम. पुलिस ने अभी मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है, जैसे आप लोगों ने संपर्क किया है अगर पुलिस मुझसे संपर्क करती है तो मैं यही सब बताऊंगा. जो भी पुलिस पूछेगी मैं उसका जवाब दूंगा.' इनाम उल हक ने आखिर में फिर साफ किया कि उनका राधिका यादव से कोई करीबी रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा- 'कोई कनेक्शन नहीं हर एंगल से, सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशन था. राधिका से मैंने सिर्फ पूछा था कि आप शूट में इंट्रेस्टेड हो, तो राधिका ने कहा था की मैं अपनी दोस्त से कंसल्ट करुंगी फिर बताउंगी.'

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले एक्टर इनाम उल हक को ट्रोल किया जा रहा है. राधिका के मर्डर को हिंदू-मुस्लिक का एंगल देकर सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर पर विवादित कमेंट्स कर रहे हैं. इस बीच इनाम उल हक ने राधिका यादव के साथ अपने रिश्ते का असल सच बताया है और खुलासा किया है कि उनके पिता को उस म्यूजिक वीडियो से कोई दिक्कत नहीं थी.
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में इनाम उल हक ने कहा- 'राधिका की मां हमारे साथ सेट पर थी, पिता को भी अच्छा लगा था. राधिका से मेरा कनेक्शन सिर्फ प्रोफेशनल है, कोई दोस्ती या बॉयफ्रेंड नहीं. मेरी टीम शूट करने दिल्ली आई थी, मेरी टीम के एक मेंबर ने मुझे आकर बोला कि राधिका को एक्टिंग करनी है. फिर मैंने कहा कि में बाद में बताऊंगा.'
View this post on Instagram
'मेरी ऐज राधिका से मैच कर रही थी'
इनाम उल हक ने आगे बताया- 'राधिका को मैंने बोला कि हम एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं. राधिका को पहले डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था, कम उम्र का हवाला देकर. वो एक्टर जीशान के साथ उम्र मैच नहीं हो रही थी. पहले शूट एक्टर जीशान अहमद के साथ था लेकिन बाद में जीशान अहमद ने मना कर दिया था. फिर उन्होंने मुझे बोलै की इनाम आप शूट कर लो. मेरी ऐज राधिका से मैच कर रही थी तो मेरे साथ शूट की तैयारी हुई. मेरी कभी उनके माता पिता से कोई बात नहीं हुई.'
'जिहादी' के आरोपों पर बोले एक्टर
एक्टर ने कहा- 'नोएडा में शूट था तो राधिका की मां सेट पर भी आई थीं. जब राधिका के साथ ये सब हो गया है तो एक ही वीडियो है जो मेरे साथ है, वो एक म्यूजिक एल्बम का हिस्सा है. लोग उसी वीडियो को चलाकर कहानी बना रहे हैं कि जिहादी है और हिन्दू मुस्लिम. पुलिस ने अभी मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है, जैसे आप लोगों ने संपर्क किया है अगर पुलिस मुझसे संपर्क करती है तो मैं यही सब बताऊंगा. जो भी पुलिस पूछेगी मैं उसका जवाब दूंगा.'
इनाम उल हक ने आखिर में फिर साफ किया कि उनका राधिका यादव से कोई करीबी रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा- 'कोई कनेक्शन नहीं हर एंगल से, सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशन था. राधिका से मैंने सिर्फ पूछा था कि आप शूट में इंट्रेस्टेड हो, तो राधिका ने कहा था की मैं अपनी दोस्त से कंसल्ट करुंगी फिर बताउंगी.'
What's Your Reaction?






