Sunjay Kapur Funeral: संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी करिश्मा कपूर, दोनों बच्चों के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए निकलीं
Sunjay Kapur Funeral: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. संजय कपूर की पोलो खेलते वक्त जान चली गई. संजय कपूर का निधन लंदन में हुआ और दिल्ली में अंतिम संस्कार होना है. सिटिजनशिप गुरुवार को संजय का अंतिम संस्कार होना है. बच्चों के साथ दिल्ली के लिए निकलीं करिश्मा कपूर करिश्मा कपूर बच्चों समायरा और कियान के लिए साथ संजय के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए निकल गई हैं. करिश्मा और उनके बच्चों को एयरपोर्ट पर देखा गया. संजय के निधन के बाद करिश्मा को पहली बार देखा गया है. इस दौरान वो बच्चों को संभालती नजर आईं. View this post on Instagram A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla) करिश्मा और संजय की शादी बता दें कि संजय कपूर और करिश्मा कपूर ने साल 2003 में शादी की थी. इस शादी से करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं. उन्हें एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है. करिश्मा और संजय का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया था. करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया था. 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया था. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से हुए अपने दो बच्चों समायरा और कियान के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा था. जिससे 10 लाख रुपये का ब्याज आता है. संजय से अलग होने के बाद करिश्मा ने ही दोनों बच्चों को पाला है. करिश्मा के साथ ही दोनों बच्चे रहते हैं. करिश्मा ने दूसरी शादी भी नहीं की. वहीं संजय ने करिश्मा से तलाक के बाद प्रिया सचदेवा से शादी कर ली थी. प्रिया से संजय की तीसरी शादी है. करिश्मा से पहले भी संजय की एक शादी हुई थी जो चल नहीं पाई थी. संजय प्रिया के साथ शादी में खुश थे. प्रिया और संजय के बच्चे भी हैं. ये भी पढ़ें- संजय कपूर से तलाक के बाद Karisma Kapoor ने क्यों नहीं की शादी? जानें डिटेल्स

Sunjay Kapur Funeral: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. संजय कपूर की पोलो खेलते वक्त जान चली गई. संजय कपूर का निधन लंदन में हुआ और दिल्ली में अंतिम संस्कार होना है. सिटिजनशिप गुरुवार को संजय का अंतिम संस्कार होना है.
बच्चों के साथ दिल्ली के लिए निकलीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर बच्चों समायरा और कियान के लिए साथ संजय के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए निकल गई हैं. करिश्मा और उनके बच्चों को एयरपोर्ट पर देखा गया. संजय के निधन के बाद करिश्मा को पहली बार देखा गया है. इस दौरान वो बच्चों को संभालती नजर आईं.
View this post on Instagram
करिश्मा और संजय की शादी
बता दें कि संजय कपूर और करिश्मा कपूर ने साल 2003 में शादी की थी. इस शादी से करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं. उन्हें एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है. करिश्मा और संजय का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया था. करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया था. 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया था. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से हुए अपने दो बच्चों समायरा और कियान के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा था. जिससे 10 लाख रुपये का ब्याज आता है.
संजय से अलग होने के बाद करिश्मा ने ही दोनों बच्चों को पाला है. करिश्मा के साथ ही दोनों बच्चे रहते हैं. करिश्मा ने दूसरी शादी भी नहीं की. वहीं संजय ने करिश्मा से तलाक के बाद प्रिया सचदेवा से शादी कर ली थी. प्रिया से संजय की तीसरी शादी है. करिश्मा से पहले भी संजय की एक शादी हुई थी जो चल नहीं पाई थी. संजय प्रिया के साथ शादी में खुश थे. प्रिया और संजय के बच्चे भी हैं.
ये भी पढ़ें- संजय कपूर से तलाक के बाद Karisma Kapoor ने क्यों नहीं की शादी? जानें डिटेल्स
What's Your Reaction?






