Special Ops 2 के पीछे है जिसका दिमाग, अक्षय कुमार भी हैं उनके एहसानमंद, थ्रिलर फिल्मों में नहीं पकड़ सकता कोई हाथ
Special Ops 2 : स्पेशल ऑप्स 2 एक बार फिर से लौटने वाला है. इसे नीरज पांडे बना रहे हैं. उनका दावा है कि इस बार की कहानी स्पेशल ऑप्स के सीजन 1 से भी ज्यादा ट्विस्ट और थ्रिलर से भरी होगी. इस बार प्लॉट बड़ा और इंटरनेशनल लेवल का होने वाला है. स्पेशल ऑप्स का पहला सीजन 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुआ था. इस सीरीज ने तब लोगों को ऐसा बांधकर रखा हुआ था कि एक बार जिसने देखना शुरु किया, वो आखिरी एपिसोड तक रुका नहीं. कौन है 'स्पेशल ऑप्स 2' के पीछे? इसके डायरेक्टर शिवम नायर हैं और प्रोड्यूसर नीरज पांडे. नीरड पांडे देश के उन बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं जिन्होंने आज तक जितनी थ्रिलर फिल्में बनाईं वो बेस्ट थ्रिलर में गिनी गईं. उनकी वजह से ही अक्षय कुमार ने अलग तरह के रोल शुरू किए. तो चलिए डालते हैं उनकी कमाल की फिल्मों पर एक नजर. अक्षय कुमार और नीरज पांडे की साथ की फिल्में नीरज पांडे ने अक्षय कुमार के साथ कई जबरदस्त फिल्में की हैं, जैसे 2013 में आई फिल्म स्पेशल 26 बनाई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. इस फिल्म ने स्मार्ट क्राइम और इंटेलिजेंस का कमाल दिखाया था. बेबी फिल्म बेबी साल 2016 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक तेज रफ्तार स्पाई थ्रिलर थी जिसने अक्षय कुमार के करियर को एक नया मोड़ दिया था. इस फिल्म में अक्षय ने एक अंडरकवर एजेंट अजय सिंह का रोल निभाया था , और साथ ही यब फिल्म इतनी पसंद की गई कि इसके बाद अक्षय ने खुद भी माना था कि नीरज पांडे की थ्रिलर फिल्मों का कोई जवाब नहीं है. नाम शबाना ने भी मचाया धमाल नीरज पांडे ने नाम शबाना और अईयारी जैसी फिल्में भी बनाई थीं. नाम शबाना में भले ही तापसी पन्नू लीड रोल में थीं , लेकिन उसमें अक्षय कुमार का कैमियो था और फिल्म बेबी के प्रीक्वल के तौर पर बनाई गई थी. इसके अलावा रुस्तम जैसी फिल्मों में भी नीरज पांडे का प्रोडक्शन था, जिसमें अक्षय कुमार ने एक नौसेना अफसर का दमदार किरदार निभाया था. लाखों दर्शकों ने भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया. कब होगी स्पेशल ऑप्स 2 रिलीज? स्पेशल ऑप्स 2 की रिलीज डेट आज ऑफिशियली अनाउंन्स हो गई है. बता दें, ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. नीरज पांडे की कहानियां सिर्फ एक्शन नहीं , बल्कि इमोशन और इंटेलिजेंस से भी भरी होती हैं. फैंस को इनसे इस बार भी काफी उम्मीद हैं.

Special Ops 2 : स्पेशल ऑप्स 2 एक बार फिर से लौटने वाला है. इसे नीरज पांडे बना रहे हैं. उनका दावा है कि इस बार की कहानी स्पेशल ऑप्स के सीजन 1 से भी ज्यादा ट्विस्ट और थ्रिलर से भरी होगी. इस बार प्लॉट बड़ा और इंटरनेशनल लेवल का होने वाला है.
स्पेशल ऑप्स का पहला सीजन 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुआ था. इस सीरीज ने तब लोगों को ऐसा बांधकर रखा हुआ था कि एक बार जिसने देखना शुरु किया, वो आखिरी एपिसोड तक रुका नहीं.
कौन है 'स्पेशल ऑप्स 2' के पीछे?
इसके डायरेक्टर शिवम नायर हैं और प्रोड्यूसर नीरज पांडे. नीरड पांडे देश के उन बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं जिन्होंने आज तक जितनी थ्रिलर फिल्में बनाईं वो बेस्ट थ्रिलर में गिनी गईं. उनकी वजह से ही अक्षय कुमार ने अलग तरह के रोल शुरू किए. तो चलिए डालते हैं उनकी कमाल की फिल्मों पर एक नजर.
अक्षय कुमार और नीरज पांडे की साथ की फिल्में
नीरज पांडे ने अक्षय कुमार के साथ कई जबरदस्त फिल्में की हैं, जैसे 2013 में आई फिल्म स्पेशल 26 बनाई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. इस फिल्म ने स्मार्ट क्राइम और इंटेलिजेंस का कमाल दिखाया था.
बेबी
फिल्म बेबी साल 2016 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक तेज रफ्तार स्पाई थ्रिलर थी जिसने अक्षय कुमार के करियर को एक नया मोड़ दिया था. इस फिल्म में अक्षय ने एक अंडरकवर एजेंट अजय सिंह का रोल निभाया था , और साथ ही यब फिल्म इतनी पसंद की गई कि इसके बाद अक्षय ने खुद भी माना था कि नीरज पांडे की थ्रिलर फिल्मों का कोई जवाब नहीं है.
नाम शबाना ने भी मचाया धमाल
नीरज पांडे ने नाम शबाना और अईयारी जैसी फिल्में भी बनाई थीं. नाम शबाना में भले ही तापसी पन्नू लीड रोल में थीं , लेकिन उसमें अक्षय कुमार का कैमियो था और फिल्म बेबी के प्रीक्वल के तौर पर बनाई गई थी.
इसके अलावा रुस्तम जैसी फिल्मों में भी नीरज पांडे का प्रोडक्शन था, जिसमें अक्षय कुमार ने एक नौसेना अफसर का दमदार किरदार निभाया था. लाखों दर्शकों ने भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया.
कब होगी स्पेशल ऑप्स 2 रिलीज?
स्पेशल ऑप्स 2 की रिलीज डेट आज ऑफिशियली अनाउंन्स हो गई है. बता दें, ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. नीरज पांडे की कहानियां सिर्फ एक्शन नहीं , बल्कि इमोशन और इंटेलिजेंस से भी भरी होती हैं. फैंस को इनसे इस बार भी काफी उम्मीद हैं.
What's Your Reaction?






