Sitaare Zameen Par Collection: आमिर खान उन फिल्मों पर भी भारी पड़े जिन्हें बनाने में लगे 4000 करोड़!
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 16: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 20 जून को रिलीज किया गया था. फिल्म ने आते ही 'हाउसफुल 5' से टक्कर ली और उस पर भी भारी पड़ गई. इसके बाद कई दूसरी रिलीज हुई फिल्मों जैसे साउथ की 'कन्नप्पा' और हाल में रिलीज हुई 'मेट्रो इन दिनों' के सामने भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती रही. इस बीच पिछले हफ्ते ब्रैड पिट की F1 रिलीज हुई और इस हफ्ते 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'. इन दोनों फिल्मों को भी इंडियन फैंस पसंद कर रहे हैं और इनका कलेक्शन ताबड़तोड़ हो रहा है. इसके बावजूद आमिर खान की फिल्म को देखने के लिए लोग अब भी उमड़ रहे हैं जबकि फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं. 'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की ऑफिशियल कमाई के आंकड़े बताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया है कि फिल्म 15 दिन में फिल्म ने 137.22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वो भी बॉक्स ऑफिस पर दो हॉलीवुड फिल्मों और अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' के होने के बावजूद. फिल्म की आज की कमाई यानी 16वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो 9:10 बजे तक ये 4.55 करोड़ रुपये हो चुकी है और इसी के साथ टोटल कलेक्शन 141.77 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. View this post on Instagram A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions) 'सितारे जमीन पर' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं है. इसे सिर्फ 90 करोड़ रुपये में बनाया गया है और फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 15 दिनों में 217.50 करोड़ रुपये की बढ़िया कमाई कर ली है. बता दें कि हॉलीवुड फिल्म F1 का बजट करीब 300 मिलियन डॉलर और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बजट करीब 180 मिलियन डॉलर है. दोनों फिल्मों का बजट जोड़कर इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये करीब 4104 करोड़ रुपये पहुंचता है. इतनी मंहगी फिल्मों के सामने भी आमिर खान की फिल्मका टिका रहना बताता है कि दर्शक अच्छे कंटेंट को तवज्जो देते हैं.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 16: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 20 जून को रिलीज किया गया था. फिल्म ने आते ही 'हाउसफुल 5' से टक्कर ली और उस पर भी भारी पड़ गई. इसके बाद कई दूसरी रिलीज हुई फिल्मों जैसे साउथ की 'कन्नप्पा' और हाल में रिलीज हुई 'मेट्रो इन दिनों' के सामने भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती रही.
इस बीच पिछले हफ्ते ब्रैड पिट की F1 रिलीज हुई और इस हफ्ते 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'. इन दोनों फिल्मों को भी इंडियन फैंस पसंद कर रहे हैं और इनका कलेक्शन ताबड़तोड़ हो रहा है. इसके बावजूद आमिर खान की फिल्म को देखने के लिए लोग अब भी उमड़ रहे हैं जबकि फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं.
'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की ऑफिशियल कमाई के आंकड़े बताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया है कि फिल्म 15 दिन में फिल्म ने 137.22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वो भी बॉक्स ऑफिस पर दो हॉलीवुड फिल्मों और अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' के होने के बावजूद.
फिल्म की आज की कमाई यानी 16वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो 9:10 बजे तक ये 4.55 करोड़ रुपये हो चुकी है और इसी के साथ टोटल कलेक्शन 141.77 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
'सितारे जमीन पर' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं है. इसे सिर्फ 90 करोड़ रुपये में बनाया गया है और फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 15 दिनों में 217.50 करोड़ रुपये की बढ़िया कमाई कर ली है.
बता दें कि हॉलीवुड फिल्म F1 का बजट करीब 300 मिलियन डॉलर और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बजट करीब 180 मिलियन डॉलर है. दोनों फिल्मों का बजट जोड़कर इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये करीब 4104 करोड़ रुपये पहुंचता है. इतनी मंहगी फिल्मों के सामने भी आमिर खान की फिल्मका टिका रहना बताता है कि दर्शक अच्छे कंटेंट को तवज्जो देते हैं.
What's Your Reaction?






