Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 25: चौथे मंडे फिर घटी ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, लेकिन 'रेड 2' को मात देने से बस रह गई इतनी दूर

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 25: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अब ये चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इस फिल्म ने अब तक धमाकेदार कमाई की है. यहां तक कि चौथे वीकेंड पर भी इसके कारोबार में तेजी देखी गई. चलिए यहां जान लेते हैं ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे मंडे को कितना कारोबार किया है? ‘सितारे जमीन पर’ की 25वें दिन की कमाई कितनी रही?इमोशनल फैमिली ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ को इसकी शानदार और आमिर खान सहित तमाम स्टार् कास्ट की परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली है. यही वजह है कि मां, मेट्रो इन दिनों और मालिक जैसी नई रिलीज फिल्मों के च भी ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में ऑडियंस को खींचने में कामयाब हो रही है. चौथे वीकेंड पर भी इस फिल्म का खूब जादू चला और इसी के साथ इसने शानदार कलेक्शन भी किया. हालांकि चौथे मंडे का टेस्ट पास करना इसके लिए मुश्किल हो गया और इसकी कमाई का ग्राफ भी धड़ाम हो गया. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 46.5 करोड़ रुपये रहा था. तीसरे हफ्ते में ‘सितारे जमीन पर’ ने 18.95 करोड़ की कमाई की. वहीं 22वें दिन फिल्म ने 90 लाख, 23वें दिन 2.5 करोड़ और 24वें दिन 2.85 करोड़ कमाए. अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ का 25वे दिन का कलेक्शन 50 लाख रहा है. इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 161.10 करोड़ रुपये हो गया है. ‘सितारे जमीन पर’ क्या तोड़ पाएगी रेड 2 का रिकॉर्ड? ‘सितारे जमीन पर’ ने अच्छी कमाई कर ली है और ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. वहीं अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह अजय देवगन की 'रेड 2',के 173.44 करोड़ रुपये के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़कर साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी?  बता दें कि रेड 2 को मात देने के लिए आमिर खान स्टारर को 12 करोड़ की और जरूरत है. हालांकि 173 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना मुमकिन तो है, लेकिन काफी चैलेंजिंग भी है. क्योंकि वीकडेज में एक बार फिर ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई 1 करोड़ रुपये से नीचे पहुंच गई है. ऐसे में फ़िल्म को अपने टारगेट तक पहुंचने के लिए हफ़्ते के दिनों में लगातार कमाई और एक और मज़बूत पांचवें वीकेंड की ज़रूरत होगी. अगर ये हो जाता है तो ‘सितारे जमीन पर’ अजय देवगन की रेड 2 को मात दे देगी. ये भी पढ़ें:-ये है साउथ का सबसे दौलतमंद एक्टर, 3572 करोड़ है नेटवर्थ, अमीरी में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स को भी दी मात

Jul 15, 2025 - 09:30
 0
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 25: चौथे मंडे फिर घटी ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, लेकिन 'रेड 2' को मात देने से बस रह गई इतनी दूर

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 25: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अब ये चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इस फिल्म ने अब तक धमाकेदार कमाई की है. यहां तक कि चौथे वीकेंड पर भी इसके कारोबार में तेजी देखी गई. चलिए यहां जान लेते हैं ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे मंडे को कितना कारोबार किया है?

‘सितारे जमीन पर’ की 25वें दिन की कमाई कितनी रही?
इमोशनल फैमिली ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ को इसकी शानदार और आमिर खान सहित तमाम स्टार् कास्ट की परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली है. यही वजह है कि मां, मेट्रो इन दिनों और मालिक जैसी नई रिलीज फिल्मों के च भी ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में ऑडियंस को खींचने में कामयाब हो रही है. चौथे वीकेंड पर भी इस फिल्म का खूब जादू चला और इसी के साथ इसने शानदार कलेक्शन भी किया. हालांकि चौथे मंडे का टेस्ट पास करना इसके लिए मुश्किल हो गया और इसकी कमाई का ग्राफ भी धड़ाम हो गया. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ कमाए थे.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 46.5 करोड़ रुपये रहा था.
  • तीसरे हफ्ते में ‘सितारे जमीन पर’ ने 18.95 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं 22वें दिन फिल्म ने 90 लाख, 23वें दिन 2.5 करोड़ और 24वें दिन 2.85 करोड़ कमाए.
  • अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ का 25वे दिन का कलेक्शन 50 लाख रहा है.
  • इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 161.10 करोड़ रुपये हो गया है.

सितारे जमीन पर’ क्या तोड़ पाएगी रेड 2 का रिकॉर्ड?
‘सितारे जमीन पर’ ने अच्छी कमाई कर ली है और ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. वहीं अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह अजय देवगन की 'रेड 2',के 173.44 करोड़ रुपये के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़कर साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी?  बता दें कि रेड 2 को मात देने के लिए आमिर खान स्टारर को 12 करोड़ की और जरूरत है.

हालांकि 173 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना मुमकिन तो है, लेकिन काफी चैलेंजिंग भी है. क्योंकि वीकडेज में एक बार फिर ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई 1 करोड़ रुपये से नीचे पहुंच गई है. ऐसे में फ़िल्म को अपने टारगेट तक पहुंचने के लिए हफ़्ते के दिनों में लगातार कमाई और एक और मज़बूत पांचवें वीकेंड की ज़रूरत होगी. अगर ये हो जाता है तो ‘सितारे जमीन पर’ अजय देवगन की रेड 2 को मात दे देगी.

ये भी पढ़ें:-ये है साउथ का सबसे दौलतमंद एक्टर, 3572 करोड़ है नेटवर्थ, अमीरी में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स को भी दी मात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow