संजय मिश्रा ने मड आइलैंड में खरीदा सी-फेसिंग अपार्टमेंट, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने हाल ही में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट खरीदा है और अब वे सिंगर जुबिन नौटियाल के पड़ोसी हैं. दोनों बॉलीवुड दिग्गजों के पास अब मुंबई के मड आइलैंड में एक ही बिल्डिंग में अपार्टमेंट हैं. जुबिन नौटियाल ने दिसंबर 2024 में उसी बिल्डिंग में ₹ 4.94 करोड़ में चार बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा . संजय मिश्रा का नए अपार्टमेंट प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, संजय मिश्रा ने मड आइलैंड में 4.75 करोड़ रुपये में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट खरीदा. इस अपार्टमेंट में 1,701 स्क्वायर फीट का RERA कार्पेट एरिया और 201 स्क्वायर फीट का अतिरिक्त डेक एरिया है. इससे इसका कुल RERA कार्पेट एरिया 1,900 स्क्वायर फीट से अधिक हो जाता है. डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि मिश्रा ने ₹ 28.50 लाख की स्टाम्प ड्यूटी और ₹ 30,000 का रजिस्ट्रेशन अमाउंट चुकाया. ये लेन-देन 11 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड हुआ. संजय मिश्रा का अपार्टमेंट मड आइलैंड स्थित रहेजा एक्सोटिका साइप्रस बिल्डिंग की 15वीं फ्लोर पर है और जुबिन नौटियाल का अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग की 34वीं फ्लोर पर है. बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स भी मड आईलैंड में रहते है. रिपोर्ट के अनुसार, लोकल ब्रोकर के हवाले से मड आइलैंड में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले कुछ सालों में दोगुनी हो गई हैं, जो लगभग 30,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक पहुंच गई हैं. ब्रोकरों ने कीमतों में उछाल का कारण अंधेरी में मड द्वीप को वर्सोवा से जोड़ने वाले प्रस्तावित रोड ब्रिज और आगामी बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक को बताया है. View this post on Instagram A post shared by Hari Om (@hariomstudio.in) संजय मिश्रा के बारे मेंसंजय मिश्रा आखिरी बार कुणाल शमशेरे मल्ला की '5 सितंबर' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आए थे. उन्हें मसान, आंखों देखी, गोलमाल, वध, न्यूटन और कामयाब जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है

दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने हाल ही में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट खरीदा है और अब वे सिंगर जुबिन नौटियाल के पड़ोसी हैं. दोनों बॉलीवुड दिग्गजों के पास अब मुंबई के मड आइलैंड में एक ही बिल्डिंग में अपार्टमेंट हैं. जुबिन नौटियाल ने दिसंबर 2024 में उसी बिल्डिंग में ₹ 4.94 करोड़ में चार बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा .
संजय मिश्रा का नए अपार्टमेंट
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, संजय मिश्रा ने मड आइलैंड में 4.75 करोड़ रुपये में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट खरीदा. इस अपार्टमेंट में 1,701 स्क्वायर फीट का RERA कार्पेट एरिया और 201 स्क्वायर फीट का अतिरिक्त डेक एरिया है. इससे इसका कुल RERA कार्पेट एरिया 1,900 स्क्वायर फीट से अधिक हो जाता है.
डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि मिश्रा ने ₹ 28.50 लाख की स्टाम्प ड्यूटी और ₹ 30,000 का रजिस्ट्रेशन अमाउंट चुकाया. ये लेन-देन 11 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड हुआ. संजय मिश्रा का अपार्टमेंट मड आइलैंड स्थित रहेजा एक्सोटिका साइप्रस बिल्डिंग की 15वीं फ्लोर पर है और जुबिन नौटियाल का अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग की 34वीं फ्लोर पर है.
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स भी मड आईलैंड में रहते है. रिपोर्ट के अनुसार, लोकल ब्रोकर के हवाले से मड आइलैंड में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले कुछ सालों में दोगुनी हो गई हैं, जो लगभग 30,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक पहुंच गई हैं. ब्रोकरों ने कीमतों में उछाल का कारण अंधेरी में मड द्वीप को वर्सोवा से जोड़ने वाले प्रस्तावित रोड ब्रिज और आगामी बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक को बताया है.
View this post on Instagram
संजय मिश्रा के बारे में
संजय मिश्रा आखिरी बार कुणाल शमशेरे मल्ला की '5 सितंबर' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आए थे. उन्हें मसान, आंखों देखी, गोलमाल, वध, न्यूटन और कामयाब जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है
What's Your Reaction?






