Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 21: ‘सितारे जमीन पर’ ने 21वें दिन भी खूब छापे नोट, अक्षय और रणवीर-आलिया की फिल्म को दी मात, जानें- कलेक्शन
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 21: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा दमदार परफॉर्म किया है. 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब तीन हफ्ते पूरे करने वाली है और ये अब भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज तीसरे गुरुवार यानी 21वें दिन कितनी कमाई की है? ‘सितारे जमीन पर’ ने 21वें दिन कितना किया है कलेक्शन? ‘सितारे जमीन पर’ ने वाकई आमिर खान के करियर के सितारे चमका दिए. ये स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा सुपरस्टार क साल 2017 में आई तारे जमीन पर की स्प्रिचुअल सीक्वल है. अपनी प्रीक्वल की तरह ही ‘सितारे जमीन पर’ ने दर्शकों के दिलों के गहराई तक छुआ और इसी के साथ इसने हर दिन करोड़ों में कलेक्शन किया. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई का ग्राफ नीचे भी आया बावजूद इसके इसने हर दिन करोड़ों में ही कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ का पहले हफ्ते का कारोबार 88.9 करोड़ रुपये रहा और दूसरे हफ्ते में इसने 46.5 करोड़ कमाए. वहीं 15वें दिन फिल्म ने 2.5 करोड़, 16वें दिन 4.75 करोड़, 17वें दिन 6.15 करोड़ और 18वें दिन 1.35 करोड़ कमाए. 19वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.95 करोड़ और 20वें दिन 1.17 करोड़ रुपये रहा. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 21वें दिन 1.15 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ आमिर खान स्टारर फिल्म की 21 दिनों की कुल कमाई अब 154.35 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सितारे जमीन पर’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड‘सितारे जमीन पर’ की कमाई बेशक घट गई है लेकिन ये अब भी कई फिल्मों को धूल चटा रही है. रिलीज के 20वे दिन सितारे ज़मीन पर ने सलार के हिंदी डब वर्ज़न को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 152 करोड़ की कमाई की थी. इसने कंगना रनौत की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 152 करोड़ का नेट बिज़नेस किया था. वहीं 21वें दिन 154.35 करोड़ की कमाई के साथ इसने अक्षय कुमार की केसरी (153 करोड़ नेट) और रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (153.30 करोड़ नेट) को पीछे छोड़ दिया है. ये भी पढ़ें:-'पार्लर जाओ फेशियल कराओ', जब लुक की वजह से झेला रिजेक्शन, अब 'पंचायत' के 'बिनोद' का छलका दर्द

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 21: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा दमदार परफॉर्म किया है. 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब तीन हफ्ते पूरे करने वाली है और ये अब भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज तीसरे गुरुवार यानी 21वें दिन कितनी कमाई की है?
‘सितारे जमीन पर’ ने 21वें दिन कितना किया है कलेक्शन?
‘सितारे जमीन पर’ ने वाकई आमिर खान के करियर के सितारे चमका दिए. ये स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा सुपरस्टार क साल 2017 में आई तारे जमीन पर की स्प्रिचुअल सीक्वल है. अपनी प्रीक्वल की तरह ही ‘सितारे जमीन पर’ ने दर्शकों के दिलों के गहराई तक छुआ और इसी के साथ इसने हर दिन करोड़ों में कलेक्शन किया. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई का ग्राफ नीचे भी आया बावजूद इसके इसने हर दिन करोड़ों में ही कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘सितारे जमीन पर’ का पहले हफ्ते का कारोबार 88.9 करोड़ रुपये रहा और दूसरे हफ्ते में इसने 46.5 करोड़ कमाए.
- वहीं 15वें दिन फिल्म ने 2.5 करोड़, 16वें दिन 4.75 करोड़, 17वें दिन 6.15 करोड़ और 18वें दिन 1.35 करोड़ कमाए.
- 19वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.95 करोड़ और 20वें दिन 1.17 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 21वें दिन 1.15 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ आमिर खान स्टारर फिल्म की 21 दिनों की कुल कमाई अब 154.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सितारे जमीन पर’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘सितारे जमीन पर’ की कमाई बेशक घट गई है लेकिन ये अब भी कई फिल्मों को धूल चटा रही है. रिलीज के 20वे दिन सितारे ज़मीन पर ने सलार के हिंदी डब वर्ज़न को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 152 करोड़ की कमाई की थी. इसने कंगना रनौत की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 152 करोड़ का नेट बिज़नेस किया था. वहीं 21वें दिन 154.35 करोड़ की कमाई के साथ इसने अक्षय कुमार की केसरी (153 करोड़ नेट) और रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (153.30 करोड़ नेट) को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:-'पार्लर जाओ फेशियल कराओ', जब लुक की वजह से झेला रिजेक्शन, अब 'पंचायत' के 'बिनोद' का छलका दर्द
What's Your Reaction?






