Sitaare Zameen Par Bo Day 23: सितारे जमीन पर की बढ़ी 177.78 परसेंट कमाई, आमिर खान की फिल्म का चौथे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाका
सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और अभी भी फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है. सितारे जमीन पर ने 12 जुलाई को धमाकेदार कमाई की है. फिल्म की कमाई में 177.78 परसेंट का इजाफा हुआ है. 22वें दिन फिल्म ने सिर्फ .9 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन 23वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा दिया. सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे शनिवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 157.75 करोड़ हो गया है. बता दें कि 12 जुलाई को 40.26 परसेंट ऑक्यूपेंसी रजिस्टर की. 11 जुलाई को मालिक, सुपरमैन और आंखों की गुस्ताखियां जैसे कई सारी फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन इनमें से किसी का भी असर सितारे जमीन पर नहीं पड़ा. फिल्म का ऐसा रहा टोटल कलेक्शन सितारे जमीन पर ने 10.7 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 20.2 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 27.25 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म ने 8.5 करोड़, पांचवें दिन 8.5 करोड़, 6वें दिन 7.25 करोड़, सातवें दिन 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म का पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 46.5 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे वीक में फिल्म ने 18.95 करोड़ कमाए. बता दें कि सितारे जमीन पर आमिर खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है. फिल्म ने 156.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. चौथे नंबर पर 3 ईडियट्स है. 3 ईडियट्स ने 202 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर धूम 3 है 271.07 करोड़ की कमाई के साथ. दूसरे नंबर पर पीके है. पीके ने 340.8 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं पहले नंबर पर दंगल है. दंगल ने 374.43 करोड़ का बिजनेस किया था. ये भी पढ़ें- ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता’…27 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाने पर ट्रोल हुए शरद केलकर,अब दिया मुंहतोड़ जबाव

सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और अभी भी फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है. सितारे जमीन पर ने 12 जुलाई को धमाकेदार कमाई की है. फिल्म की कमाई में 177.78 परसेंट का इजाफा हुआ है.
22वें दिन फिल्म ने सिर्फ .9 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन 23वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा दिया.
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे शनिवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 157.75 करोड़ हो गया है. बता दें कि 12 जुलाई को 40.26 परसेंट ऑक्यूपेंसी रजिस्टर की. 11 जुलाई को मालिक, सुपरमैन और आंखों की गुस्ताखियां जैसे कई सारी फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन इनमें से किसी का भी असर सितारे जमीन पर नहीं पड़ा.
फिल्म का ऐसा रहा टोटल कलेक्शन
सितारे जमीन पर ने 10.7 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 20.2 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 27.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
चौथे दिन फिल्म ने 8.5 करोड़, पांचवें दिन 8.5 करोड़, 6वें दिन 7.25 करोड़, सातवें दिन 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म का पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 46.5 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे वीक में फिल्म ने 18.95 करोड़ कमाए.
बता दें कि सितारे जमीन पर आमिर खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है. फिल्म ने 156.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. चौथे नंबर पर 3 ईडियट्स है. 3 ईडियट्स ने 202 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर धूम 3 है 271.07 करोड़ की कमाई के साथ. दूसरे नंबर पर पीके है. पीके ने 340.8 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं पहले नंबर पर दंगल है. दंगल ने 374.43 करोड़ का बिजनेस किया था.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता’…27 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाने पर ट्रोल हुए शरद केलकर,अब दिया मुंहतोड़ जबाव
What's Your Reaction?






