Saiyaara कैसे हुई Hit? Aneet Padda & Ahaan Panday's Debut, Javed Ali Opens Up On All

इस interview में famous singer जावेद अली ने अपने नए गाने जो Andaaz 2 फिल्म के हैं उसके बारे में बात करी, साथ ही साथ उन्होंने अपने career और journey के बारे में भी बताया.उन्होंने बताया कि पहले वो Andaaz 2 में एक ही गाना गाने वाले थे, लेकिन Director और Producer सुनील दर्शन के कहने पर उन्होंने इस फिल्म में 2 गाने गाए, इस Film के गानों का music, composer नदीम ने दिया है और lyrics समीर ने लिखे हैं.जावेद अली ने music industry में corporate pressure के बारे में भी बात करते हुए बताया कि कभी-कभी जो गाने उन्होंने नहीं सोचे होते कि वो hit होंगे, वो बहुत अच्छा perform कर देते हैं और जिन गानों से उनको बहुत expectations होती हैं, वो गाने कभी-कभी लोगों को पसंद नहीं आते.Saiyaara movie की success के बारे में भी जावेद ने बोला कि जो भी deserving होता है, audience उन्हें अपना प्यार जरूर देती है जो कि Saiyaara movie के कमाल के box office collection से देखने को मिला भी.Social media की importance के बारे में भी बात करते हुए जावेद ने बताया कि अगर कोई गाने की reels बनने लगें, इसका मतलब वो लोग उस गाने से connect कर रहे हैं और social media real talent को भी promote करने में बहुत बडा role play करता है.

Jul 31, 2025 - 16:30
 0
Saiyaara कैसे हुई Hit? Aneet Padda & Ahaan Panday's Debut, Javed Ali Opens Up On All

इस interview में famous singer जावेद अली ने अपने नए गाने जो Andaaz 2 फिल्म के हैं उसके बारे में बात करी, साथ ही साथ उन्होंने अपने career और journey के बारे में भी बताया.
उन्होंने बताया कि पहले वो Andaaz 2 में एक ही गाना गाने वाले थे, लेकिन Director और Producer सुनील दर्शन के कहने पर उन्होंने इस फिल्म में 2 गाने गाए, इस Film के गानों का music, composer नदीम ने दिया है और lyrics समीर ने लिखे हैं.
जावेद अली ने music industry में corporate pressure के बारे में भी बात करते हुए बताया कि कभी-कभी जो गाने उन्होंने नहीं सोचे होते कि वो hit होंगे, वो बहुत अच्छा perform कर देते हैं और जिन गानों से उनको बहुत expectations होती हैं, वो गाने कभी-कभी लोगों को पसंद नहीं आते.
Saiyaara movie की success के बारे में भी जावेद ने बोला कि जो भी deserving होता है, audience उन्हें अपना प्यार जरूर देती है जो कि Saiyaara movie के कमाल के box office collection से देखने को मिला भी.
Social media की importance के बारे में भी बात करते हुए जावेद ने बताया कि अगर कोई गाने की reels बनने लगें, इसका मतलब वो लोग उस गाने से connect कर रहे हैं और social media real talent को भी promote करने में बहुत बडा role play करता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow