सोनाक्षी सिन्हा के दूसरे धर्म में शादी से फैमिली में हुई टेंशन? कजिन पूजा ने किया रिएक्ट

एक्टर पूजा रूपारेल को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की छोटी बहन के रोल के लिए जाना जाता है. वो सोनाक्षी सिन्हा की कजिन हैं. उन्होंने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के दूसरे धर्म में शादी को लेकर फैमिली में टेंशन की अफवाहों पर रिएक्ट किया उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.  बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी की है. सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी को लेकर घर में टेंशन? उन्होंने हिंदी रश से बातचीत में कहा, 'जब लोग फेमस होते हैं तो विवाद होते हैं. सोनाक्षी सिन्हा की वेडिंग के लिए हर कोई सपोर्टिव था. दोनों साइड वहां मौजूद थे. मुझे पता है कि शत्रुघ्न अंकल कभी भी सोनाक्षी के डिसिजन के खिलाफ नहीं जाएंगे. वो उनकी आंख का तारा है. वो अपने बेटों को डांट सकते हैं लेकिन सोनाक्षी कभी नहीं. वो सभी के साथ स्ट्रिक्ट हैं, लेकिन सोनाक्षी के साथ नहीं.'           View this post on Instagram                       A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) आगे पूजा ने कहा, 'लोगों को उनकी जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. अगर थप्पड़, और बहस जैसा कुछ होता तो मैं समझती लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. ऐसा नहीं था कि सोनाक्षी ने अचानक से जहीर से शादी का डिसिजन ले लिया था. वो कई सालों से साथ थे और ये सोचा समझा डिसिजन था.' सोनाक्षी और उनके भाई लव और कुश के बीच के मनमुटाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये पर्सनल मामला है. लेकिन फिर भी फैमिली साथ है और सपोर्टिव है. पूजा ने बताया कि आंटी पूनम सिन्हा के साथ उनका बहुत अच्छा बॉन्ड है. उन्होंने कहा, 'मेरी आंटी पूनम सिन्हा, मुझे बहुत प्यार करती हैं. एक बार मैंने दिवाली फनफेयर में डांस किया था. तब मेरी मां ने वो रिकॉर्ड किआ था. तो राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन ने मेरी आंटी के घर में वो क्लिप देखी थी औऱ कहा था कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं. उन्हें एक यंग एक्ट्रेस चाहिए.' 

Oct 24, 2025 - 13:30
 0
सोनाक्षी सिन्हा के दूसरे धर्म में शादी से फैमिली में हुई टेंशन? कजिन पूजा ने किया रिएक्ट

एक्टर पूजा रूपारेल को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की छोटी बहन के रोल के लिए जाना जाता है. वो सोनाक्षी सिन्हा की कजिन हैं. उन्होंने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के दूसरे धर्म में शादी को लेकर फैमिली में टेंशन की अफवाहों पर रिएक्ट किया उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. 

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी की है.

सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी को लेकर घर में टेंशन?

उन्होंने हिंदी रश से बातचीत में कहा, 'जब लोग फेमस होते हैं तो विवाद होते हैं. सोनाक्षी सिन्हा की वेडिंग के लिए हर कोई सपोर्टिव था. दोनों साइड वहां मौजूद थे. मुझे पता है कि शत्रुघ्न अंकल कभी भी सोनाक्षी के डिसिजन के खिलाफ नहीं जाएंगे. वो उनकी आंख का तारा है. वो अपने बेटों को डांट सकते हैं लेकिन सोनाक्षी कभी नहीं. वो सभी के साथ स्ट्रिक्ट हैं, लेकिन सोनाक्षी के साथ नहीं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

आगे पूजा ने कहा, 'लोगों को उनकी जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. अगर थप्पड़, और बहस जैसा कुछ होता तो मैं समझती लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. ऐसा नहीं था कि सोनाक्षी ने अचानक से जहीर से शादी का डिसिजन ले लिया था. वो कई सालों से साथ थे और ये सोचा समझा डिसिजन था.'

सोनाक्षी और उनके भाई लव और कुश के बीच के मनमुटाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये पर्सनल मामला है. लेकिन फिर भी फैमिली साथ है और सपोर्टिव है.

पूजा ने बताया कि आंटी पूनम सिन्हा के साथ उनका बहुत अच्छा बॉन्ड है. उन्होंने कहा, 'मेरी आंटी पूनम सिन्हा, मुझे बहुत प्यार करती हैं. एक बार मैंने दिवाली फनफेयर में डांस किया था. तब मेरी मां ने वो रिकॉर्ड किआ था. तो राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन ने मेरी आंटी के घर में वो क्लिप देखी थी औऱ कहा था कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं. उन्हें एक यंग एक्ट्रेस चाहिए.' 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow