Ramayana में हनुमान के रोल को लेकर घबराए हुए हैं सनी देओल, कहा- 'सुपरनैचुरल चीजों को पर्दे पर लाएंगे'
नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' में एक से बढ़कर एक स्टार दिखाई देने वाले हैं. इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का भी है. फिल्म में एक्टर भगवान हनुमान के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में सनी ने 'रामायण' में अपने रोल को लेकर बात की है. उन्होंने दावा किया है कि 'रामायण' किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होने वाली है. जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि वो बहुत जल्द 'रामायण' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा- 'ये दिलचस्प होगा, मज़ेदार होगा. ये शानदार होगा, खूबसूरत होगा.' सनी ने आगे बताया कि वो अपने रोल को लेकर थोड़ा घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा- 'देखिए, घबराहट या डर, ये बात तो है ही. लेकिन यही इसकी खूबसूरती है.' View this post on Instagram A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra) 'सुपरनेचुरल चीजों और प्रभावों को पर्दे पर लाने जा...'सनी देओल ने आगे कहा- 'आपको अपने अंदर ये सोचना होगा कि आप इस चुनौती को कैसे स्वीकार करेंगे और उस पर कैसे खरा उतरेंगे और आपको ये करने का मौका मिल रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि प्रोड्यूसर नमित, इसमें बहुत अच्छा काम कर रहे है. सनी देओल ने दावा किया कि 'रामायण' किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होगी. उन्होंने कहा क्योंकि वो उन सुपरनेचुरल चीजों और प्रभावों को पर्दे पर लाने जा रहे हैं, जिनके बारे में मुझे उम्मीद है कि वो हॉलीवुड से कुछ कम नहीं हैं. एक्टर कहते हैं- 'मेरा मतलब है, ये (रामायण) कितनी बार बनाई जा चुकी है और कितनी रामलीलाएं होती हैं? जब बात बड़े पर्दे की आती है, तो इसमें शामिल सभी कलाकार जिस तरह से एक्टिंग कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि हर चीज के साथ न्याय होगा और लोग संतुष्ट महसूस करेंगे और पूरी फिल्म को एंजॉय करेंगे.' रणबीर कपूर की तारीफ में बोले सनी देओलसनी देओल ने 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा ये फिल्म बहुत शानदार होने वाली है क्योंकि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और हमेशा कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में लेते हैं और उसे पूरी तरह से जीते हैं. सनी देओल का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर सनी देओल आखिरी बार फिल्म जाट में नजर आए थे. अब वो फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिखेंगे जो कि 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा सनी देओल के पास फिल्म 'लाहौर 1947' भी है. फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएगी.

नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' में एक से बढ़कर एक स्टार दिखाई देने वाले हैं. इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का भी है. फिल्म में एक्टर भगवान हनुमान के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में सनी ने 'रामायण' में अपने रोल को लेकर बात की है. उन्होंने दावा किया है कि 'रामायण' किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होने वाली है.
जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि वो बहुत जल्द 'रामायण' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा- 'ये दिलचस्प होगा, मज़ेदार होगा. ये शानदार होगा, खूबसूरत होगा.' सनी ने आगे बताया कि वो अपने रोल को लेकर थोड़ा घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा- 'देखिए, घबराहट या डर, ये बात तो है ही. लेकिन यही इसकी खूबसूरती है.'
View this post on Instagram
'सुपरनेचुरल चीजों और प्रभावों को पर्दे पर लाने जा...'
सनी देओल ने आगे कहा- 'आपको अपने अंदर ये सोचना होगा कि आप इस चुनौती को कैसे स्वीकार करेंगे और उस पर कैसे खरा उतरेंगे और आपको ये करने का मौका मिल रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि प्रोड्यूसर नमित, इसमें बहुत अच्छा काम कर रहे है. सनी देओल ने दावा किया कि 'रामायण' किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होगी. उन्होंने कहा क्योंकि वो उन सुपरनेचुरल चीजों और प्रभावों को पर्दे पर लाने जा रहे हैं, जिनके बारे में मुझे उम्मीद है कि वो हॉलीवुड से कुछ कम नहीं हैं.
एक्टर कहते हैं- 'मेरा मतलब है, ये (रामायण) कितनी बार बनाई जा चुकी है और कितनी रामलीलाएं होती हैं? जब बात बड़े पर्दे की आती है, तो इसमें शामिल सभी कलाकार जिस तरह से एक्टिंग कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि हर चीज के साथ न्याय होगा और लोग संतुष्ट महसूस करेंगे और पूरी फिल्म को एंजॉय करेंगे.'
रणबीर कपूर की तारीफ में बोले सनी देओल
सनी देओल ने 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा ये फिल्म बहुत शानदार होने वाली है क्योंकि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और हमेशा कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में लेते हैं और उसे पूरी तरह से जीते हैं.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सनी देओल आखिरी बार फिल्म जाट में नजर आए थे. अब वो फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिखेंगे जो कि 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा सनी देओल के पास फिल्म 'लाहौर 1947' भी है. फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएगी.
What's Your Reaction?






