Mahavatar Narsimha BO Collection: वीकडे में भी कम नहीं हो रहा है 'महावतार नरसिम्हा' का क्रेज, 'सैयारा' को दे रही है टक्कर
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनीं माइथोलॉजिकल एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म वीकेंड हो या वीकडे हर दिन शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि लोग कई बार इसे देखने के लिए जा रहे हैं. जहां बॉलीवुड में एक तरफ सैयारा छाई हुई है उसी बीच महावतार नरसिम्हा ने भी अपनी जगह बना ली है. फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ये फिल्म अब 30 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है. महावतार नरसिम्हा को साउथ की भाषाओं से ज्यादा हिंदी में लोग ज्यादा देख रहे हैं. इस एनिमेटिड फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है. खास बात ये है कि इसका वर्ड ऑफ माउथ बहुत ज्यादा है इसी वजह से हर रोज इसकी कमाई बढ़ती जा रही है. वीकडे का भी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. पांचवें दिन किया इतना कलेक्शनमहावतार नरसिम्हा के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो सोमवार से ज्यादा है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 29.35 करोड़ हो गया है. जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. महावतार नरसिम्हा कई भाषाओं में रिलीज हुई है. इसमें तेलुगू, कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाएं शामिल हैं. ये फिल्म 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज हुई है. इस फिल्म का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. वीकेंड पर ये फिल्म और शानदार कमाई करने वाली है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग अपनी फैमिली के साथ जा रहे हैं. ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से सुनील शेट्टी क्यों हैं इमोशनली अटैच? एक्टर ने बताई वजह, बोले-'वह जिस तरह के हैं...'

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनीं माइथोलॉजिकल एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म वीकेंड हो या वीकडे हर दिन शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि लोग कई बार इसे देखने के लिए जा रहे हैं. जहां बॉलीवुड में एक तरफ सैयारा छाई हुई है उसी बीच महावतार नरसिम्हा ने भी अपनी जगह बना ली है. फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ये फिल्म अब 30 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है.
महावतार नरसिम्हा को साउथ की भाषाओं से ज्यादा हिंदी में लोग ज्यादा देख रहे हैं. इस एनिमेटिड फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है. खास बात ये है कि इसका वर्ड ऑफ माउथ बहुत ज्यादा है इसी वजह से हर रोज इसकी कमाई बढ़ती जा रही है. वीकडे का भी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
पांचवें दिन किया इतना कलेक्शन
महावतार नरसिम्हा के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो सोमवार से ज्यादा है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 29.35 करोड़ हो गया है. जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.
महावतार नरसिम्हा कई भाषाओं में रिलीज हुई है. इसमें तेलुगू, कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाएं शामिल हैं. ये फिल्म 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज हुई है. इस फिल्म का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. वीकेंड पर ये फिल्म और शानदार कमाई करने वाली है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग अपनी फैमिली के साथ जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से सुनील शेट्टी क्यों हैं इमोशनली अटैच? एक्टर ने बताई वजह, बोले-'वह जिस तरह के हैं...'
What's Your Reaction?






