Ramayana First Look: रामायण की पहली झलक आई सामने, राम और रावण की हुई लड़ाई, धनुष लिए पेड़ों पर चढ़े रणबीर कपूर

Ramayana First Look: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का पहला लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. फर्स्ट लुक पोस्टर में रणबीर कपूर को राम अवतार में देखा जा सकता है. वो धनुष लिए योद्धा के रूप में दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में सूरज और बादल देखे जा सकते हैं.  रामायण का टीजर कैसा है? फर्स्ट लुक टीजर वीडियो में रणबीर कपूर और यश का लुक देखने को मिला है. फर्स्ट लुक वीडियो में राम और रावण की लड़ाई को दिखाया गया है. रणबीर को जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर रणबीर और यश को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. रावण के रोल में यश को देख फैंस गदगद हो गए हैं. मालूम हो कि रणबीर कपूर फिल्म में राम के रोल में हैं. वहीं सई पल्लवी फिल्म में मां सीता के रोल में हैं. 2026 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा. वहीं दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा. रामायण की स्टार कास्ट बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा सनी देओल, यश, रवि दुबे जैसे स्टार्स हैं. सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं. नहीं यश रावण के रोल में हैं. रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रोल में हैं. काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं. लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं. Witness the IMMORTAL story of Rama vs. Ravana ????Ramayana.Our Truth. Our History. Filmed for IMAX.From INDIA for a BETTER World.#Ramayana #RamayanaByNamitMalhotra@malhotra_namit @niteshtiwari22 @TheNameIsYash #RanbirKapoor @Sai_Pallavi92 @iamsunnydeol @_ravidubey… pic.twitter.com/4oeEcIALCK — Yash (@TheNameIsYash) July 3, 2025 Ten years of Aspiration. Relentless Conviction to bring the Greatest Epic of all time to the World. An outcome through a collaboration of some of the world’s best to ensure that Ramayana is presented with the greatest amount of Reverence and Respect. Welcome to the Beginning.… — Yash (@TheNameIsYash) July 3, 2025 Those eyes ????????????????????????#Ramayana #Yash #YashBOSS @TheNameIsYash pic.twitter.com/phSrvo6Qy8 — Yash Trends ™ (@YashTrends) July 3, 2025 THE QUALITY ????????????Unbelievable #Ramayana #YashBOSS#Yash pic.twitter.com/IUFuC2p9yp — Adheera (@adheeraeditz) July 3, 2025 Let's gooo#Ramayana pic.twitter.com/5jS6M6bq6I — Firoj (@FirojAhmed63226) July 3, 2025 #Ramayana Glimpse out now ????@TheNameIsYash #Yash #YashBOSS https://t.co/cFQaZHZgTB — Yash Trends ™ (@YashTrends) July 3, 2025 रामायण का फर्स्ट ऑफिशियल पोस्टर यश ने कही ये बात यश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दस साल की आकांक्षा. दुनिया के सामने अब तक के सबसे महान महाकाव्य को लाने का दृढ़ संकल्प. दुनिया के कुछ अच्छे लोगों की मदद से रामायण को सबसे ज़्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जा रहा है.' इस फिल्म के लिए हर किसी एक्टर ने बहुत मेहनत की है. रणबीर कपूर ने तो नॉनवेज खाना तक छोड़ दिया था. सई पल्लवी और रणबीर की फिल्म शूट करते हुए कुछ झलकियां भी लीक हुई थीं. वहीं फिल्म में रावण के कैरेक्टर को लेकर यश ने रिएक्ट किया था. यश ने कहा था, 'रावण का कैरेक्टर बहुत फेसिनेटिंग है. मैंने इसे किसी और कारण से नहीं किया है. अगर मुझसे पूछा जाए कि रामायण में मैं कोई और रोल करूंगा तो शायद नहीं. मेरे लिए रावण ही बहुत एक्साइटेड कैरेक्टर है.' इतना है रामायण का बजट फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. वहीं नमित मल्होत्रा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. खबरें हैं कि फिल्म को 500-600 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. इस फिल्म के एक सेट की कीमत 11 करोड़ बताई जा रही है. कुछ समय पहले ही फिल्म का शूट रैपअप हुआ है. रणबीर और रवि दोनों काफी इमोशनल हो गए थे. ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला की मौत पर Ronit Roy ने किया रिएक्ट, बोले- 10-12 कॉन्सपिरेसी थ्योरी चल रही हैं

Jul 3, 2025 - 13:30
 0
Ramayana First Look: रामायण की पहली झलक आई सामने, राम और रावण की हुई लड़ाई, धनुष लिए पेड़ों पर चढ़े रणबीर कपूर

Ramayana First Look: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का पहला लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. फर्स्ट लुक पोस्टर में रणबीर कपूर को राम अवतार में देखा जा सकता है. वो धनुष लिए योद्धा के रूप में दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में सूरज और बादल देखे जा सकते हैं. 

रामायण का टीजर कैसा है?

फर्स्ट लुक टीजर वीडियो में रणबीर कपूर और यश का लुक देखने को मिला है. फर्स्ट लुक वीडियो में राम और रावण की लड़ाई को दिखाया गया है. रणबीर को जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर रणबीर और यश को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. रावण के रोल में यश को देख फैंस गदगद हो गए हैं.


मालूम हो कि रणबीर कपूर फिल्म में राम के रोल में हैं. वहीं सई पल्लवी फिल्म में मां सीता के रोल में हैं. 2026 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा. वहीं दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा.

रामायण की स्टार कास्ट

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा सनी देओल, यश, रवि दुबे जैसे स्टार्स हैं. सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं. नहीं यश रावण के रोल में हैं. रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रोल में हैं. काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं. लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं.

रामायण का फर्स्ट ऑफिशियल पोस्टर


यश ने कही ये बात

यश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दस साल की आकांक्षा. दुनिया के सामने अब तक के सबसे महान महाकाव्य को लाने का दृढ़ संकल्प. दुनिया के कुछ अच्छे लोगों की मदद से रामायण को सबसे ज़्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जा रहा है.'

इस फिल्म के लिए हर किसी एक्टर ने बहुत मेहनत की है. रणबीर कपूर ने तो नॉनवेज खाना तक छोड़ दिया था. सई पल्लवी और रणबीर की फिल्म शूट करते हुए कुछ झलकियां भी लीक हुई थीं.

वहीं फिल्म में रावण के कैरेक्टर को लेकर यश ने रिएक्ट किया था. यश ने कहा था, 'रावण का कैरेक्टर बहुत फेसिनेटिंग है. मैंने इसे किसी और कारण से नहीं किया है. अगर मुझसे पूछा जाए कि रामायण में मैं कोई और रोल करूंगा तो शायद नहीं. मेरे लिए रावण ही बहुत एक्साइटेड कैरेक्टर है.'

इतना है रामायण का बजट

फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. वहीं नमित मल्होत्रा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. खबरें हैं कि फिल्म को 500-600 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. इस फिल्म के एक सेट की कीमत 11 करोड़ बताई जा रही है. कुछ समय पहले ही फिल्म का शूट रैपअप हुआ है. रणबीर और रवि दोनों काफी इमोशनल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला की मौत पर Ronit Roy ने किया रिएक्ट, बोले- 10-12 कॉन्सपिरेसी थ्योरी चल रही हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow