Brad Pitt ने F1 में सैफ अली खान की नकल की है? जानें क्या-क्या कह रहे नेटिजंस

Brad Pitt F1 Released: हॉलीवुड एक्ट्रर ब्रैड पिट की नई फिल्म एफ  इन दिनों दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. शानदार प्रेस टूर, दमदार एक्टिंग और रेसिंग की अनदेखी दुनिया - सबकुछ इस फिल्म को स्पेशल बना रहा है. फिल्म में ब्रैड एक रिटायर्ड रेसर 'सनी हेज' का रोल निभा रहे हैं, जो फिर से ट्रैक पर लौटता है. भारत में सोशल मीडिया पर अब ये चर्चा चल पड़ी है कि हमें F1 जैसा कंटेंट तो पहले ही मिल चुका है , और वो भी 2007 में ही. सैफ अली खान की फिल्म ता रा रम पम को भले ही F1 से हल्का-फुल्का माना जाए, लेकिन इसकी कहानी और इमोशन्स इंडियन ऑडियंस के दिल को पहले ही छू चुके हैं. कहानी है सेम जहां F1 की कहानी सनी नाम के ड्राइवर की है जो वापसी करता है एक स्ट्रगलिंग टीम के साथ, वहीं ता रा रम पम में  रजवीर यानी सैफ अली खान का करियर एक एक्सीडेंट के बाद खत्म हो जाता है. लेकिन उस हादसे के बाद उसका परिवार साथ देता है और वो फिर से रेसिंग में वापसी करता है.            View this post on Instagram                       A post shared by Brad Pitt (@bradpittofflcial) ब्रैड या सैफ, कौन है असली रेसिंग स्टार?सैफ अली खान का चार्म और रेसिंग सीन उस वक्त के लिए शानदार थे. ता रा रम पम भले ही बच्चों और परिवार के लिए बनी फिल्म थी, लेकिन उसके इमोशनल मोमेंट्स आज भी लोगों को याद हैं. वहीं F1 ज्यादा ग्रिट और टेक्निकल रेसिंग दुनिया को दिखाता है.  सोशल मीडिया पर छिड़ी तुलना की जंगट्विटर और इंस्टाग्राम पर अब फैंस कह रहे हैं कि हमारा राजवीर पहले आ चुका था,  कुछ लोग तो इसे बॉलीवुड डिड इट फर्स्ट मोमेंट भी कह रहे हैं. भले ही दोनों फिल्मों का टोन अलग हो, लेकिन रेसिंग और रिडेम्पशन का एंगल जरूर जोड़ता है. F1 और ता रा रम पम दोनों ही अपने-अपने समय की खास फिल्में हैं. एक इंटरनैशनल फ्लेवर लेकर आई है, तो दूसरी ने इंडियन दिल जीत लिए थे. बस फर्क इतना है कि हमने ट्रैक पर दौड़ना पहले सीख लिया था. फिल्म ता रा रम पम ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी, वहीं भारत में इसने कुल 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Jul 3, 2025 - 23:30
 0
Brad Pitt ने F1 में सैफ अली खान की नकल की है? जानें क्या-क्या कह रहे नेटिजंस

Brad Pitt F1 Released: हॉलीवुड एक्ट्रर ब्रैड पिट की नई फिल्म एफ  इन दिनों दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. शानदार प्रेस टूर, दमदार एक्टिंग और रेसिंग की अनदेखी दुनिया - सबकुछ इस फिल्म को स्पेशल बना रहा है. फिल्म में ब्रैड एक रिटायर्ड रेसर 'सनी हेज' का रोल निभा रहे हैं, जो फिर से ट्रैक पर लौटता है.

भारत में सोशल मीडिया पर अब ये चर्चा चल पड़ी है कि हमें F1 जैसा कंटेंट तो पहले ही मिल चुका है , और वो भी 2007 में ही. सैफ अली खान की फिल्म ता रा रम पम को भले ही F1 से हल्का-फुल्का माना जाए, लेकिन इसकी कहानी और इमोशन्स इंडियन ऑडियंस के दिल को पहले ही छू चुके हैं.

कहानी है सेम

जहां F1 की कहानी सनी नाम के ड्राइवर की है जो वापसी करता है एक स्ट्रगलिंग टीम के साथ, वहीं ता रा रम पम में  रजवीर यानी सैफ अली खान का करियर एक एक्सीडेंट के बाद खत्म हो जाता है. लेकिन उस हादसे के बाद उसका परिवार साथ देता है और वो फिर से रेसिंग में वापसी करता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brad Pitt (@bradpittofflcial)

ब्रैड या सैफ, कौन है असली रेसिंग स्टार?
सैफ अली खान का चार्म और रेसिंग सीन उस वक्त के लिए शानदार थे. ता रा रम पम भले ही बच्चों और परिवार के लिए बनी फिल्म थी, लेकिन उसके इमोशनल मोमेंट्स आज भी लोगों को याद हैं. वहीं F1 ज्यादा ग्रिट और टेक्निकल रेसिंग दुनिया को दिखाता है. 


सोशल मीडिया पर छिड़ी तुलना की जंग
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अब फैंस कह रहे हैं कि हमारा राजवीर पहले आ चुका था,  कुछ लोग तो इसे बॉलीवुड डिड इट फर्स्ट मोमेंट भी कह रहे हैं. भले ही दोनों फिल्मों का टोन अलग हो, लेकिन रेसिंग और रिडेम्पशन का एंगल जरूर जोड़ता है.

F1 और ता रा रम पम दोनों ही अपने-अपने समय की खास फिल्में हैं. एक इंटरनैशनल फ्लेवर लेकर आई है, तो दूसरी ने इंडियन दिल जीत लिए थे. बस फर्क इतना है कि हमने ट्रैक पर दौड़ना पहले सीख लिया था.

फिल्म ता रा रम पम ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी, वहीं भारत में इसने कुल 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow