Ramayana: कौन हैं रणबीर कपूर की 'रामायण' को प्रोड्यूस करने वाले नमित मल्होत्रा, गैराज से शुरू की थी कंपनी

Who Is Namit Malhotra: रणबीर कपूर और यश की रामायण की पहली झलक आज फैंस को देखने को मिल गई है. फिल्म की पहली झलक देखते ही लोग इसके दीवाने हो गए हैं. रणबीर कपूर को राम के किरदार में देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. रामायण को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 835 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो रही है. इस फिल्म को इतना ग्रैंड बनाने के पीछे इसके एक्टर्स नहीं बल्कि प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का हाथ है. नमित फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन उन्हें ऑडियंस नहीं जानती है. कौन हैं नमित मल्होत्रानमित फिल्म प्रोड्यूसर नरेश मल्होत्रा के बेटे और सिनेमैटोग्राफर एमएन मल्होत्रा के पोते हैं. कंप्यूटर ग्राफिक्स में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नमित ने अपन पहली कंपनी खोली. जिसका नाम वीडियो वर्कशॉप है. उनकी इस कंपनी में कॉलेज के तीन टीचर्स को-फाउंडर थे और एडिटिंग स्टूडियो उनके पिता के गैराज में बना था. वीडियो वर्कशॉप ने बूगी वूगी और गाथा जैसे शो पर काम किया और चैनल वी के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटी भी की. 1997 में नमित ने अपनी कंपनी वीडियो वर्कशॉप को पिता के फिल्म प्रोडक्शन और किराये के बिजनेस के साथ मिलाकर प्राइम फोकस बनाया. शुरुआत में, कंपनी ने टीवी शो और फिल्मों के लिए टैक्नोलॉजिकल  क्रिएटिव सर्विस दी, उसके बाद द हरिकेन हाइस्ट और ब्रह्मास्त्र पार्ट वन के साथ फिल्म प्रोडक्शन में उतरी. 2015 में रामायण पर काम शुरू कियानमित ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रामायण को अडेप्ट करने के आइडिया पर 2015 में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा था- 'मैं न केवल भारत को प्राउड कराना चाहता हूं, बल्कि इंडियन स्टोरी कहने की कला के बारे में दुनिया को एक्साइटेड करना चाहता हूं और वास्तव में ग्लोबल सिनेमा का जश्न मनाना चाहता हूं. ऐसा नहीं है कि हमें हॉलीवुड फिल्में पसंद नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि हम ओपेनहाइमर या फ़ॉरेस्ट गंप या इनमें से कोई भी, आप जानते हैं, लैंडमार्क फिल्में नहीं देखते हैं. उनकी कहानियां यूनिवर्सल हैं. मेरा मानना ​​है कि यह भी यूनिवर्सल है. ये वो अवसर है जिसके बारे में मेरा मानना ​​है कि मैं अपने जीवन में पाने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पूरा कर पाऊंगा.' रामायण की बात करें तो इसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 में दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म में रणबीर कपूर और यश के साथ सई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: Metro In Dino Box Office Prediction: पहले दिन कितनी कमाई कर लेगी अनुराग बसु की फिल्म? जान लीजिए कैसा होगा हाल

Jul 3, 2025 - 19:30
 0
Ramayana: कौन हैं रणबीर कपूर की 'रामायण' को प्रोड्यूस करने वाले नमित मल्होत्रा, गैराज से शुरू की थी कंपनी

Who Is Namit Malhotra: रणबीर कपूर और यश की रामायण की पहली झलक आज फैंस को देखने को मिल गई है. फिल्म की पहली झलक देखते ही लोग इसके दीवाने हो गए हैं. रणबीर कपूर को राम के किरदार में देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. रामायण को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 835 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो रही है. इस फिल्म को इतना ग्रैंड बनाने के पीछे इसके एक्टर्स नहीं बल्कि प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का हाथ है. नमित फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन उन्हें ऑडियंस नहीं जानती है.

कौन हैं नमित मल्होत्रा
नमित फिल्म प्रोड्यूसर नरेश मल्होत्रा के बेटे और सिनेमैटोग्राफर एमएन मल्होत्रा के पोते हैं. कंप्यूटर ग्राफिक्स में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नमित ने अपन पहली कंपनी खोली. जिसका नाम वीडियो वर्कशॉप है. उनकी इस कंपनी में कॉलेज के तीन टीचर्स को-फाउंडर थे और एडिटिंग स्टूडियो उनके पिता के गैराज में बना था. वीडियो वर्कशॉप ने बूगी वूगी और गाथा जैसे शो पर काम किया और चैनल वी के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटी भी की.

1997 में नमित ने अपनी कंपनी वीडियो वर्कशॉप को पिता के फिल्म प्रोडक्शन और किराये के बिजनेस के साथ मिलाकर प्राइम फोकस बनाया. शुरुआत में, कंपनी ने टीवी शो और फिल्मों के लिए टैक्नोलॉजिकल  क्रिएटिव सर्विस दी, उसके बाद द हरिकेन हाइस्ट और ब्रह्मास्त्र पार्ट वन के साथ फिल्म प्रोडक्शन में उतरी.

2015 में रामायण पर काम शुरू किया
नमित ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रामायण को अडेप्ट करने के आइडिया पर 2015 में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा था- 'मैं न केवल भारत को प्राउड कराना चाहता हूं, बल्कि इंडियन स्टोरी कहने की कला के बारे में दुनिया को एक्साइटेड करना चाहता हूं और वास्तव में ग्लोबल सिनेमा का जश्न मनाना चाहता हूं. ऐसा नहीं है कि हमें हॉलीवुड फिल्में पसंद नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि हम ओपेनहाइमर या फ़ॉरेस्ट गंप या इनमें से कोई भी, आप जानते हैं, लैंडमार्क फिल्में नहीं देखते हैं. उनकी कहानियां यूनिवर्सल हैं. मेरा मानना ​​है कि यह भी यूनिवर्सल है. ये वो अवसर है जिसके बारे में मेरा मानना ​​है कि मैं अपने जीवन में पाने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पूरा कर पाऊंगा.'

रामायण की बात करें तो इसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 में दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म में रणबीर कपूर और यश के साथ सई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Metro In Dino Box Office Prediction: पहले दिन कितनी कमाई कर लेगी अनुराग बसु की फिल्म? जान लीजिए कैसा होगा हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow