Pati Patni Aur Panga: रुबीना दिलैक पर भड़के मुनव्वर फारूकी? मॉडर्न भौजी का बन गया मुंह!

पति-पत्नी और पंगा का काफी बज़ बना हुआ है. 2 अगस्त से इस शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे होगा. इसी बीच अब मेकर्स शो का नया-नया प्रोमो शेयर कर रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ सबसे ज्यादा खींचा है. क्योंकि इस प्रोमो में मुनव्वर फारूकी ने रुबीना दिलैक को कुछ ऐसा कहा कि उनका मुंह बन गया.दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में अभिनव शुक्ला से सोनाली बेंद्रे पूछती हुईं नजर आईं कि, 'अभिवन आपके पास कितने ऑप्शन थे?  शादी से पहले?'. एक्टर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि क्या बताऊं. रुबीना ने दिया अभिनव का जवाब तभी रुबीना ने कहा कि इनके जो फ्रेंड्स थे वो सारी फीमेल थीं. मुनव्वर फारूकी ने रुबीना की बातों को सुनकर कहा कि सवाल सवाल इससे पूछ रहे हैं और जवाब ये मैडम दे रही हैं. अभिनव ने कहा, 'मैं नेचुरली गुड था'.अभिनव बोल ही रहे होते हैं तभी रुबीना ओवरलैप करती हैं, 'मैं वाइल्ड थी'. रुबीना का बना मुंह इस पर चिल्लाते हुए मुनव्वर फारूकी ने कहा- अरे उसे बोलने दो. इस पर रुबीना का मुंह बन गया. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर बोलने नहीं देना है तो कहीं बैठा दो मुझे.इस पर मुनव्वर ने जोर देते हुए कहा,'चुप रहने का अपोजिट बैठना नहीं होता है. इंसान खड़े रहकर भी चुप रह सकता है'. ये सेलेब्स आएंगे नजर मुनव्वर की ये बात सुन एक्ट्रेस का मुंह बन जाता है. बता दें शो में रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला के अलावा हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, अविका गौर- मिलिंद चंदवानी भी नजर आ रहे हैं. मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्र इस शो को होस्ट कर रहे हैं. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटीशन में अपने 'पहले प्यार' से मिलेगी 'अनुपमा', राही शुरू करेगी नया तमाशा!

Jul 25, 2025 - 13:30
 0
Pati Patni Aur Panga: रुबीना दिलैक पर भड़के मुनव्वर फारूकी? मॉडर्न भौजी का बन गया मुंह!

पति-पत्नी और पंगा का काफी बज़ बना हुआ है. 2 अगस्त से इस शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे होगा. इसी बीच अब मेकर्स शो का नया-नया प्रोमो शेयर कर रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ सबसे ज्यादा खींचा है.

क्योंकि इस प्रोमो में मुनव्वर फारूकी ने रुबीना दिलैक को कुछ ऐसा कहा कि उनका मुंह बन गया.दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में अभिनव शुक्ला से सोनाली बेंद्रे पूछती हुईं नजर आईं कि, 'अभिवन आपके पास कितने ऑप्शन थे?  शादी से पहले?'. एक्टर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि क्या बताऊं.

रुबीना ने दिया अभिनव का जवाब

तभी रुबीना ने कहा कि इनके जो फ्रेंड्स थे वो सारी फीमेल थीं. मुनव्वर फारूकी ने रुबीना की बातों को सुनकर कहा कि सवाल सवाल इससे पूछ रहे हैं और जवाब ये मैडम दे रही हैं. अभिनव ने कहा, 'मैं नेचुरली गुड था'.अभिनव बोल ही रहे होते हैं तभी रुबीना ओवरलैप करती हैं, 'मैं वाइल्ड थी'.

रुबीना का बना मुंह

इस पर चिल्लाते हुए मुनव्वर फारूकी ने कहा- अरे उसे बोलने दो. इस पर रुबीना का मुंह बन गया. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर बोलने नहीं देना है तो कहीं बैठा दो मुझे.इस पर मुनव्वर ने जोर देते हुए कहा,'चुप रहने का अपोजिट बैठना नहीं होता है. इंसान खड़े रहकर भी चुप रह सकता है'.

ये सेलेब्स आएंगे नजर

मुनव्वर की ये बात सुन एक्ट्रेस का मुंह बन जाता है. बता दें शो में रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला के अलावा हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, अविका गौर- मिलिंद चंदवानी भी नजर आ रहे हैं. मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्र इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटीशन में अपने 'पहले प्यार' से मिलेगी 'अनुपमा', राही शुरू करेगी नया तमाशा!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow