Pati Patni Aur Panga के लिए हिना खान ने की जल्दबाजी में शादी? खुद राज से उठाया पर्दा
हिना खान ने कुछ महीनों पहले ही रॉकी जायसवाल संग शादी की थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कपल ने इस बारे में फैंस को जानकारी दी. जब शादी की तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया. उसके बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी. पहले तो कहा गया कि हिना और रॉकी ने 'पति, पत्नी और पंगा' शो के लिए शादी किया है. उसके बाद दावा किया गया कि हिना खान प्रेग्नेंट हैं, इसकी वजह से कपल ने जल्दबाजी में शादी कर ली. अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. कैंसर की वजह से नहीं हो पाई शादी साथ ही हिना ने कहा कि लोग क्या बोलते हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लाइव हिंदुस्तान के अनुसार हिना ने कहा कि उन्होंने शो के लिए रॉकी संग शादी नहीं की है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो तो पिछले साल ही रॉकी संग शादी करने वाली थीं, लेकिन कैंसर की वजह से संभव नहीं हो पाया. अचानक लिया शादी का फैसला View this post on Instagram A post shared by @rockyjaiswalteam हिना ने कहा कि जब उन्हें शो ऑफर हुआ तो उन्होंने मेकर्स से कहा कि उनकी शादी नहीं हुई है और आपके शो का नाम है पति, पत्नी और पंगा. ऐसे में मेकर्स ने कहा कि अगर आप शो में सगाई कर लेते हैं, तब भी शो में बने रहेंगे. हिना ने तब कहा नहीं, फिर उन्हें बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर ही शो के लिए लॉक किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी का फैसला उन्होंने अचानक ही लिया था. 13 साल तक किया रॉकी को डेट इसका किसी भी तरह से शो से कोई कनेक्शन नहीं है. हालांकि, हिना ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी कर ली तो मेकर्स काफी खुश हुए थे. बता दें शादी से पहले हिना और रॉकी ने एक दूसरे को 13 साल डेट किया और जून में शादी कर सबको चौंका दिया. ये भी पढ़ें:-'तुलसी' की बेटी 'परिधि विरानी' के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, इन शोज में बिखेर चुकी हैं जलवा

हिना खान ने कुछ महीनों पहले ही रॉकी जायसवाल संग शादी की थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कपल ने इस बारे में फैंस को जानकारी दी. जब शादी की तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया. उसके बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी.
पहले तो कहा गया कि हिना और रॉकी ने 'पति, पत्नी और पंगा' शो के लिए शादी किया है. उसके बाद दावा किया गया कि हिना खान प्रेग्नेंट हैं, इसकी वजह से कपल ने जल्दबाजी में शादी कर ली. अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.
कैंसर की वजह से नहीं हो पाई शादी
साथ ही हिना ने कहा कि लोग क्या बोलते हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लाइव हिंदुस्तान के अनुसार हिना ने कहा कि उन्होंने शो के लिए रॉकी संग शादी नहीं की है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो तो पिछले साल ही रॉकी संग शादी करने वाली थीं, लेकिन कैंसर की वजह से संभव नहीं हो पाया.
अचानक लिया शादी का फैसला
View this post on Instagram
हिना ने कहा कि जब उन्हें शो ऑफर हुआ तो उन्होंने मेकर्स से कहा कि उनकी शादी नहीं हुई है और आपके शो का नाम है पति, पत्नी और पंगा. ऐसे में मेकर्स ने कहा कि अगर आप शो में सगाई कर लेते हैं, तब भी शो में बने रहेंगे. हिना ने तब कहा नहीं, फिर उन्हें बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर ही शो के लिए लॉक किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी का फैसला उन्होंने अचानक ही लिया था.
13 साल तक किया रॉकी को डेट
इसका किसी भी तरह से शो से कोई कनेक्शन नहीं है. हालांकि, हिना ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी कर ली तो मेकर्स काफी खुश हुए थे. बता दें शादी से पहले हिना और रॉकी ने एक दूसरे को 13 साल डेट किया और जून में शादी कर सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें:-'तुलसी' की बेटी 'परिधि विरानी' के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, इन शोज में बिखेर चुकी हैं जलवा
What's Your Reaction?






