Monday Box Office Collection: मंडे टेस्ट में इस नई फिल्म ने मारी बाजी, जानें- 'परम सुंदरी', 'कुली'-'वॉर 2' सहित बाकियों का कैसा रहा हाल?
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फ़िल्में धूम मचा रही हैं। इनमें 'परम सुंदरी', 'कुली', 'वॉर 2' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फ़िल्में शामिल हैं. रविवार का दिन सभी फ़िल्मों के लिए अच्छा रहा था क्योंकि 31 अगस्त को लगभग सभी फ़िल्मों ने अच्छी कमाई की थी. चलिए यहां जानते हैं कि सोमवार को इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है? 'परम सुंदरी' ने पहले मंडे कितनी की कमाई? जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को वीकेंड पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. शनिवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'परम सुंदरी' ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 3.50 करोड़ कमाए. इसी के साथ 'परम सुंदरी' की 4 दिनों की कुल कमाई 30.25 करोड़ रुपये हो गई है. 'कुली' ने तीसरे मंडे कितनी की कमाई? साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे हफ्ते से ही इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ लेकिन तीसरे मंडे फिर ये मंदी का शिकार हो गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया औक दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 41.85 करोड़ रुपये कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को 1.10 करोड़ कमाए. इसी के साथ 'कुली' की 19 दिनों की कुल कमाई अब 280.20 करोड़ रुपये हो गई है. 'वॉर 2' ने तीसरे मंडे कितना किया कलेक्शन? ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. हालांकि इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी लेकिन उसने बाद से इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. पहले हफ्ते में जहां इस फिल्म ने 204.25 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे हफ्ते में ये 27 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं तीसरे वीकेंड पर इसने मामूली तेजी भी दिखाई लेकिन तीसरे मंडे ये लाखों में सिमट गई. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' ने 19वें दिन यानी तीसरे मंडे 60 लाख की कमाई की. इसी के साथ 'वॉर 2' की 19 दिनों की कुल कमाई अब 235.1 करोड़ रुपये हो गई है. ‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ ने पहले मंडे कितना किया कलेक्शन? डोमिनिक अरुण की सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. दुलकर सलमान ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन और नैसलेन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 2.7 करोड़ से खाता खोला का. वहीं दूसरे दिन इसने 4 करोड़, तीसरे दिन 7.6 करोड़ और चौथे दिन 10.1 करोड़ की कमाई की. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ ने 5वें दिन यानी पहले मंडे को 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 31.05 करोड़ रुपये हो गई है. ‘हृदयपूर्वम’ की पहले मंडे की कमाई कितनी रही? मोहनलाल, मालविका मोहनन, संगीत प्रताप और संगीता माधवन नायर स्टारर ‘हृदयपूर्वम’ को अपने चार दिनों के एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में "लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा" से कड़ी टक्कर मिली. अच्छी शुरुआत के बाद, फिल्म वीकेंड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कमाई कर पाईय फिर भी, कोविड के बाद के दौर में यह मोहनलाल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड रही. वहीं पहले मंडे को इसकी कमाई काफी गिर गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘हृदयपूर्वम’ ने रिलीज के पहले दिन 3.25 करोड़, दूसरे दिन 2.5 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़ और चौथे दन 3.7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हृदयपूर्वम’ ने रिलीज के 5वें दिन 1.05 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ ‘हृदयपूर्वम’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 13.5 करोड़ हो पाई है. ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ-जाह्नवी की 'परम सुंदरी' हिट हुई या फ्लॉप? चार दिन के कलेक्शन से जानें पूरी रिपोर्ट

इन दिनों सिनेमाघरों में कई फ़िल्में धूम मचा रही हैं। इनमें 'परम सुंदरी', 'कुली', 'वॉर 2' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फ़िल्में शामिल हैं. रविवार का दिन सभी फ़िल्मों के लिए अच्छा रहा था क्योंकि 31 अगस्त को लगभग सभी फ़िल्मों ने अच्छी कमाई की थी. चलिए यहां जानते हैं कि सोमवार को इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है?
'परम सुंदरी' ने पहले मंडे कितनी की कमाई?
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को वीकेंड पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. शनिवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'परम सुंदरी' ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 3.50 करोड़ कमाए.
- इसी के साथ 'परम सुंदरी' की 4 दिनों की कुल कमाई 30.25 करोड़ रुपये हो गई है.
'कुली' ने तीसरे मंडे कितनी की कमाई?
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे हफ्ते से ही इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ लेकिन तीसरे मंडे फिर ये मंदी का शिकार हो गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया औक दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 41.85 करोड़ रुपये कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को 1.10 करोड़ कमाए.
- इसी के साथ 'कुली' की 19 दिनों की कुल कमाई अब 280.20 करोड़ रुपये हो गई है.
'वॉर 2' ने तीसरे मंडे कितना किया कलेक्शन?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. हालांकि इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी लेकिन उसने बाद से इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. पहले हफ्ते में जहां इस फिल्म ने 204.25 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे हफ्ते में ये 27 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं तीसरे वीकेंड पर इसने मामूली तेजी भी दिखाई लेकिन तीसरे मंडे ये लाखों में सिमट गई.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' ने 19वें दिन यानी तीसरे मंडे 60 लाख की कमाई की.
- इसी के साथ 'वॉर 2' की 19 दिनों की कुल कमाई अब 235.1 करोड़ रुपये हो गई है.
‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ ने पहले मंडे कितना किया कलेक्शन?
डोमिनिक अरुण की सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. दुलकर सलमान ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन और नैसलेन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 2.7 करोड़ से खाता खोला का. वहीं दूसरे दिन इसने 4 करोड़, तीसरे दिन 7.6 करोड़ और चौथे दिन 10.1 करोड़ की कमाई की.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ ने 5वें दिन यानी पहले मंडे को 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘लोकाह: चैप्टर 1-चंद्रा’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 31.05 करोड़ रुपये हो गई है.
‘हृदयपूर्वम’ की पहले मंडे की कमाई कितनी रही?
मोहनलाल, मालविका मोहनन, संगीत प्रताप और संगीता माधवन नायर स्टारर ‘हृदयपूर्वम’ को अपने चार दिनों के एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में "लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा" से कड़ी टक्कर मिली. अच्छी शुरुआत के बाद, फिल्म वीकेंड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कमाई कर पाईय फिर भी, कोविड के बाद के दौर में यह मोहनलाल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड रही. वहीं पहले मंडे को इसकी कमाई काफी गिर गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘हृदयपूर्वम’ ने रिलीज के पहले दिन 3.25 करोड़, दूसरे दिन 2.5 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़ और चौथे दन 3.7 करोड़ की कमाई की थी.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हृदयपूर्वम’ ने रिलीज के 5वें दिन 1.05 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘हृदयपूर्वम’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 13.5 करोड़ हो पाई है.
What's Your Reaction?






