Mirai Day 5 Worldwide BO: मिराई ने 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया, 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते ही बनाए ये 2 रिकॉर्ड
तेजा सज्जा और मांचू मनोज की फैंटेसी एडवेंचर फिल्म 'मिराई' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं और वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिकली फिल्म सराही गई. फिल्म ओवरसीज भी कमाल का परफॉर्म कर रही है, खासतौर पर नॉर्थ अमेरिका में. फिल्म सिर्फ 5 दिनों में 100 करोड़ भी क्रॉस कर चुकी है. मिराई का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनमिराई के प्रोडक्शन हाउस People Media Factory ने मंगलवार को शेयर किया कि फिल्म ने 4 दिन में 91.45 करोड़ का कलेक्शन कर दिया. मंगलवार को फिल्म ने इंडिया में 7 करोड़ का कलेक्शन किया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 5 दिनों में 101 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म 2025 की आठवीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. हालांकि, कुछ अन्य सोर्स जैसे ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 5 दिनों के बाद मिराई की कमाई लगभग 90 करोड़ हो गई है. View this post on Instagram A post shared by Teja Sajja (@tejasajja123) मिराई ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये रिकॉर्ड मंगलवार को फिल्म ने नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. थंडेल ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा मिराई ने कमल हासन और मणि रत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' को भी पीछे छोड़ दिया है. ठग लाइफ ने लाइफटाइम 97 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तेजा सज्जा की मिराई जिस हिसाब से कमाई कर रही है फिल्म के 150 और 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने की उम्मीदें हैं. वहीं ये भी देखना होगा कि फिल्म 2025 की तेलुगू हिट्स महावतार नरसिम्हा और Sankranthiki Vasthunam (दोनों फिल्मों का कलेक्शन 250 करोड़) को पीछे छोड़ पाती है या नहीं. मिराई की बात करें तो फिल्म को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा सज्जा और मांचू मनोज ने लीड रोल निभाए हैं. फिल्म में श्रिया सरन, ऋतिका नायक, जगपति बाबू जैसे स्टार्स भई अहम रोल में हैं.
तेजा सज्जा और मांचू मनोज की फैंटेसी एडवेंचर फिल्म 'मिराई' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं और वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिकली फिल्म सराही गई. फिल्म ओवरसीज भी कमाल का परफॉर्म कर रही है, खासतौर पर नॉर्थ अमेरिका में. फिल्म सिर्फ 5 दिनों में 100 करोड़ भी क्रॉस कर चुकी है.
मिराई का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मिराई के प्रोडक्शन हाउस People Media Factory ने मंगलवार को शेयर किया कि फिल्म ने 4 दिन में 91.45 करोड़ का कलेक्शन कर दिया. मंगलवार को फिल्म ने इंडिया में 7 करोड़ का कलेक्शन किया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 5 दिनों में 101 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म 2025 की आठवीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. हालांकि, कुछ अन्य सोर्स जैसे ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 5 दिनों के बाद मिराई की कमाई लगभग 90 करोड़ हो गई है.
View this post on Instagram
मिराई ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये रिकॉर्ड
मंगलवार को फिल्म ने नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. थंडेल ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा मिराई ने कमल हासन और मणि रत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' को भी पीछे छोड़ दिया है. ठग लाइफ ने लाइफटाइम 97 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तेजा सज्जा की मिराई जिस हिसाब से कमाई कर रही है फिल्म के 150 और 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने की उम्मीदें हैं.
वहीं ये भी देखना होगा कि फिल्म 2025 की तेलुगू हिट्स महावतार नरसिम्हा और Sankranthiki Vasthunam (दोनों फिल्मों का कलेक्शन 250 करोड़) को पीछे छोड़ पाती है या नहीं.
मिराई की बात करें तो फिल्म को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा सज्जा और मांचू मनोज ने लीड रोल निभाए हैं. फिल्म में श्रिया सरन, ऋतिका नायक, जगपति बाबू जैसे स्टार्स भई अहम रोल में हैं.
What's Your Reaction?