Mirai Box Office Collection: तेजा सज्जा की 'मिराय' ने वसूला 100% बजट, जानें हिट होने के लिए कमाने होंगे और कितने करोड़
तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म 'मिराय' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज 6 दिनों में इस फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है. हालांकि 100 प्रतिशत बजट निकालने के बावजूद 'मिराय' का शुमार अभी हिट फिल्मों की लिस्ट में नहीं हुआ है. आइए जानते हैं कि तेजा सज्जा की फिल्म को हिट होने के लिए कितने करोड़ कमाने होंगे. 'मिराय' ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपए से खाता खोला था और दूसरे दिन 15 करोड़ की कमाई की थी फिल्म ने तीसरे दिन भी 16.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया, वहीं चौथे दिन 6.40 करोड़ ही कमा पाई. तेजा सज्जा की फिल्म ने पांचवें दिन भी भारत में 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब छठे दिन भी 'मिराय' ने अब तक (रात 10 बजे) 4.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 61.50 करोड़ रुपए हो गया है. 'मिराय' के 6 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्रम संख्या दिन कलेक्शन 1. दिन 1 (शुक्रवार) 13.00 करोड़ 2. दिन 2 (शनिवार) 15.00 करोड़ 3. दिन 3 (रविवार) 16.60 करोड़ 4. दिन 4 (सोमवार) 6.40 करोड़ 5. दिन 5 (मंगलवार) 6.00 करोड़ 6. दिन 6 (बुधवार)* 4.50 करोड़ कुल 61.50 करोड़ 'मिराय' हिट हुई या फ्लॉप?कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिराय' का बजट 60 करोड़ रुपए है. अब 6 दिनों में ही फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन करके अपनी लागत वसूल कर ली है. लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. दरअसल बॉक्स ऑफिस के फॉर्मूले के हिसाब से किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए अपनी लागत से दोगुना वसूल करना पड़ता है. ऐसे में 'मिराय' को भी हिट होने के लिए कम से कम 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा 'मिराय' की स्टार कास्ट'मिराय' को कार्तिक गट्टमनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, मनोज मांचू, जगपति बाबू, श्रिया सरन और जयराम अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं.

तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म 'मिराय' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज 6 दिनों में इस फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है. हालांकि 100 प्रतिशत बजट निकालने के बावजूद 'मिराय' का शुमार अभी हिट फिल्मों की लिस्ट में नहीं हुआ है. आइए जानते हैं कि तेजा सज्जा की फिल्म को हिट होने के लिए कितने करोड़ कमाने होंगे.
- 'मिराय' ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपए से खाता खोला था और दूसरे दिन 15 करोड़ की कमाई की थी
- फिल्म ने तीसरे दिन भी 16.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया, वहीं चौथे दिन 6.40 करोड़ ही कमा पाई.
- तेजा सज्जा की फिल्म ने पांचवें दिन भी भारत में 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
- अब छठे दिन भी 'मिराय' ने अब तक (रात 10 बजे) 4.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
- इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 61.50 करोड़ रुपए हो गया है.
'मिराय' के 6 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
क्रम संख्या | दिन | कलेक्शन |
---|---|---|
1. | दिन 1 (शुक्रवार) | 13.00 करोड़ |
2. | दिन 2 (शनिवार) | 15.00 करोड़ |
3. | दिन 3 (रविवार) | 16.60 करोड़ |
4. | दिन 4 (सोमवार) | 6.40 करोड़ |
5. | दिन 5 (मंगलवार) | 6.00 करोड़ |
6. | दिन 6 (बुधवार)* | 4.50 करोड़ |
कुल | 61.50 करोड़ |
'मिराय' हिट हुई या फ्लॉप?
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिराय' का बजट 60 करोड़ रुपए है. अब 6 दिनों में ही फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन करके अपनी लागत वसूल कर ली है. लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. दरअसल बॉक्स ऑफिस के फॉर्मूले के हिसाब से किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए अपनी लागत से दोगुना वसूल करना पड़ता है. ऐसे में 'मिराय' को भी हिट होने के लिए कम से कम 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा
'मिराय' की स्टार कास्ट
'मिराय' को कार्तिक गट्टमनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, मनोज मांचू, जगपति बाबू, श्रिया सरन और जयराम अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं.
What's Your Reaction?






