Mahavatar Narsimha Collection: सिर्फ 4 दिन में बजट का 5 गुना कमा चुकी है फिल्म, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड मूवी

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. न्यूकमर जोड़ी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. लेकिन इस सबके बीच एक ऐसी फिल्म भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है जिसके ना कोई इंटरव्यूज हुए और ना ही प्रमोशन. बात कर रहे हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ जिसने रिलीज दूसरे दिन ही ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सब चौंका दिया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला है.   'महावतार नरसिम्हा' ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को रिलीज हुई सिर्फ चार दिन हुए हैं. फिल्म ने 25 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक दी थी और इन चार दिनों में ही इसने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. साल 2005 में आई फिल्म ‘हनुमान’ को पीछे छोड़ते हुए ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है. एनडीटीवी के अनुसार फिल्म का बजट महज 4 करोड़ था और इसने अभी तक बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने सैक्निल्क पर अपडेटेट अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ के ऊपर का शानदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने चार दिनों में कितना कलेक्शन किया? Sacnilk के अनुसार 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस  पर 1.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म के आंकड़ों में भारी उछाल दिखा और इसने 4.6 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.5 करोड़ पहुंच गया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 3.86 करोड़ कमाए और इसके साथ ही इसका टोटल कलेकशन अभी तक 19.71 करोड़ हो गया. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है. क्या है 'महावतार नरसिम्हा' की कहानी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की कहानी भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह पर आधारित है. जिसमें वो अपने परम भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने के लिए आते हैं.फिल्म की सिर्फ कहानी ही नहीं एनिमेशन और ग्राफिक्स भी काफी दमदार है. इसलिए इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. ये भी पढ़ें -सावन में महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहंचीं रुपाली गांगुली, पति के साथ की शिव की पूजा

Jul 28, 2025 - 21:30
 0
Mahavatar Narsimha Collection: सिर्फ 4 दिन में बजट का 5 गुना कमा चुकी है फिल्म, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड मूवी

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. न्यूकमर जोड़ी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

लेकिन इस सबके बीच एक ऐसी फिल्म भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है जिसके ना कोई इंटरव्यूज हुए और ना ही प्रमोशन. बात कर रहे हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ जिसने रिलीज दूसरे दिन ही ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सब चौंका दिया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला है.  

'महावतार नरसिम्हा' ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को रिलीज हुई सिर्फ चार दिन हुए हैं. फिल्म ने 25 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक दी थी और इन चार दिनों में ही इसने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. साल 2005 में आई फिल्म ‘हनुमान’ को पीछे छोड़ते हुए ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है.

एनडीटीवी के अनुसार फिल्म का बजट महज 4 करोड़ था और इसने अभी तक बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने सैक्निल्क पर अपडेटेट अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ के ऊपर का शानदार कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म ने चार दिनों में कितना कलेक्शन किया?

Sacnilk के अनुसार 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस  पर 1.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म के आंकड़ों में भारी उछाल दिखा और इसने 4.6 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.5 करोड़ पहुंच गया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 3.86 करोड़ कमाए और इसके साथ ही इसका टोटल कलेकशन अभी तक 19.71 करोड़ हो गया. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है.


क्या है 'महावतार नरसिम्हा' की कहानी

फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की कहानी भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह पर आधारित है. जिसमें वो अपने परम भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने के लिए आते हैं.फिल्म की सिर्फ कहानी ही नहीं एनिमेशन और ग्राफिक्स भी काफी दमदार है. इसलिए इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है.

ये भी पढ़ें -सावन में महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहंचीं रुपाली गांगुली, पति के साथ की शिव की पूजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow