Mahavatar Narsimha BO Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'महावतार नरसिम्हा', 12 दिन में की ताबड़तोड़ कमाई
एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा जब रिलीज हुई थी तो बहुत से लोगों को इस फिल्म के बारे में खास पता भी नहीं था. इस फिल्म को लेकर बज भी नहीं था मगर वर्ड ऑफ माउथ ने इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में लाकर पहुंचा दिया है. इसने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को धूल छटा दी है और ये कलेक्शन रुकने वाला नहीं है. खास बात है कि फिल्म वीकडे में भी शानदार कमाई कर रही है. जिसकी वजह से इसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सिर्फ 12 दिन ही लगे. होम्बले फिल्म्स के बैनर के तले बनी महावतार नरसिम्हा सिनेमाघरों पर 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. उस समय सिनेमाघरों पर सैयारा की धूम थी ऐसे में किसी ने सोचा ही नहीं था कि महावतार नरसिम्हा इतना तगड़ा कलेक्शन कर लेगी. 12वें दिन किया इतना कलेक्शनमहावतार नरसिम्हा को क्रिटिक्स के साथ ऑडियंस ने भी बहुत पसंद किया है. फिल्म ने बस पहले दिन ही कम कमाई की है. उसके बाद से तो ये आगे ही बढ़ती रहती है. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन महावतार नरसिम्हा ने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 106.05 करोड़ हो गया है. महावतार नरसिम्हा 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. अब ये 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म से मेकर्स को कई गुना फायदा हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स अब इसके और पार्ट्स भी लाएंगे. 6 और फिल्में लेकर आएंगे मेकर्स मेकर्स ने अब महावतार नरसिम्हा की फ्रेंचाइजी की 6 और फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है. इनकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 'महावतार परशुराम' साल 2027 में आएगी. उसके बाद 2029 में 'महावतार रघुनंदन', 'महावतार द्वारकाधीश' साल 2031 में, 'महावतार गोकुलानंद' साल 2033 में और आखिरी में 'महावतार कल्कि भाग 1' साल 2035 में आएगी. मेकर्स इन फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये भी पढ़ें: 'बहुत नजर लगती है', धनुष संग अफेयर की खबरों के बीच Mrunal Thakur ने कह दी ये बात

एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा जब रिलीज हुई थी तो बहुत से लोगों को इस फिल्म के बारे में खास पता भी नहीं था. इस फिल्म को लेकर बज भी नहीं था मगर वर्ड ऑफ माउथ ने इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में लाकर पहुंचा दिया है. इसने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को धूल छटा दी है और ये कलेक्शन रुकने वाला नहीं है. खास बात है कि फिल्म वीकडे में भी शानदार कमाई कर रही है. जिसकी वजह से इसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सिर्फ 12 दिन ही लगे.
होम्बले फिल्म्स के बैनर के तले बनी महावतार नरसिम्हा सिनेमाघरों पर 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. उस समय सिनेमाघरों पर सैयारा की धूम थी ऐसे में किसी ने सोचा ही नहीं था कि महावतार नरसिम्हा इतना तगड़ा कलेक्शन कर लेगी.
12वें दिन किया इतना कलेक्शन
महावतार नरसिम्हा को क्रिटिक्स के साथ ऑडियंस ने भी बहुत पसंद किया है. फिल्म ने बस पहले दिन ही कम कमाई की है. उसके बाद से तो ये आगे ही बढ़ती रहती है. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन महावतार नरसिम्हा ने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 106.05 करोड़ हो गया है.
महावतार नरसिम्हा 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. अब ये 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म से मेकर्स को कई गुना फायदा हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स अब इसके और पार्ट्स भी लाएंगे.
6 और फिल्में लेकर आएंगे मेकर्स
मेकर्स ने अब महावतार नरसिम्हा की फ्रेंचाइजी की 6 और फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है. इनकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 'महावतार परशुराम' साल 2027 में आएगी. उसके बाद 2029 में 'महावतार रघुनंदन', 'महावतार द्वारकाधीश' साल 2031 में, 'महावतार गोकुलानंद' साल 2033 में और आखिरी में 'महावतार कल्कि भाग 1' साल 2035 में आएगी. मेकर्स इन फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: 'बहुत नजर लगती है', धनुष संग अफेयर की खबरों के बीच Mrunal Thakur ने कह दी ये बात
What's Your Reaction?






