Lokah Chapter 1 Collection: '30 करोड़ में 300 करोड़ वाली फिल्म बना डाली मलयालम वालों ने', बढ़ती जा रही कमाई

जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन और टोविनो थॉमस की फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' के साथ 28 अगस्त को रिलीज की गई. ओपनिंग डे पर तो फिल्म 'हृदयपूर्वम' से मात खा गई लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से बढ़त देखने को मिली. सुपरनैचुरल शक्तियों से लैस फीमेल सुपरहीरो की ये कहानी लोगों को पसंद आने लगी है. 'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 3.75 करोड़ हो गया. तीसरे दिन 3:05 बजे तक फिल्म की कमाई 1.78 करोड़ रुपये हो चुकी है और टोटल कलेक्शन 8.48 करोड़ पर पहुंच चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' की खास बातें इस फिल्म के साथ मलयालम सिनेमा ने कुछ ऐसा किया है जो वहां पहले कभी नहीं हुआ. हम ये इसलिए नहीं कह रहे क्योंकि ये एक मलयालम सुपरहीरो फिल्म है, वो तो 2021 में ही 'मिन्नल मुरली' नाम से पहले ही मलयाली में बन चुकी है. दरअसल ये कई मामलों में पहली फिल्म है, जैसे ये मलयालम में किसी फीमेल सुपरहीरो पर बनी पहली फिल्म है. इसके अलावा, एक खास बात ये है कि ये फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि मार्वल की तरह एक सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत है. यानी ये फिल्म मलयालम सिनेमा की पहली माइथालॉजिकल यूनिवर्स की शुरुआत कर चुकी है. फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर लोग पहले ही कर चुके हैं. यूजर्स ने लिखा है कि इतने कम बजट में इतने शानदार वीएफएक्स और इतनी इंगेजिंग कहानी बनाई गई है कि इससे नजरें हटा पाना मुश्किल है. एक यूजर ने तो ये भी लिखा, 'सिर्फ 30 करोड़ में बनी फिल्म के विजुअल्स ऐसे हैं जैसे किसी 300 करोड़ में बनी फिल्म के हों. ' #Lokah - Even with a 30 crore budget, the film delivers visuals on par with a 300 crore movie.@dominicarun ???????????? pic.twitter.com/6gEhvuJ4Lc — ” (@dulQerist) August 28, 2025 फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसके शोज केरल राज्य में बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, फिल्म को हिंदी में रिलीज न किए जाने की वजह से अभी ये हिंदी दर्शकों से दूर है. अगर हिंदी में रिलीज की जाती तो जाहिर है फिल्म की कमाई और ज्यादा होती.           View this post on Instagram                       A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan) 'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' का बजट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है. कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा फिल्म से दुलकर सलमान भी जुड़े हुए हैं.  

Aug 30, 2025 - 15:30
 0
Lokah Chapter 1 Collection: '30 करोड़ में 300 करोड़ वाली फिल्म बना डाली मलयालम वालों ने', बढ़ती जा रही कमाई

जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन और टोविनो थॉमस की फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' के साथ 28 अगस्त को रिलीज की गई.

ओपनिंग डे पर तो फिल्म 'हृदयपूर्वम' से मात खा गई लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से बढ़त देखने को मिली. सुपरनैचुरल शक्तियों से लैस फीमेल सुपरहीरो की ये कहानी लोगों को पसंद आने लगी है.

'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 3.75 करोड़ हो गया. तीसरे दिन 3:05 बजे तक फिल्म की कमाई 1.78 करोड़ रुपये हो चुकी है और टोटल कलेक्शन 8.48 करोड़ पर पहुंच चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' की खास बातें

  • इस फिल्म के साथ मलयालम सिनेमा ने कुछ ऐसा किया है जो वहां पहले कभी नहीं हुआ. हम ये इसलिए नहीं कह रहे क्योंकि ये एक मलयालम सुपरहीरो फिल्म है, वो तो 2021 में ही 'मिन्नल मुरली' नाम से पहले ही मलयाली में बन चुकी है.
  • दरअसल ये कई मामलों में पहली फिल्म है, जैसे ये मलयालम में किसी फीमेल सुपरहीरो पर बनी पहली फिल्म है. इसके अलावा, एक खास बात ये है कि ये फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि मार्वल की तरह एक सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत है. यानी ये फिल्म मलयालम सिनेमा की पहली माइथालॉजिकल यूनिवर्स की शुरुआत कर चुकी है.
  • फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर लोग पहले ही कर चुके हैं. यूजर्स ने लिखा है कि इतने कम बजट में इतने शानदार वीएफएक्स और इतनी इंगेजिंग कहानी बनाई गई है कि इससे नजरें हटा पाना मुश्किल है. एक यूजर ने तो ये भी लिखा, 'सिर्फ 30 करोड़ में बनी फिल्म के विजुअल्स ऐसे हैं जैसे किसी 300 करोड़ में बनी फिल्म के हों. '

  • फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसके शोज केरल राज्य में बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, फिल्म को हिंदी में रिलीज न किए जाने की वजह से अभी ये हिंदी दर्शकों से दूर है. अगर हिंदी में रिलीज की जाती तो जाहिर है फिल्म की कमाई और ज्यादा होती.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan)

'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' का बजट

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है. कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा फिल्म से दुलकर सलमान भी जुड़े हुए हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow