Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: पुत्रमोह पड़ेगा मिहिर पर भारी, पति का सपोर्ट कर 'शांति निकेतन' की शांति को भंग करवाएगी तुलसी
स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मेकर्स ने ठान लिया है कि वो टीआरपी लिस्ट में शो को नंबर वन बनाकर रहेंगे. यही, वजह है कि अब वो शो में उस शख्स को विलेन बना देंगे जिसने हमेशा से तुलसी और मिहिर का साथ दिया है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अभी तक देखने को मिला कि मिहिर घोषणा करता है कि वो जिस पोस्ट को हेमंत को देने वाला था, अब करण को देगा. मिहिर के इस बात को सुन हेमंत गुस्सा हो जाती है. मिहिर से हेमंत कहता है कि भेदभाव करते हैं भईया. मिहिर कहता है कि करता हूं मै भेदभाव , मेरा बिजनेस, मेरी मर्जी, पुत्रमोह से बढ़कर कुछ नहीं होता. हेमंत की मां तुलसी से पूछती है कि ये जो मिहिर कर रहा है क्या वो सही हो रहा है. मिहिर का साथ देगी तुलसी तुलसी इस दौरान मिहिर को सपोर्ट करते हुए कहती है कि सही हो रहा है काकी.मिहिर का बिजनेस है तो सही है अपने बेटे को दे रहे हैं. तुलसी की बाद सुन हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसे में अब हेमंत शांति निकेतन की शांति को भंग करने वाला है और शो का नया विलेन बनने वाला है. नॉयना करेगी अपने रिश्ते की बात इधर, नॉयना भी मिहिर को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है. वो मिहिर से अपने रिश्ते की बात करती है, जब वो घबरा जाता है तो बात बदल देती है और कहती है मजाक कर रही थी. साथ ही मिहिर से नॉयना उसके बेटे अंगद और अपनी फ्रेंड की बेटी मिताली के रिश्ते की बात करती है. परिधि नहीं छोड़ेगी अपनी हरकतें हालांकि, मिहिर कहता है कि आजकल के बच्चों पर कुछ थोप नहीं सकते. नॉयना कहती है आगे जो भी हो ट्राई करने में क्या जाता है. उधर, परिधि अपने ससुराल में हरकतों से बाज नहीं आ रही होती है. वो अपने एक्स से लगातार चैट कर रही होती है. ऐसे में उसकी सास कहती है कि खाना तो खा ले पहले. परिधि अपने ससुराल को छोड़कर भागने का पूरा प्लान बना रही होती है. इधर, वृंदा की मां भी उसपर शादी का दवाब बना रही है. लेकिन वो मना कर रही होती है. वो कहती है उससे पैसे वाले से शादी नहीं करनी, बल्कि उससे शादी करेगी जो उसे प्यार करेगा. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' होगी अब तक के सबसे बड़ी साजिश की शिकार, अपने ही बच्चे छीन लेंगे आखों की रोशन?

स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मेकर्स ने ठान लिया है कि वो टीआरपी लिस्ट में शो को नंबर वन बनाकर रहेंगे. यही, वजह है कि अब वो शो में उस शख्स को विलेन बना देंगे जिसने हमेशा से तुलसी और मिहिर का साथ दिया है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अभी तक देखने को मिला कि मिहिर घोषणा करता है कि वो जिस पोस्ट को हेमंत को देने वाला था, अब करण को देगा.
मिहिर के इस बात को सुन हेमंत गुस्सा हो जाती है. मिहिर से हेमंत कहता है कि भेदभाव करते हैं भईया. मिहिर कहता है कि करता हूं मै भेदभाव , मेरा बिजनेस, मेरी मर्जी, पुत्रमोह से बढ़कर कुछ नहीं होता. हेमंत की मां तुलसी से पूछती है कि ये जो मिहिर कर रहा है क्या वो सही हो रहा है.
मिहिर का साथ देगी तुलसी
तुलसी इस दौरान मिहिर को सपोर्ट करते हुए कहती है कि सही हो रहा है काकी.मिहिर का बिजनेस है तो सही है अपने बेटे को दे रहे हैं. तुलसी की बाद सुन हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसे में अब हेमंत शांति निकेतन की शांति को भंग करने वाला है और शो का नया विलेन बनने वाला है.
नॉयना करेगी अपने रिश्ते की बात
इधर, नॉयना भी मिहिर को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है. वो मिहिर से अपने रिश्ते की बात करती है, जब वो घबरा जाता है तो बात बदल देती है और कहती है मजाक कर रही थी. साथ ही मिहिर से नॉयना उसके बेटे अंगद और अपनी फ्रेंड की बेटी मिताली के रिश्ते की बात करती है.
परिधि नहीं छोड़ेगी अपनी हरकतें
हालांकि, मिहिर कहता है कि आजकल के बच्चों पर कुछ थोप नहीं सकते. नॉयना कहती है आगे जो भी हो ट्राई करने में क्या जाता है. उधर, परिधि अपने ससुराल में हरकतों से बाज नहीं आ रही होती है. वो अपने एक्स से लगातार चैट कर रही होती है. ऐसे में उसकी सास कहती है कि खाना तो खा ले पहले.
परिधि अपने ससुराल को छोड़कर भागने का पूरा प्लान बना रही होती है. इधर, वृंदा की मां भी उसपर शादी का दवाब बना रही है. लेकिन वो मना कर रही होती है. वो कहती है उससे पैसे वाले से शादी नहीं करनी, बल्कि उससे शादी करेगी जो उसे प्यार करेगा.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' होगी अब तक के सबसे बड़ी साजिश की शिकार, अपने ही बच्चे छीन लेंगे आखों की रोशन?
What's Your Reaction?






