Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: 'तुलसी' की ऐसे होगी होने वाली बहू से मुलाकात, अंगद को बचाने में करेगी मदद
स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी बन टीवी पर धमाकेदार कमबैक किया है. ऐसे में शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. शो के हर एपिसोड को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने पूरी जान लगा दी है. शो में एक तरफ अंगद को जेल हो गई है, तो वहीं वृंदा ने तुलसी को बताया है कि अंगद बेगुनाह है. ऐसे में जानिए कि शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है. वृंदा फोन करके तुलसी को बताएगी कि उसने सीसीटीवी फुटेज देखा है, अंगद ने एक्सीडेंट नहीं किया है वो बेकसुर है.उसके बाद तुलसी पूरी कोशिश करेगी कि अंगद की बेल हो जाए. मिल जाएगा वृंदा का एड्रेस लेकिन कोर्ट से उसे बेल नहीं मिलने वाली. उसके बाद तुलसी के सामने मिहिर खूब रोने वाला है. मुन्नी से तुलसी बताती है कि उसे एक फोन आया था. फोन पर एक लड़की ने उससे कहा कि अंगद बेगुनाह है. उसके बाद मुन्नी अपना दिमाग लगाएगी और एक ऐप के जरिए वृंदा का एड्रेस ढूंढ लेगी. तुलसी को कुछ नहीं बताएगी मालती अपकमिंग एपिसोड में वृंदा को ढूंढते हुए तुलसी उसके घर पहुंचने वाली है. हालांकि, वहां उसकी मदद कोई भी नहीं करने वाला. तुलसी जब वृंदा के घर पहुंचेगी तो उसे वहां उसकी दादी मिलेगी. लेकिन तुलसी को मालती दादी कुछ नहीं बताएंगी और कहेंगी कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया है और उनके पास किसी प्रकार का कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है. तुलसी की होगी वंदा से मुलाकात उसके बाद तुलसी ये सोचने लगेगी कि अगर मालती ने उसे फोन नहीं किया तो फिर फोन किया किसने. तुलसी इन्हीं सब बातों की असमंजस में होगी उसी दौरान उसकी मुलाकात वृंदा से होने वाली है. उसके बाद तुलसी को वृंदा सारी बात बताएगी और उसकी पूरी मदद करेगी. ये भी पढ़ें:-Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल

स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी बन टीवी पर धमाकेदार कमबैक किया है. ऐसे में शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. शो के हर एपिसोड को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने पूरी जान लगा दी है. शो में एक तरफ अंगद को जेल हो गई है, तो वहीं वृंदा ने तुलसी को बताया है कि अंगद बेगुनाह है.
ऐसे में जानिए कि शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है. वृंदा फोन करके तुलसी को बताएगी कि उसने सीसीटीवी फुटेज देखा है, अंगद ने एक्सीडेंट नहीं किया है वो बेकसुर है.उसके बाद तुलसी पूरी कोशिश करेगी कि अंगद की बेल हो जाए.
मिल जाएगा वृंदा का एड्रेस
लेकिन कोर्ट से उसे बेल नहीं मिलने वाली. उसके बाद तुलसी के सामने मिहिर खूब रोने वाला है. मुन्नी से तुलसी बताती है कि उसे एक फोन आया था. फोन पर एक लड़की ने उससे कहा कि अंगद बेगुनाह है. उसके बाद मुन्नी अपना दिमाग लगाएगी और एक ऐप के जरिए वृंदा का एड्रेस ढूंढ लेगी.
तुलसी को कुछ नहीं बताएगी मालती
अपकमिंग एपिसोड में वृंदा को ढूंढते हुए तुलसी उसके घर पहुंचने वाली है. हालांकि, वहां उसकी मदद कोई भी नहीं करने वाला. तुलसी जब वृंदा के घर पहुंचेगी तो उसे वहां उसकी दादी मिलेगी. लेकिन तुलसी को मालती दादी कुछ नहीं बताएंगी और कहेंगी कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया है और उनके पास किसी प्रकार का कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है.
तुलसी की होगी वंदा से मुलाकात
उसके बाद तुलसी ये सोचने लगेगी कि अगर मालती ने उसे फोन नहीं किया तो फिर फोन किया किसने. तुलसी इन्हीं सब बातों की असमंजस में होगी उसी दौरान उसकी मुलाकात वृंदा से होने वाली है. उसके बाद तुलसी को वृंदा सारी बात बताएगी और उसकी पूरी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें:-Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल
What's Your Reaction?






