Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: वीरेन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी तुलसी, सौतन बनेगी मुसीबत

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अब तक देखने को मिला कि परिवार को एक करने की चाहत में तुलसी खुद किसी ना किसी मुसीबत में फंसती जा रही है. दूसरी तरफ मौका मिलते ही वीरेन ने मुन्नी के संग बद्तमीजी करनी शुरू कर दी. तुलसी को जैसे ही ये बात पता चली वो भड़क गई और वीरेन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. उसके बाद परिधि अपनी मां तुलसी पर गुस्सा हो गई. उसने अपनी मां पर आरोप लगाया कि वो कभी भी उसका घर नहीं बसने देंगी. शो में जल्द ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी एकदम बदल जाएगी. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी वीरेन तुलसी का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी. तुलसी-मिहिर के रिश्ते में आएगी दरार क्योंकि परिवार के सभी लोग तुलसी को ही गलत बताने लगेंगे.घर में चल रहे ड्रामे की वजह से मिहिर और तुलसी में जमकर झगड़ा होने वाला है. अपने बच्चों की वजह से एक बार फिर से मिहिर और तुलसी का रिश्ता बिगड़ने के कागार पर आ जाएगा.           View this post on Instagram                       A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi ???? (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi) वहीं, गायत्री भी तुलसी को खूब खरी-खोटी सुनाने वाली है.वो कहेगी कि तुलसी को हमेशा महान बनने की आदत है. वो कहेगी कि कहीं इसी महानता की वजह से वो अपनी बेटी का घर न बर्बाद कर दे. तुलसी उसकी बातों को सुन घबरा जाती है. वीरेन होगा खुश तुलसी को एहसास होने लगेगा कि अगर उसने वीरेन का पीछा नहीं छोड़ा तो उसका परिवार उससे दूर हो जाएगा.ऐसे में वो सबके सामने वीरेन से माफी मांग लेगी. तुलसी को अपने सामने झुका देख वीरेन काफी खुश होगा. हाल ही में शो में तुलसी के सौतन की भी एंट्री हुई है. वीरेन करेगा वृंदा के परिवार को टॉर्चर इस बार बरखा बिष्ठ ने तुलसी की सौतन का किरदार निभाया है. एक बार फिर से मिहिर पर तुलसी की सौतन डोरे डालना शुरू करेगी. वहीं, एक बार-बार वृंदा के घर वीरेन धमकी देने के लिए पहुंचेगा. पैसे वापस लेने के लिए वो नितिन और उसके परिवार को टॉर्चर करेगा. ऐसे में मदद के लिए तुलसी के पास वृंदा जाएगी. ये भी पढ़ें:-अनुपमा खाती हैं बीफ? रुपाली गांगुली ने सफाई में कही ये बात    

Aug 13, 2025 - 12:30
 0
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: वीरेन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी तुलसी, सौतन बनेगी मुसीबत

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अब तक देखने को मिला कि परिवार को एक करने की चाहत में तुलसी खुद किसी ना किसी मुसीबत में फंसती जा रही है. दूसरी तरफ मौका मिलते ही वीरेन ने मुन्नी के संग बद्तमीजी करनी शुरू कर दी. तुलसी को जैसे ही ये बात पता चली वो भड़क गई और वीरेन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.

उसके बाद परिधि अपनी मां तुलसी पर गुस्सा हो गई. उसने अपनी मां पर आरोप लगाया कि वो कभी भी उसका घर नहीं बसने देंगी. शो में जल्द ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी एकदम बदल जाएगी. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी वीरेन तुलसी का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी.

तुलसी-मिहिर के रिश्ते में आएगी दरार

क्योंकि परिवार के सभी लोग तुलसी को ही गलत बताने लगेंगे.घर में चल रहे ड्रामे की वजह से मिहिर और तुलसी में जमकर झगड़ा होने वाला है. अपने बच्चों की वजह से एक बार फिर से मिहिर और तुलसी का रिश्ता बिगड़ने के कागार पर आ जाएगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi ???? (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi)

वहीं, गायत्री भी तुलसी को खूब खरी-खोटी सुनाने वाली है.वो कहेगी कि तुलसी को हमेशा महान बनने की आदत है. वो कहेगी कि कहीं इसी महानता की वजह से वो अपनी बेटी का घर न बर्बाद कर दे. तुलसी उसकी बातों को सुन घबरा जाती है.

वीरेन होगा खुश

तुलसी को एहसास होने लगेगा कि अगर उसने वीरेन का पीछा नहीं छोड़ा तो उसका परिवार उससे दूर हो जाएगा.ऐसे में वो सबके सामने वीरेन से माफी मांग लेगी. तुलसी को अपने सामने झुका देख वीरेन काफी खुश होगा. हाल ही में शो में तुलसी के सौतन की भी एंट्री हुई है.

वीरेन करेगा वृंदा के परिवार को टॉर्चर

इस बार बरखा बिष्ठ ने तुलसी की सौतन का किरदार निभाया है. एक बार फिर से मिहिर पर तुलसी की सौतन डोरे डालना शुरू करेगी. वहीं, एक बार-बार वृंदा के घर वीरेन धमकी देने के लिए पहुंचेगा. पैसे वापस लेने के लिए वो नितिन और उसके परिवार को टॉर्चर करेगा. ऐसे में मदद के लिए तुलसी के पास वृंदा जाएगी.

ये भी पढ़ें:-अनुपमा खाती हैं बीफ? रुपाली गांगुली ने सफाई में कही ये बात

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow