Bigg Boss 19: झूठ बोलती हैं तान्या मित्तल? पकड़ी गई चोरी, इस तरह से लोगों को बना रही हैं 'बेवकूफ'!

तान्या मित्तल ने जबसे 'बिग बॉस 19' में एंट्री ली है वो खूब नखरे दिखा रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो बिग बॉस हाउस में जल्दी कोई काम करने के लिए राजी नहीं होती हैं. नेशनल टीवी पर तान्या ये भी दावा कर चुकी हैं कि उनकी मां ने उन्हें घर के काम नहीं सिखाए. बल्कि, उनके परिवार ने उन्हें प्रिंसेज की तरह पाला-पोसा है. अब फैंस ने इसी बीच उनकी चोरी पकड़ ली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर तान्या की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बेबाक तरीके से कुबूल करती नजर आ रही हैं कि उनको घर के सारे काम आते हैं, कपड़े भी धोने आते हैं. तान्या वीडियो में कहती हैं कि अरे नहीं सर खाना तो खुद ही बनाऊंगी मैं. घर का सारा काम कर लूंगी मेरा वीडियो नहीं देखा क्या आपने जिसमें महराज जी के लिए मैं रोटी सेक रही थी. एक कथा में गई थी मैं. खाना तो बना लेती हूं मैं, कपड़े भी धोने आते है मुझे. इतना ही नहीं मैं घर का सारा काम कर सकती हूं. सोशल मीडिया पर तान्या का ये वीडियो जबसे सामने आया है, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा-झूठी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. तान्या की एक के बाद एक जिस तरह से वीडियो सामने आ रही है इसे देख लोगों ने तो ये कहना शुरू कर दिया है कि वो 'बिग बॉस' में खूब झूठ बोल रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि वो 'बिग बॉस' के घर में काम नहीं करना चाहतीं. Boss Babu ko ye reel dekhne ke baad koi kuch nahi bolega aur colors channel ko bhi tag mat karna. Jio Hotstar aur Salman khan ko bhi nahi pls. pic.twitter.com/R3DSNRBfRo — Sagar Rathore (@Sagarrathore_) September 11, 2025 इसी वजह से सारी नौटंकी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि तान्या का ये गेम प्लान भी हो सकता है. वो बिग बॉस में पूरा कंटेंट दे रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि 'बिग बॉस 19' की वो सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. हर तरफ सबसे ज्यादा उनकी ही चर्चा हो रही है, फिर चाहे पॉजिटिव में हो या नेगेटिव.' ये भी पढ़ें:-इब्राहिम अली खान को पलक से नहीं इस एक्ट्रेस से हुआ पहला 'प्यार', पापा सैफ से है कनेक्शन  

Sep 12, 2025 - 16:30
 0
Bigg Boss 19: झूठ बोलती हैं तान्या मित्तल? पकड़ी गई चोरी, इस तरह से लोगों को बना रही हैं 'बेवकूफ'!

तान्या मित्तल ने जबसे 'बिग बॉस 19' में एंट्री ली है वो खूब नखरे दिखा रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो बिग बॉस हाउस में जल्दी कोई काम करने के लिए राजी नहीं होती हैं. नेशनल टीवी पर तान्या ये भी दावा कर चुकी हैं कि उनकी मां ने उन्हें घर के काम नहीं सिखाए. बल्कि, उनके परिवार ने उन्हें प्रिंसेज की तरह पाला-पोसा है.

अब फैंस ने इसी बीच उनकी चोरी पकड़ ली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर तान्या की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बेबाक तरीके से कुबूल करती नजर आ रही हैं कि उनको घर के सारे काम आते हैं, कपड़े भी धोने आते हैं. तान्या वीडियो में कहती हैं कि अरे नहीं सर खाना तो खुद ही बनाऊंगी मैं.

घर का सारा काम कर लूंगी

मेरा वीडियो नहीं देखा क्या आपने जिसमें महराज जी के लिए मैं रोटी सेक रही थी. एक कथा में गई थी मैं. खाना तो बना लेती हूं मैं, कपड़े भी धोने आते है मुझे. इतना ही नहीं मैं घर का सारा काम कर सकती हूं. सोशल मीडिया पर तान्या का ये वीडियो जबसे सामने आया है,

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा-झूठी

लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. तान्या की एक के बाद एक जिस तरह से वीडियो सामने आ रही है इसे देख लोगों ने तो ये कहना शुरू कर दिया है कि वो 'बिग बॉस' में खूब झूठ बोल रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि वो 'बिग बॉस' के घर में काम नहीं करना चाहतीं.

इसी वजह से सारी नौटंकी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि तान्या का ये गेम प्लान भी हो सकता है. वो बिग बॉस में पूरा कंटेंट दे रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि 'बिग बॉस 19' की वो सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. हर तरफ सबसे ज्यादा उनकी ही चर्चा हो रही है, फिर चाहे पॉजिटिव में हो या नेगेटिव.'

ये भी पढ़ें:-इब्राहिम अली खान को पलक से नहीं इस एक्ट्रेस से हुआ पहला 'प्यार', पापा सैफ से है कनेक्शन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow