Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: बुरा फंसेगी 'तुलसी'' की नौकरानी, परिधि समझेगी अपने पेरेंट्स को दुश्मन
एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आए दिन तुलसी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. तुलसी समझ नहीं पा रही है कि वो इन समस्याओं का हल कैसे निकाले. शो तुलसी को पता चलता है कि उसके घर में चोरी हो गई है. परिधि की होने वाली सास घर की नौकरानी पर शक जाहिर करती है. हालांकि, कोई ये समझ नहीं पाता है कि उस लड़की पर बिरेन की गंदी नजर है और वो ही ये चाल चल रहा है. ऐसे में शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बीरेन की धमकी की वजह से नितिन का परिवार बुरी तरह से डर जाएगा. बार-बार वृंदा को बीरेन धमकी देगा. मुन्नी पर लगेगा चोरी का इल्जाम उसके बाद नितिन की वाइफ और उसकी मां में खूब झगड़ा होगा. मुन्नी पर चोरी का इल्जाम लगते ही तुलसी बौखला जाएगी. हालांकि, इसकी वजह से तुलसी की परिधि की होने वाली साथ से बहस हो जाएगी. वो कहेगी कि तुलसी को घर के नौकरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे में मुन्नी तलाशी करवाने का फैसला लेगी है. View this post on Instagram A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi ???? (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi) बीरेन इस बात को सुन बेहद खुश हो जाता है. क्योंकि उसे पता होता है कि किस मकसद से उसने डायमंड नेकलेस गायब किय़ा है. इधर, मुन्नी भी तुलसी की नाक बचाने के लिए बुरा फंस जाएगी. क्योंकि डायमंड नेकलेस मुन्नी के पास से निकलेगा. ऐसे में शांति निकेतन में काफी बवाल मच जाएगा. वृंदा डालेगी जोखिम में अपनी जान वहीं, दूसरी तरफ तुलसी के लिए वृंदा स्केच लेने जाती है इसके लिए उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. स्केच देखने के बाद तुलसी को पता चलेगा कि बीरेन की वजह से उसके बेटे अंगद को जेल जाना पड़ा था. उसके बाद तुलसी का गुस्सा फूटने वाला है. बिना देर किए तुलसी ये बात पुलिस और मिहिर को बता देगी. साथ ही परिधि की शादी उस घर में ना कराने का फैसला लेगी. परिधि को ये बाद सुन काफी सदमा लगने वाला है. ऐसे में वो मिहिर और तुलसी को अपना दुश्मन मान बैठेगी. दूसरी तरफ बीरेन की वजह से तुलसी को जेल जाना पड़ेगा. ये भी पढ़ें:-Anupama: राही के बच्चे को मार डालेगी माही? महाट्विस्ट के साथ बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी

एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आए दिन तुलसी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. तुलसी समझ नहीं पा रही है कि वो इन समस्याओं का हल कैसे निकाले. शो तुलसी को पता चलता है कि उसके घर में चोरी हो गई है. परिधि की होने वाली सास घर की नौकरानी पर शक जाहिर करती है.
हालांकि, कोई ये समझ नहीं पाता है कि उस लड़की पर बिरेन की गंदी नजर है और वो ही ये चाल चल रहा है. ऐसे में शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बीरेन की धमकी की वजह से नितिन का परिवार बुरी तरह से डर जाएगा. बार-बार वृंदा को बीरेन धमकी देगा.
मुन्नी पर लगेगा चोरी का इल्जाम
उसके बाद नितिन की वाइफ और उसकी मां में खूब झगड़ा होगा. मुन्नी पर चोरी का इल्जाम लगते ही तुलसी बौखला जाएगी. हालांकि, इसकी वजह से तुलसी की परिधि की होने वाली साथ से बहस हो जाएगी. वो कहेगी कि तुलसी को घर के नौकरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे में मुन्नी तलाशी करवाने का फैसला लेगी है.
View this post on Instagram
बीरेन इस बात को सुन बेहद खुश हो जाता है. क्योंकि उसे पता होता है कि किस मकसद से उसने डायमंड नेकलेस गायब किय़ा है. इधर, मुन्नी भी तुलसी की नाक बचाने के लिए बुरा फंस जाएगी. क्योंकि डायमंड नेकलेस मुन्नी के पास से निकलेगा. ऐसे में शांति निकेतन में काफी बवाल मच जाएगा.
वृंदा डालेगी जोखिम में अपनी जान
वहीं, दूसरी तरफ तुलसी के लिए वृंदा स्केच लेने जाती है इसके लिए उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. स्केच देखने के बाद तुलसी को पता चलेगा कि बीरेन की वजह से उसके बेटे अंगद को जेल जाना पड़ा था. उसके बाद तुलसी का गुस्सा फूटने वाला है.
बिना देर किए तुलसी ये बात पुलिस और मिहिर को बता देगी. साथ ही परिधि की शादी उस घर में ना कराने का फैसला लेगी. परिधि को ये बाद सुन काफी सदमा लगने वाला है. ऐसे में वो मिहिर और तुलसी को अपना दुश्मन मान बैठेगी. दूसरी तरफ बीरेन की वजह से तुलसी को जेल जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-Anupama: राही के बच्चे को मार डालेगी माही? महाट्विस्ट के साथ बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी
What's Your Reaction?






