Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:वृंदा को आंटी बताएगा अंगद, अपने ही बनाए जाल में फंसेगी तुलसी की बेटी
स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी बढ़ते एपिसोड के साथ और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. एक तरफ तुलसी अपने बच्चों को सेफ रखने के लिए हर मुसीबत का सामना करने को तैयार है. वहीं, दूसरी तरफ उसके बच्चे किसी ना किसी परेशानी में पड़ते नजर आ रहे हैं. बता दें परिधि शादी के बाद बिल्कुल खुश नहीं है. अभी तक शो में देखने को मिला कि परिधि का एक्स उसके पीछे पड़ जाता है. जन्माष्टमी के दिन परिधि अपनी मां तुलसी से मिलने जाती है, लेकिन वो ये नहीं बताया कि उसकी सास घर का सारा काम उसी से करवाती है. तुलसी से मिलेगी वृंदा परिधि की हालत देख तुलसी परेशान हो जाती है. वहीं, काम के बीच-बीच में अंगद सोता रहता है. शो में जल्द ही बहुत बवाल होने वाला है. दरअसल, वृंदा फैसला लेती है कि अब वो नौकरी करेगी और अपने परिवार की हेल्प करेगी. ऐसे में वृंदा तुलसी से मिलकर ये बात उसको बता देगी. वृंदा को आंटी कहेगा अंगद फिर तुलसी उसकी मदद करने वाली है. उसके बाद वृंदा को बिना बताए तुलसी अपने ऑफिस में भेजेगी, जहां उसकी मुलाकात अंगद से होती है. वो ऑफिस में अंगद को देख हैरान रह जाती है. इतना ही नहीं बल्कि वृंदा को बिना देखे अंगद उसे आंटी कह देता है. परिधि का एक्स करेगा ब्लैकमेल इसी बीच जब उसकी नजर वृंदा पर पड़ती है तो वो चौंक जाता है. दूसरी तरफ घर के काम कर परिधि पागल होने वाली है. इसी बीच वो चोरी छिपे अपने एक्स से भी मिलती है. उसका एक्स उसे ब्लैकमेल करने लगता है. ऐसे में वो खुद को बचाने के लिए अपने सारे गहने एक्स को दे देती है. उसके बाद परिधि की सास उस पर चोरी का इल्जाम लगा देती है. बेटी पर चोरी का आरोप लगते ही मिहिर बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है. इधर, परिधि ब्लैकमेलिंक की बात पेरेंट्स से छुपाएगी. लेकिन, तुलसी को शक हो जाएगा कि परिधि कुछ तो छिपा रही है. ये भी पढ़ें:-सनी देओल और बॉबी देओल साथ में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर, स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र, जानें फिल्म की डिटेल्स

स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी बढ़ते एपिसोड के साथ और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. एक तरफ तुलसी अपने बच्चों को सेफ रखने के लिए हर मुसीबत का सामना करने को तैयार है. वहीं, दूसरी तरफ उसके बच्चे किसी ना किसी परेशानी में पड़ते नजर आ रहे हैं.
बता दें परिधि शादी के बाद बिल्कुल खुश नहीं है. अभी तक शो में देखने को मिला कि परिधि का एक्स उसके पीछे पड़ जाता है. जन्माष्टमी के दिन परिधि अपनी मां तुलसी से मिलने जाती है, लेकिन वो ये नहीं बताया कि उसकी सास घर का सारा काम उसी से करवाती है.
तुलसी से मिलेगी वृंदा
परिधि की हालत देख तुलसी परेशान हो जाती है. वहीं, काम के बीच-बीच में अंगद सोता रहता है. शो में जल्द ही बहुत बवाल होने वाला है. दरअसल, वृंदा फैसला लेती है कि अब वो नौकरी करेगी और अपने परिवार की हेल्प करेगी. ऐसे में वृंदा तुलसी से मिलकर ये बात उसको बता देगी.
वृंदा को आंटी कहेगा अंगद
फिर तुलसी उसकी मदद करने वाली है. उसके बाद वृंदा को बिना बताए तुलसी अपने ऑफिस में भेजेगी, जहां उसकी मुलाकात अंगद से होती है. वो ऑफिस में अंगद को देख हैरान रह जाती है. इतना ही नहीं बल्कि वृंदा को बिना देखे अंगद उसे आंटी कह देता है.
परिधि का एक्स करेगा ब्लैकमेल
इसी बीच जब उसकी नजर वृंदा पर पड़ती है तो वो चौंक जाता है. दूसरी तरफ घर के काम कर परिधि पागल होने वाली है. इसी बीच वो चोरी छिपे अपने एक्स से भी मिलती है. उसका एक्स उसे ब्लैकमेल करने लगता है. ऐसे में वो खुद को बचाने के लिए अपने सारे गहने एक्स को दे देती है.
उसके बाद परिधि की सास उस पर चोरी का इल्जाम लगा देती है. बेटी पर चोरी का आरोप लगते ही मिहिर बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है. इधर, परिधि ब्लैकमेलिंक की बात पेरेंट्स से छुपाएगी. लेकिन, तुलसी को शक हो जाएगा कि परिधि कुछ तो छिपा रही है.
ये भी पढ़ें:-सनी देओल और बॉबी देओल साथ में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर, स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र, जानें फिल्म की डिटेल्स
What's Your Reaction?






