Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu thi 2 Spoiler: तुलसी से वादा करेगा दामाद, ससुराल में बुरा फंसने वाली है परिधि, वीरेन करेगा बुरा हाल!
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की दूसरे हफ्ते में रेटिंग खराब हो गई है. ऐसे में मेकर्स शो की कहानी में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि पिछले दो हफ्ते से एक ही जगह पर कहानी अटकी हुई थी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अभी तक देखने को मिला कि वृंदा के परिवार को पैसे देकर तुलसी सबूत हासिल कर लेती है. उसके बाद वीरेन जेल में चला जाता है. अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की कहानी में नया बदलाव देखने को मिलने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में वीरेन के जेल जाने के बाद परिधि की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. परिधि शादी के बंधन में बंध जाती है. तुलसी नहीं होगी खुश परिधि इस दौरान बेहद खुश हो रही होगी है कि इतनी दिक्कतों के बाद भी उसकी शादी नहीं टूटी. हालांकि, परिधि की शादी से उसकी मां तुलसी खुश नहीं होती हैं. वो इस बात से डर रही होती है कि कहीं वीरेन उसकी बेटी के लिए मुसीबत ना बन जाए. शादी की रस्मों में तुलसी ज्यादा खुश नहीं दिखाई देगी. अजय करेगा वादा परिधि और उसका पति जल्द ही ये बात नोटिस करेगा. मिहिर भी तुलसी से बात करने वाला है.विदाई से पहले तुलसी से अजय बात करेगा. अजय कहता है कि वो कोई ऐसा काम नहीं करेगा जिससे परिधि को दुख हो. अजय की बातें सुन तुलसी का दिल पिघल जाएगा. परिधि की होगी विदाई तुलसी जमाने के सामने कहेगी कि अगर अजय जैसा दामाद सबको मिले तो किसी की मां को अपनी बेटी की फिक्र नहीं होगी. उसके बाद तुलसी खुशी-खुशी परिधि की विदाई करने वाली है. उधर, वृंदा का परिवार भी वीरेन का कर्ज उतार देगा. परिधि की विदाई के समय तुलसी का परिवार खूब रोएगा. ससुराल जाने के बात परिधि की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी. क्योंकि उसकी सास नए-नए ड्रामे करेगी. जेल से बाहर आने के बाद वीरेन विरानी परिवार को बर्बाद करने वाला है. ऐसे में उसका सबसे पहला निशाना परिधि ही होगी. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा की टीम को मिलेगा चोर का टैग, डांस रानीज पर होगी पत्थरबाजी, ये शख्स देगा साथ

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की दूसरे हफ्ते में रेटिंग खराब हो गई है. ऐसे में मेकर्स शो की कहानी में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि पिछले दो हफ्ते से एक ही जगह पर कहानी अटकी हुई थी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अभी तक देखने को मिला कि वृंदा के परिवार को पैसे देकर तुलसी सबूत हासिल कर लेती है.
उसके बाद वीरेन जेल में चला जाता है. अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की कहानी में नया बदलाव देखने को मिलने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में वीरेन के जेल जाने के बाद परिधि की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. परिधि शादी के बंधन में बंध जाती है.
तुलसी नहीं होगी खुश
परिधि इस दौरान बेहद खुश हो रही होगी है कि इतनी दिक्कतों के बाद भी उसकी शादी नहीं टूटी. हालांकि, परिधि की शादी से उसकी मां तुलसी खुश नहीं होती हैं. वो इस बात से डर रही होती है कि कहीं वीरेन उसकी बेटी के लिए मुसीबत ना बन जाए. शादी की रस्मों में तुलसी ज्यादा खुश नहीं दिखाई देगी.
अजय करेगा वादा
परिधि और उसका पति जल्द ही ये बात नोटिस करेगा. मिहिर भी तुलसी से बात करने वाला है.विदाई से पहले तुलसी से अजय बात करेगा. अजय कहता है कि वो कोई ऐसा काम नहीं करेगा जिससे परिधि को दुख हो. अजय की बातें सुन तुलसी का दिल पिघल जाएगा.
परिधि की होगी विदाई
तुलसी जमाने के सामने कहेगी कि अगर अजय जैसा दामाद सबको मिले तो किसी की मां को अपनी बेटी की फिक्र नहीं होगी. उसके बाद तुलसी खुशी-खुशी परिधि की विदाई करने वाली है. उधर, वृंदा का परिवार भी वीरेन का कर्ज उतार देगा. परिधि की विदाई के समय तुलसी का परिवार खूब रोएगा.
ससुराल जाने के बात परिधि की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी. क्योंकि उसकी सास नए-नए ड्रामे करेगी. जेल से बाहर आने के बाद वीरेन विरानी परिवार को बर्बाद करने वाला है. ऐसे में उसका सबसे पहला निशाना परिधि ही होगी.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा की टीम को मिलेगा चोर का टैग, डांस रानीज पर होगी पत्थरबाजी, ये शख्स देगा साथ
What's Your Reaction?






