Kriti Sanon की बहन नूपुर सेनन के फैशन ब्रांड की कीमतों ने मचाया बवाल, कपड़ों के दाम सुनकर भड़के फैंस!
Nupur Sanon Is being Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इन दिनों में सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं, जिसकी वजह उनका नया फैशन ब्रांड है. नूपुर ने हाल ही में अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन लॉन्च की है, लेकिन जैसे ही लोगों ने उनकी वेबसाइट देखी, वह हैरान रह गए हैं. कपड़ों की कीमत देख भड़के लोग नूपुर सेनन के फैशन ब्रांड 'नोबो' की वेबसाइट पर कपड़ों के दाम देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क रहे हैं. एक सिंपल सा कुर्ता सेट 26,500 रुपये का है, वहीं एक सिंपल ड्रेस की कीमत करीब 7,000 रुपये बताई जा रही है. बाकी ड्रेस,जंपसूट और मैक्सी ड्रेसेज भी 9000 से 12000 रुपये की रेंज में हैं. लोगों को इन बेसिक दिखने वाले कपड़ों की कीमत बहुत ज्यादा लगी, जिसकी वजह से उनका गुस्सा फूट रहा है. लोगों ने कई तरह के कमेंट्स करने शुरु कर दिए. रेडिट पर भड़के फैंस सबसे पहले रेडिट पर लोगों ने इन दामों का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरु किया. एक यूजर ने लिखा, 'इतने बेसिक कपड़े और ऊंचे दाम? कहीं मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं चल रही ?' दूसरे यूजर ने तो ब्रांड के डिजाइन्स को ही बुरा बता दिया, 'ये सबसे बेहुदा कपड़े हैं जो मैंने कभी देखे हैं.' ऐसे कई कमेंट्स नूपुर के ब्रांड को लेकर सामने आ रहे हैं,जिनमें लोग उनकी कीमतों और डिजाइनों दोनों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि नूपुर की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला लगातार जारी है. नूपुर सेनन वर्कफ्रंट? नूपुर सेनन कृति सेनन की छोटी बहन हैं. इन्होंने 2019 में अक्षय कुमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो फिलहाल से डेब्यू किया था, जो काफी हिट भी हुआ था. इसके बाद वो फिलहाल 2 में भी नजर आईं थीं. 2023 में उन्होंने साउथ फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में काम किया था और अब हिंदी फिल्म नूरानी चेहरा से वो अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में आ गईं नूपुर फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही नूपुर अपने फैशन ब्रांड को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन गलत वजहों से. अब चलिए देखना होगा की इन सब ट्रोलिंग के बाद नूपुर का अगला कदम क्या रहता है, और क्या वो अपने ब्रांड की कीमत आगे जाकर बदलती हैं या नहीं. फैशन की दुनिया में ब्रांड वैल्यू और डिजाइन का बड़ा रोल होता है, लेकिन जब कपड़े साधारण लगें और दाम बेहद ऊंचे हों, तो सवाल उठना लाजमी है.

Nupur Sanon Is being Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इन दिनों में सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं, जिसकी वजह उनका नया फैशन ब्रांड है. नूपुर ने हाल ही में अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन लॉन्च की है, लेकिन जैसे ही लोगों ने उनकी वेबसाइट देखी, वह हैरान रह गए हैं.
कपड़ों की कीमत देख भड़के लोग
नूपुर सेनन के फैशन ब्रांड 'नोबो' की वेबसाइट पर कपड़ों के दाम देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क रहे हैं. एक सिंपल सा कुर्ता सेट 26,500 रुपये का है, वहीं एक सिंपल ड्रेस की कीमत करीब 7,000 रुपये बताई जा रही है. बाकी ड्रेस,जंपसूट और मैक्सी ड्रेसेज भी 9000 से 12000 रुपये की रेंज में हैं.
लोगों को इन बेसिक दिखने वाले कपड़ों की कीमत बहुत ज्यादा लगी, जिसकी वजह से उनका गुस्सा फूट रहा है. लोगों ने कई तरह के कमेंट्स करने शुरु कर दिए.
रेडिट पर भड़के फैंस
सबसे पहले रेडिट पर लोगों ने इन दामों का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरु किया. एक यूजर ने लिखा, 'इतने बेसिक कपड़े और ऊंचे दाम? कहीं मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं चल रही ?' दूसरे यूजर ने तो ब्रांड के डिजाइन्स को ही बुरा बता दिया, 'ये सबसे बेहुदा कपड़े हैं जो मैंने कभी देखे हैं.'
ऐसे कई कमेंट्स नूपुर के ब्रांड को लेकर सामने आ रहे हैं,जिनमें लोग उनकी कीमतों और डिजाइनों दोनों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि नूपुर की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला लगातार जारी है.
नूपुर सेनन वर्कफ्रंट?
नूपुर सेनन कृति सेनन की छोटी बहन हैं. इन्होंने 2019 में अक्षय कुमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो फिलहाल से डेब्यू किया था, जो काफी हिट भी हुआ था. इसके बाद वो फिलहाल 2 में भी नजर आईं थीं. 2023 में उन्होंने साउथ फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में काम किया था और अब हिंदी फिल्म नूरानी चेहरा से वो अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में आ गईं नूपुर
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही नूपुर अपने फैशन ब्रांड को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन गलत वजहों से. अब चलिए देखना होगा की इन सब ट्रोलिंग के बाद नूपुर का अगला कदम क्या रहता है, और क्या वो अपने ब्रांड की कीमत आगे जाकर बदलती हैं या नहीं. फैशन की दुनिया में ब्रांड वैल्यू और डिजाइन का बड़ा रोल होता है, लेकिन जब कपड़े साधारण लगें और दाम बेहद ऊंचे हों, तो सवाल उठना लाजमी है.
What's Your Reaction?






