KBC 17: जानिए किस सवाल का जवाब देकर आदित्य बने इस सीजन के पहले करोड़पति, 7 करोड़ के लिए भी खेले
अमिताभ बच्चन अपने क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ वापस आ चुके हैं. वो शो का 17वां सीजन लेकर आए हैं. 11 अगस्त से कौन बनेगा शुरू हुआ है और इस शो को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है. उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार पहले करोड़पति बने हैं. वो सीआईएसएफ में डिप्टी कमांडेंड हैं. उनकी पोस्टिंग गुजरात के एक थर्मल पावर प्लांट में है. आदित्य ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बन गए हैं. 1 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन ने आदित्य से जो सवाल पूछा वो परमाणु बम से जुड़ा हुआ है. आइए आपको वो सवाल और उसका जवाब बताते हैं. ये था एक करोड़ के लिए सवाल अमिताभ बच्चन ने पूछा- पहले परमाणु बम में उपयोग होने वाले प्लूटोनियन तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है? इसके विकल्प थे- सीबोर्गियम आइंस्टाइनियम माइटनेरियम बोह्लियम इस सवाल का जवाब देने के लिए आदित्य ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद दो विकल्प बचे. वो सीबोर्गियम और बोह्लियम थे. इनमें से सही जवाब सीबोर्गियम था. जो देकर आदित्य करोड़पति बन गए. View this post on Instagram A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) 7 करोड़ का सवाल भी खेला1 करोड़ जीतने के बाद आदित्य ने 7 करोड़ का रिस्क भी लिया. उन्होंने 7 करोड़ का सवाल भी खेला. मगर सही जवाब नहीं पता होने पर उन्होंने रिस्क नहीं लिया. उन्होंने कहा- मैं वाइल्ड गेस नहीं करना चाहता हूं. मैं 1 करोड़ लेकर ही घर जाना चाहता हूं. आदित्य ने शो में बताया था कि वो देश की सेवा करना चाहते हैं वो एनएसजी कमांडो बनना चाहते हैं. वो आगे बढ़ने के प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने अपने वीडियो में अपनी लाइफ के बारे में बताया था. आदित्य के वीडियो में दिखाया गया था कि वो कैसे अपनी टीम के साथ मिलकर काम करते हैं और उनकी यूनिट भी उन्हें बहुत पसंद करती है. ये भी पढ़ें: पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की से ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही

अमिताभ बच्चन अपने क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ वापस आ चुके हैं. वो शो का 17वां सीजन लेकर आए हैं. 11 अगस्त से कौन बनेगा शुरू हुआ है और इस शो को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है. उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार पहले करोड़पति बने हैं. वो सीआईएसएफ में डिप्टी कमांडेंड हैं. उनकी पोस्टिंग गुजरात के एक थर्मल पावर प्लांट में है.
आदित्य ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बन गए हैं. 1 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन ने आदित्य से जो सवाल पूछा वो परमाणु बम से जुड़ा हुआ है. आइए आपको वो सवाल और उसका जवाब बताते हैं.
ये था एक करोड़ के लिए सवाल
अमिताभ बच्चन ने पूछा- पहले परमाणु बम में उपयोग होने वाले प्लूटोनियन तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है? इसके विकल्प थे-
- सीबोर्गियम
- आइंस्टाइनियम
- माइटनेरियम
- बोह्लियम
इस सवाल का जवाब देने के लिए आदित्य ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद दो विकल्प बचे. वो सीबोर्गियम और बोह्लियम थे. इनमें से सही जवाब सीबोर्गियम था. जो देकर आदित्य करोड़पति बन गए.
View this post on Instagram
7 करोड़ का सवाल भी खेला
1 करोड़ जीतने के बाद आदित्य ने 7 करोड़ का रिस्क भी लिया. उन्होंने 7 करोड़ का सवाल भी खेला. मगर सही जवाब नहीं पता होने पर उन्होंने रिस्क नहीं लिया. उन्होंने कहा- मैं वाइल्ड गेस नहीं करना चाहता हूं. मैं 1 करोड़ लेकर ही घर जाना चाहता हूं.
आदित्य ने शो में बताया था कि वो देश की सेवा करना चाहते हैं वो एनएसजी कमांडो बनना चाहते हैं. वो आगे बढ़ने के प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने अपने वीडियो में अपनी लाइफ के बारे में बताया था. आदित्य के वीडियो में दिखाया गया था कि वो कैसे अपनी टीम के साथ मिलकर काम करते हैं और उनकी यूनिट भी उन्हें बहुत पसंद करती है.
ये भी पढ़ें: पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की से ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही
What's Your Reaction?






