KBC 17 छोड़ने के रूमर्स को अमिताभ बच्चन ने किया खारिज, शो के रिहर्सल की तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'शुरू कर दिया काम'
KBC 17: इस साल मई में जब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ने की अफवाहें फैली थीं तो उनके फैंस का दिल टूट गया था. इसके बाद रूमर्स फैल गए कि कि सलमान खान केबीसी 17 में बिग बी को रिप्लेस करेंगे और शो को होस्ट करेंगे. लेकिन अब इन सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अमिताभ बच्चन ने क्लियर कर दिया है कि वे ही इस क्विज़-बेस्ट रियलिटी के सीजन 17 को होस्ट करेंगे और सुपरस्टार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है अमिताभ बच्चन ने शुरू की केबीसी 17 होस्ट करने की तैयारीबता दे कि बुधवार को, अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर खुलासा किया कि उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीज़न की तैयारी शुरू कर दी है. दिग्गज अभिनेता ने रिहर्सल की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "शुरू कर दिया काम." इसके बाद अमिताभ ने बताया कि वह उन लोगों के साथ वापस आकर खुश हैं जो जिंदगी में सुधार कर रहे हैं. बिग बी ने लिखा है, "और तैयारी शुरू हो गई है...लोगों के पास वापस आने की...जीवन और जीवनयापन में सुधार लाने की उनकी इच्छाओं में उनके साथ रहने की...वह अवसर जो जीवन बदल देता है...एक घंटे में...मेरा प्यार और सम्मान." वही बिग बी के शो होस्ट करने की कंफर्मेशन मिलते ही फैंस भी खुश हो गए हैं. कब होगा केबीसी 17 का प्रीमियर? बता दें कि सोनी टीवी ने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के ज़रिए कौन बनेगा करोड़पति 17 की अनाउंसमेंट की थी. प्रोमो में अमिताभ ने पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज़ का किरदार निभाया था, जिससे शो की वापसी का हिंट मिला था. उन्होंने बताया कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और फैंस सोनी लिव ऐप, एसएमएस या आईवीआर कॉल के ज़रिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि शो के प्रीमियर की सही तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन केबीसी 17 अगस्त में टेलीकास्ट होने की उम्मीद है. ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज

KBC 17: इस साल मई में जब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ने की अफवाहें फैली थीं तो उनके फैंस का दिल टूट गया था. इसके बाद रूमर्स फैल गए कि कि सलमान खान केबीसी 17 में बिग बी को रिप्लेस करेंगे और शो को होस्ट करेंगे. लेकिन अब इन सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अमिताभ बच्चन ने क्लियर कर दिया है कि वे ही इस क्विज़-बेस्ट रियलिटी के सीजन 17 को होस्ट करेंगे और सुपरस्टार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है
अमिताभ बच्चन ने शुरू की केबीसी 17 होस्ट करने की तैयारी
बता दे कि बुधवार को, अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर खुलासा किया कि उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीज़न की तैयारी शुरू कर दी है. दिग्गज अभिनेता ने रिहर्सल की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "शुरू कर दिया काम."
इसके बाद अमिताभ ने बताया कि वह उन लोगों के साथ वापस आकर खुश हैं जो जिंदगी में सुधार कर रहे हैं. बिग बी ने लिखा है, "और तैयारी शुरू हो गई है...लोगों के पास वापस आने की...जीवन और जीवनयापन में सुधार लाने की उनकी इच्छाओं में उनके साथ रहने की...वह अवसर जो जीवन बदल देता है...एक घंटे में...मेरा प्यार और सम्मान." वही बिग बी के शो होस्ट करने की कंफर्मेशन मिलते ही फैंस भी खुश हो गए हैं.
कब होगा केबीसी 17 का प्रीमियर?
बता दें कि सोनी टीवी ने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के ज़रिए कौन बनेगा करोड़पति 17 की अनाउंसमेंट की थी. प्रोमो में अमिताभ ने पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज़ का किरदार निभाया था, जिससे शो की वापसी का हिंट मिला था. उन्होंने बताया कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और फैंस सोनी लिव ऐप, एसएमएस या आईवीआर कॉल के ज़रिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि शो के प्रीमियर की सही तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन केबीसी 17 अगस्त में टेलीकास्ट होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज
What's Your Reaction?






