KBC 17: एक करोड़ के इस सवाल पर अटक गई कंटेस्टेंट, क्या आपको पता है सही जवाब?

सदी के महानयक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाला क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का इंतजार ऑडियंस को बेसब्री से था. अब कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का आगाज 11 अगस्त को सोनी चैनल पर हो चुका है. हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट के बीच आपको ज्ञान और दिलचस्प कहानियां सुनने को मिलेगी. इस शो की पहली कंटेस्टेंट दिल्ली की कशिश सिंघल 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं हालांकि वो इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं. आइए जानते हैं क्या था ये सवाल? क्या था 1 करोड़ का सवाल?शो के पहले हफ्ते की पहली कंटेस्टेंट दिल्ली की कशिश सिंघल थी. उन्होंने शो में अपने ज्ञान का  बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर धनराशि अपने घर ले गईं. वो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच चुकी थीं हालांकि इसका जवाब देनी में वो चूंक गई. 1 करोड़ की धनराशि के लिए कशिश सिंघल से जो सवाल पूछा गया था वो कुछ इस प्रकार था–प्रश्न– विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटाने के लिए, प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत में व्यापार करता था?ऑप्शन: A– लुडोविकB- एमेरिकC- अलारिक D- पीयोडोरिकक्या आप इसका सही जवाब जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता दें इसका सही जवाब है ऑप्शन बी यानी एमेरिक.           View this post on Instagram                       A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) कितनी धनराशि घर लेकर आईं कशिश सिंघल कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में कशिश सिंघल को पहली पार्टिसिपेंट के रूप में देखा गया. अपने तेज दिमाग और सूझबूझ से उन्होंने 13 सवालों का सटीक जवाब दिया. 13 सवालों के जवाब देने के बाद वो 25 लाख की धनराशि जीत चुकी थीं. हालांकि 14वें सवाल पर लाइफलाइन यूज कर के उन्होंने उसका भी सटीक जवाब दिया और 50 लाख अपने नाम कर लिए. लेकिन बाद में वो 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने से चूंक गई और कशिश को 50 लाख के इनाम देकर खेल की रोक दिया गया. ये भी पढ़ें-शिल्पा शिरोडकर की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, एक्ट्रेस ने डैमज कार की तस्वीर शेयर कर लिखा-कुछ भी हो सकता था

Aug 14, 2025 - 14:30
 0
KBC 17: एक करोड़ के इस सवाल पर अटक गई कंटेस्टेंट, क्या आपको पता है सही जवाब?

सदी के महानयक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाला क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का इंतजार ऑडियंस को बेसब्री से था. अब कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का आगाज 11 अगस्त को सोनी चैनल पर हो चुका है. हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट के बीच आपको ज्ञान और दिलचस्प कहानियां सुनने को मिलेगी. इस शो की पहली कंटेस्टेंट दिल्ली की कशिश सिंघल 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं हालांकि वो इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं. आइए जानते हैं क्या था ये सवाल?

क्या था 1 करोड़ का सवाल?
शो के पहले हफ्ते की पहली कंटेस्टेंट दिल्ली की कशिश सिंघल थी. उन्होंने शो में अपने ज्ञान का  बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर धनराशि अपने घर ले गईं. वो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच चुकी थीं हालांकि इसका जवाब देनी में वो चूंक गई. 1 करोड़ की धनराशि के लिए कशिश सिंघल से जो सवाल पूछा गया था वो कुछ इस प्रकार था–
प्रश्न– विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटाने के लिए, प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत में व्यापार करता था?
ऑप्शन: A– लुडोविक
B- एमेरिक
C- अलारिक 
D- पीयोडोरिक
क्या आप इसका सही जवाब जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता दें इसका सही जवाब है ऑप्शन बी यानी एमेरिक.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

कितनी धनराशि घर लेकर आईं कशिश सिंघल 
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में कशिश सिंघल को पहली पार्टिसिपेंट के रूप में देखा गया. अपने तेज दिमाग और सूझबूझ से उन्होंने 13 सवालों का सटीक जवाब दिया. 13 सवालों के जवाब देने के बाद वो 25 लाख की धनराशि जीत चुकी थीं. हालांकि 14वें सवाल पर लाइफलाइन यूज कर के उन्होंने उसका भी सटीक जवाब दिया और 50 लाख अपने नाम कर लिए. लेकिन बाद में वो 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने से चूंक गई और कशिश को 50 लाख के इनाम देकर खेल की रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें-शिल्पा शिरोडकर की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, एक्ट्रेस ने डैमज कार की तस्वीर शेयर कर लिखा-कुछ भी हो सकता था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow