'बड़े अच्छे लगते हैं' की भाग्य़श्री के लिए जब पिंपल्स बनी मुसीबत, सुनी खरी-खोटी बातें, करानी पड़ी दर्दनाक ट्रीटमेंट
शिवांगी जोशी छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस को जबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की भूमिका निभाकर. इन दिनों शिवांगी 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' में हर्षद चोपड़ा के संग नजर आ रही हैं. शिवांगी अब लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं, लेकिन एक दौर था जब उन्हें काफी ताने सुनने पड़े थे. हालांकि, शिवांगी ने कभी हिम्मत नहीं हारी और मेहनत के दम पर आगे बढ़ती रहीं. बता दें कुछ साल पहले ही बात है जब शिवांगी के चेहरे पर काफी पिंपल्स आने लगे थे. उस दौरान एक्ट्रेस चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही थीं.सोशल मीडिया पर भी शिवांगी को काफी ट्रोल किया जाता था. शीशे में नहीं देखती थी खुदको दरअसल, यूजर्स कहा करते थे कि एक्ट्रेस होकर भी इनके स्किन पर इतने पिंपल्स हैं. कैसे टीवी पर नजर आने वाली एक्ट्रेस के इतने पिंपल्स हो सकते हैं, तुम इसका ट्रीटमेंट क्यों नहीं करवाती. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा कि इन बातों से उनका दिल टूट जाता था, वो खुद को शीशे में देखना पसंद भी नहीं करती थीं. View this post on Instagram A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) बहुत सारे डॉक्टर्स के पास गई एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा आ गया था जब उनके लिए ये सब झेलना काफी मुश्किल हो गया था. लोगों ने दूसरी एक्ट्रेसेस संग उनकी तुलना करनी शुरू कर दी थी. शिवांगी ने कहा कि मैं बहुत सारे डॉक्टर्स के पास चली गई थी, लोगों को नहीं पता था कि मैं क्या-क्या कर रही थी. उन्होने कहा कि पिंपल्स को ठीक करने के लिए बहुत कुछ किया, दर्दनाक ट्रटीमेंट्स लिए, दवाइयां लीं और घरेलू नुस्खे भी अपनाएं. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी वो उम्र थी जब मेरे पिंपल्स ठीक नहीं हो रहे थे. कभी-कभी जब सुबह उठा करती थी तो देखती कि दो पिंपल्स आ गए. कई बार स्क्रीन के सामने मॉनिटर पर सिर्फ पिंपल दिखा करते थे. सब अपना-अपना सजेशन देते थे, काफी बुरा लगता था. ये भी पढ़ें:-'अनुपमा' के किचन में रोज आवारा कुत्तों के लिए बनता है एक्स्ट्रा खाना, बोलीं- ये उनका घर है

शिवांगी जोशी छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस को जबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की भूमिका निभाकर. इन दिनों शिवांगी 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' में हर्षद चोपड़ा के संग नजर आ रही हैं. शिवांगी अब लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं, लेकिन एक दौर था जब उन्हें काफी ताने सुनने पड़े थे.
हालांकि, शिवांगी ने कभी हिम्मत नहीं हारी और मेहनत के दम पर आगे बढ़ती रहीं. बता दें कुछ साल पहले ही बात है जब शिवांगी के चेहरे पर काफी पिंपल्स आने लगे थे. उस दौरान एक्ट्रेस चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही थीं.सोशल मीडिया पर भी शिवांगी को काफी ट्रोल किया जाता था.
शीशे में नहीं देखती थी खुदको
दरअसल, यूजर्स कहा करते थे कि एक्ट्रेस होकर भी इनके स्किन पर इतने पिंपल्स हैं. कैसे टीवी पर नजर आने वाली एक्ट्रेस के इतने पिंपल्स हो सकते हैं, तुम इसका ट्रीटमेंट क्यों नहीं करवाती. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा कि इन बातों से उनका दिल टूट जाता था, वो खुद को शीशे में देखना पसंद भी नहीं करती थीं.
View this post on Instagram
बहुत सारे डॉक्टर्स के पास गई
एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा आ गया था जब उनके लिए ये सब झेलना काफी मुश्किल हो गया था. लोगों ने दूसरी एक्ट्रेसेस संग उनकी तुलना करनी शुरू कर दी थी. शिवांगी ने कहा कि मैं बहुत सारे डॉक्टर्स के पास चली गई थी, लोगों को नहीं पता था कि मैं क्या-क्या कर रही थी.
उन्होने कहा कि पिंपल्स को ठीक करने के लिए बहुत कुछ किया, दर्दनाक ट्रटीमेंट्स लिए, दवाइयां लीं और घरेलू नुस्खे भी अपनाएं. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी वो उम्र थी जब मेरे पिंपल्स ठीक नहीं हो रहे थे. कभी-कभी जब सुबह उठा करती थी तो देखती कि दो पिंपल्स आ गए. कई बार स्क्रीन के सामने मॉनिटर पर सिर्फ पिंपल दिखा करते थे. सब अपना-अपना सजेशन देते थे, काफी बुरा लगता था.
ये भी पढ़ें:-'अनुपमा' के किचन में रोज आवारा कुत्तों के लिए बनता है एक्स्ट्रा खाना, बोलीं- ये उनका घर है
What's Your Reaction?






