KBC 17: अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है. अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीजन 17 जल्द ही शुरू होने वाला है और अमिताभ बच्चन ने नए सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट से उनके फैंस बहुत खुश हो गए हैं क्योंकि उनका फेवरेट शो एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. सुपरस्टार जल्द ही हॉटसीट पर बैठकर कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए नजर आएंगे. केबीसी 17 को लेकर बज बहुत ज्यादा बना हुआ है औऱ अब इसे लेकर अपडेट मिल रहे हैं तो लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. बिग बी ने दिया अपडेटअमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'पहुंच गए काम पर. नया दिन, नया अवसर, नई चुनौतियों को प्रणाम.' एक फैन ने लिखा- 'हम भी आए थे सर केबीसी में फर्स्ट शूट में. मजा आ गया सर.' दूसरे ने लिखा- 'एक बार फिर सबसे पावरफुल शो केबीसी के लिए बधाई सर.' T 5463 - पहुँच गये काम पे ; नया दिन, नया अवसर, नयी चुनौतियाँ प्रणाम ???? — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2025 16 सीजन रहे जबरदस्त16 आइकॉनिक सीजन में 1368 एपिसोड के साथ, कौन बनेगा करोड़पति ने अब तक 2143 कंटेस्टेंट का हॉटसीट पर स्वागत किया है. कई बुद्धिजीवी ऐसे भी रहे हैं जो शो में अपने ज्ञान के दम पर करोड़पति बने. कौन बनेगा करोड़पति के 16 सीजन के खत्म होने के 24 दिन बाद ही मेकर्स ने इसके नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी थी. 16वें सीजन का प्रीमियर 16 अगस्त 2024 को हुआ था. कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन की बात करें तो ये जहां अकल है वहां अकड़ है टैगलाइन के साथ आएगा. अमिताभ बच्चन की वापसी से फैंस बहुत खुश हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. ये भी पढ़ें: 'ट्रोल्स की वजह से रिप्लाई नहीं दिया...' आरजे महवश को अवॉर्ड मिलने पर चहल ने दी बधाई, तो फैंस ने ली फिरकी

Aug 6, 2025 - 18:30
 0
KBC 17: अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है. अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीजन 17 जल्द ही शुरू होने वाला है और अमिताभ बच्चन ने नए सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट से उनके फैंस बहुत खुश हो गए हैं क्योंकि उनका फेवरेट शो एक बार फिर शुरू होने जा रहा है.

सुपरस्टार जल्द ही हॉटसीट पर बैठकर कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए नजर आएंगे. केबीसी 17 को लेकर बज बहुत ज्यादा बना हुआ है औऱ अब इसे लेकर अपडेट मिल रहे हैं तो लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

बिग बी ने दिया अपडेट
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'पहुंच गए काम पर. नया दिन, नया अवसर, नई चुनौतियों को प्रणाम.' एक फैन ने लिखा- 'हम भी आए थे सर केबीसी में फर्स्ट शूट में. मजा आ गया सर.' दूसरे ने लिखा- 'एक बार फिर सबसे पावरफुल शो केबीसी के लिए बधाई सर.'

16 सीजन रहे जबरदस्त
16 आइकॉनिक सीजन में 1368 एपिसोड के साथ, कौन बनेगा करोड़पति ने अब तक 2143 कंटेस्टेंट का हॉटसीट पर स्वागत किया है. कई बुद्धिजीवी ऐसे भी रहे हैं जो शो में अपने ज्ञान के दम पर करोड़पति बने. कौन बनेगा करोड़पति के 16 सीजन के खत्म होने के 24 दिन बाद ही मेकर्स ने इसके नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी थी. 16वें सीजन का प्रीमियर 16 अगस्त 2024 को हुआ था.

कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन की बात करें तो ये जहां अकल है वहां अकड़ है टैगलाइन के साथ आएगा. अमिताभ बच्चन की वापसी से फैंस बहुत खुश हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी पढ़ें: 'ट्रोल्स की वजह से रिप्लाई नहीं दिया...' आरजे महवश को अवॉर्ड मिलने पर चहल ने दी बधाई, तो फैंस ने ली फिरकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow