'लोग चूड़ियां तोड़ रहे, छाती पीट रहे...' 'सैयारा' की पीआर टीम पर भड़के अहान पांडे के 'पिता'

मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें कुछ लोग कैनुला लगाए थिएटर फिल्म देखते नजर आए. कोई चीख-चीखकर रोता दिखा तो कोई बेहोश हो गया. अब 'सैयारा' में अहान पांडे के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर वरुण बडोला ने इस पर रिएक्ट किया है. 'सैयारा' को बेतुके तरीकों से प्रमोट करने के लिए वरुण बडोला फिल्म की पीआर टीम पर भड़क गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा- 'मैंने इंस्टाग्राम पर लोगों की एक्साइटमेंट देखी. लोग चूड़ियां तोड़ रहे थे, छातियां पीट रहे थे. मुझे लगता है प्रमोशन टीम ने थोड़ा ज्यादा ही कर दिया.'            View this post on Instagram                       A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'इंस्टाग्राम प्रमोशन के दम पर इतनी कमाई...'वरुण बडोला ने आगे कहा- 'जहां लोग फिल्म देखने जा रहे थे, वहां IV ड्रिप लगा दी. उन लोगों को जरूर किसी न किसी तरह कंटेंट देने को कहा गया होगा.  शुक्र है, लोगों के पैर नहीं टूटे और वे रेंगते हुए फिल्म देखने गए. कोई बात नहीं. हम फिल्म का प्रमोशन करना समझते हैं, लेकिन ये एक हद तक ही सही है. हालांकि, फिल्म सिर्फ इंस्टाग्राम प्रमोशन के दम पर इतनी कमाई नहीं कर सकती. लोगों ने फिल्म देखी है और उन्हें ये बहुत पसंद आई है.' 'सैयारा' की सक्सेस पर बोले एक्टर'सैयारा' एक्टर ने आगे 'सैयारा' की सक्सेस पर बात की. उन्होंने कहा- 'जब हम फिल्म पर काम कर रहे थे, तो हमने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी हिट होगी. सबने सोचा होगा कि फिल्म कम से कम उतनी कमाई तो कर ले जितना इसे बनाने में लगा है. लेकिन रिलीज के तीसरे दिन, जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, तब हमें एहसास हुआ कि यह बड़ी हिट हो गई है. मैंने अभी तक 'सैयारा' नहीं देखी है. तीसरे-चौथे दिन तक, फिल्म की चर्चा होने लगी थी.'

Aug 6, 2025 - 20:30
 0
'लोग चूड़ियां तोड़ रहे, छाती पीट रहे...' 'सैयारा' की पीआर टीम पर भड़के अहान पांडे के 'पिता'

मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें कुछ लोग कैनुला लगाए थिएटर फिल्म देखते नजर आए. कोई चीख-चीखकर रोता दिखा तो कोई बेहोश हो गया. अब 'सैयारा' में अहान पांडे के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर वरुण बडोला ने इस पर रिएक्ट किया है.

'सैयारा' को बेतुके तरीकों से प्रमोट करने के लिए वरुण बडोला फिल्म की पीआर टीम पर भड़क गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा- 'मैंने इंस्टाग्राम पर लोगों की एक्साइटमेंट देखी. लोग चूड़ियां तोड़ रहे थे, छातियां पीट रहे थे. मुझे लगता है प्रमोशन टीम ने थोड़ा ज्यादा ही कर दिया.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)


'इंस्टाग्राम प्रमोशन के दम पर इतनी कमाई...'
वरुण बडोला ने आगे कहा- 'जहां लोग फिल्म देखने जा रहे थे, वहां IV ड्रिप लगा दी. उन लोगों को जरूर किसी न किसी तरह कंटेंट देने को कहा गया होगा.  शुक्र है, लोगों के पैर नहीं टूटे और वे रेंगते हुए फिल्म देखने गए. कोई बात नहीं. हम फिल्म का प्रमोशन करना समझते हैं, लेकिन ये एक हद तक ही सही है. हालांकि, फिल्म सिर्फ इंस्टाग्राम प्रमोशन के दम पर इतनी कमाई नहीं कर सकती. लोगों ने फिल्म देखी है और उन्हें ये बहुत पसंद आई है.'

'सैयारा' की सक्सेस पर बोले एक्टर
'सैयारा' एक्टर ने आगे 'सैयारा' की सक्सेस पर बात की. उन्होंने कहा- 'जब हम फिल्म पर काम कर रहे थे, तो हमने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी हिट होगी. सबने सोचा होगा कि फिल्म कम से कम उतनी कमाई तो कर ले जितना इसे बनाने में लगा है. लेकिन रिलीज के तीसरे दिन, जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, तब हमें एहसास हुआ कि यह बड़ी हिट हो गई है. मैंने अभी तक 'सैयारा' नहीं देखी है. तीसरे-चौथे दिन तक, फिल्म की चर्चा होने लगी थी.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow