Jurassic World Rebirth BO Day 5: बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ रही ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’, कर रही सॉलिड कमाई, 5वें दिन भी छापे इतने करोड़

Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 5: ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है.ये हॉलीवुड फिल्म चुपचाप सितारे जमीन पर, मेट्रो इन दिनों और मां जैसी बॉलीवुड फिल्मों को मात देते हुए हर रोज खूब कमाई कर रही है. इसका ओपनिंग वीकेंड काफी सॉलिड रहा था और नॉन हॉलीडे पर भी ये कमाल कर रही है और सिनेमाघरों में मौजूद सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को भारत में कितना कलेक्शन किया है. ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई? स्कारलेट जोहानसन की डायनासोर पर बेस्ड फिल्म ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ को भारत में दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. यहां तक कि इसे देखने के लिए वीकडेज में भी बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. वहीं तीन दिन के सॉलिड ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 38.2 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई लेकिन इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है.   बता दें कि मंगलवार (पांचवे दिन) को ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ के कलेक्शन में मामूली बढ़त दर्ज की गई, और सोमवार के 4.1 करोड़ रुपये के कलेक्शन से 7.07% की वृद्धि के साथ 4.39 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही, फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन लगभग 47.49 करोड़ रुपये हो गया है. ब्रैड पिट की F1 को पीछे छोड़ने से इंचभर दूरगैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित ये फिल्म अब बुधवार तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, जो भारतीय बाजार में हॉलीवुड फिल्म के लिए एक ठोस मील का पत्थर है. अगर यह ऐसा करने में सफल हो जाती है, तो यह ब्रैड पिट की F1 को पीछे छोड़ देगी, जिसने वर्तमान में दो सप्ताह में 52 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है. फैमिली ऑडियंस और फैंस को आ रही पसंदस्कारलेट जोहानसन के अलावा महेरशला अली, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, एड स्क्रेन और लूना ब्लेज़ जैसे शानदार कलाकारों वाली इस साइंस-फिक्शन एडवेंचर को फैमिली ऑडियंस और आइकॉनक जुरासिक फ़्रैंचाइज़ी के फैंस दोनों को ही खूब पसंद किया है. फिल्म के इंग्लिश वर्जन का रेवेन्यू सबसे ज्यादा है  उसके बाद हिंदी, तमिल और तेलुगु डब वर्जन की कमाई रही है. ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 19: तीसरे मंगलवार फिर सितारे जमीन पर ने किया कमाल, आमिर खान की टॉप 5 फिल्मों में हुई शामिल

Jul 9, 2025 - 09:30
 0
Jurassic World Rebirth BO Day 5: बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ रही ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’, कर रही सॉलिड कमाई, 5वें दिन भी छापे इतने करोड़

Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 5: ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है.ये हॉलीवुड फिल्म चुपचाप सितारे जमीन पर, मेट्रो इन दिनों और मां जैसी बॉलीवुड फिल्मों को मात देते हुए हर रोज खूब कमाई कर रही है. इसका ओपनिंग वीकेंड काफी सॉलिड रहा था और नॉन हॉलीडे पर भी ये कमाल कर रही है और सिनेमाघरों में मौजूद सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को भारत में कितना कलेक्शन किया है.

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
स्कारलेट जोहानसन की डायनासोर पर बेस्ड फिल्म ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ को भारत में दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. यहां तक कि इसे देखने के लिए वीकडेज में भी बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. वहीं तीन दिन के सॉलिड ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 38.2 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई लेकिन इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है.  

बता दें कि मंगलवार (पांचवे दिन) को ’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ के कलेक्शन में मामूली बढ़त दर्ज की गई, और सोमवार के 4.1 करोड़ रुपये के कलेक्शन से 7.07% की वृद्धि के साथ 4.39 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही, फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन लगभग 47.49 करोड़ रुपये हो गया है.

ब्रैड पिट की F1 को पीछे छोड़ने से इंचभर दूर
गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित ये फिल्म अब बुधवार तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, जो भारतीय बाजार में हॉलीवुड फिल्म के लिए एक ठोस मील का पत्थर है. अगर यह ऐसा करने में सफल हो जाती है, तो यह ब्रैड पिट की F1 को पीछे छोड़ देगी, जिसने वर्तमान में दो सप्ताह में 52 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है.

फैमिली ऑडियंस और फैंस को आ रही पसंद
स्कारलेट जोहानसन के अलावा महेरशला अली, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, एड स्क्रेन और लूना ब्लेज़ जैसे शानदार कलाकारों वाली इस साइंस-फिक्शन एडवेंचर को फैमिली ऑडियंस और आइकॉनक जुरासिक फ़्रैंचाइज़ी के फैंस दोनों को ही खूब पसंद किया है. फिल्म के इंग्लिश वर्जन का रेवेन्यू सबसे ज्यादा है  उसके बाद हिंदी, तमिल और तेलुगु डब वर्जन की कमाई रही है.

ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 19: तीसरे मंगलवार फिर सितारे जमीन पर ने किया कमाल, आमिर खान की टॉप 5 फिल्मों में हुई शामिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow