Humaira Asghar Death: 6 महीने से सड़ रही थी डेड बॉडी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस की लाश पर लगे थे कीड़े
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है. उनकी लाश उनके कराची के अपार्टमेंट में पाई गई. पड़ोसियों को जब बदबू आनी शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस दरवाजा तोड़कर उनके घर के अंदर गई थी क्योंकि किसी ने दरवाजा खोला नहीं. हुमैरा की लाश में लगे कीड़े रिपोर्ट्स हैं कि जब पुलिस को उनकी लाश मिली तो उसमें कीड़े लग गए थे और लाश को पहचान पाना भी मुश्किल था. उनके फोन और बाकी चीजों से पुलिसा ने ये पहचान की कि ये एक्ट्रेस हुमैरा असगर हैं. 6 महीने पुरानी है एक्ट्रेस की लाश डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर कहा जा रहा है कि हुमैरा असगर की लाश महीने पुरानी थी. उनकी मौत अक्तूबर 2024 में हो गई थी. लाश इतनी पुरानी थी कि घुटनों के जोड़ भी गलना शुरू हो गए थे. ऐस भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अक्टूबर से बिजली का बिल भी नहीं दिया था. इसी कारण से उनकी बिजली अक्टूबर में काट दी गई थी. पिता ने बॉडी लेने से किया इंकार बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि हुमैरा के पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी लेने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि हुमैरा से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने हुमैरा से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं. बता दें कि हुमैरा असगर पाकिस्तानी इंडस्ट्री में पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं. उन्होंने कई शोज भी किए हैं. हुमैरा 2018 से कराची के उस फ्लैट में रह रही हैं, जिसमें उनकी लाश मिली. 2024 से उन्होंने फ्लैट का किराया नहीं भरा था. इसी कारण से मकान मालिक ने उन पर केस किया था. ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र नहीं संजीव कुमार संग होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन एक शर्त की वजह से टूट गया था रिश्ता

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है. उनकी लाश उनके कराची के अपार्टमेंट में पाई गई. पड़ोसियों को जब बदबू आनी शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस दरवाजा तोड़कर उनके घर के अंदर गई थी क्योंकि किसी ने दरवाजा खोला नहीं.
हुमैरा की लाश में लगे कीड़े
रिपोर्ट्स हैं कि जब पुलिस को उनकी लाश मिली तो उसमें कीड़े लग गए थे और लाश को पहचान पाना भी मुश्किल था. उनके फोन और बाकी चीजों से पुलिसा ने ये पहचान की कि ये एक्ट्रेस हुमैरा असगर हैं.
6 महीने पुरानी है एक्ट्रेस की लाश
डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर कहा जा रहा है कि हुमैरा असगर की लाश महीने पुरानी थी. उनकी मौत अक्तूबर 2024 में हो गई थी. लाश इतनी पुरानी थी कि घुटनों के जोड़ भी गलना शुरू हो गए थे. ऐस भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अक्टूबर से बिजली का बिल भी नहीं दिया था. इसी कारण से उनकी बिजली अक्टूबर में काट दी गई थी.
पिता ने बॉडी लेने से किया इंकार
बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि हुमैरा के पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी लेने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि हुमैरा से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने हुमैरा से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं.
बता दें कि हुमैरा असगर पाकिस्तानी इंडस्ट्री में पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं. उन्होंने कई शोज भी किए हैं. हुमैरा 2018 से कराची के उस फ्लैट में रह रही हैं, जिसमें उनकी लाश मिली. 2024 से उन्होंने फ्लैट का किराया नहीं भरा था. इसी कारण से मकान मालिक ने उन पर केस किया था.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र नहीं संजीव कुमार संग होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन एक शर्त की वजह से टूट गया था रिश्ता
What's Your Reaction?






