Gunmaaster G9: 'धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं...', इमरान हाशमी की 'गनमास्टर G9' की टीजर आउट, जानें रिलीज डेट
इमरान हाशमी एक बार फिर थ्रिलर फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'गनमास्टर जी9' का टीजर सामने आ गया है. दीपक मुकुट की इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. 'गनमास्टर जी9' की रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा हो गया है. ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'गनमास्टर जी9' का टीजर तीन पार्ट्स में सामने आया है. पहले इमरान हाशमी अपनी आवाज में अपना परिचय देते हैं. वो दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालते हैं, उनके हाथ पर शिवलिंग और बैल का टैटू बना हुआ है इसके साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई है. वो कहते हैं- 'मुझसे मच मच किया, चलेगा. गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना, धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.' View this post on Instagram A post shared by Deepak Mukut (@deepakmukut) जेनेलिया और अपारशक्ति के दमदार डॉयलॉग्स जेनेलिया देशमुख भी दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालती हैं, उनके हाथों में ढेर सारी चूड़ियां दिख रही हैं. वो कहती हैं- 'घर की बहू हूं, इसका ये मतलब नहीं कि सिर्फ निर्मल और शीतल हूं. घर पर सब्जी आएगी तो सब्जी काटूंगी और लेकिन अगर घर पर गुंडे-बदमाश आए तो, सब्जी थोड़ी काटूंगी.' अपारशक्ति भी बाल्टी से हाथ निकालते हुए कहते हैं- 'लोहे की कांटी, दे सुराठी. हाथ में है बम. गुड़गांव में लोग हमसे 70 फीट दूर रहते हैं क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं.' दीपक मुकुट ने फिल्म को बताया नए जमाने का एक्शन ड्रामादीपक मुकुट ने इंस्टाग्राम पर 'गनमास्टर जी9' का टीजर शेयर करते हुए लिखा- दूध से बारूद, सब्जी से गुंडे, गोलियों से धड़कन, गनमास्टर G9 धमाल मचाने के लिए तैयार है, और टीम पूरी तरह तैयार, तैयार और जानलेवा है. दीपक मुकुट, हुनर मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट इस तिकड़ी को वापस लाकर बेहद खुश हैं. इमरान हाशमी, आदित्य दत्त और हिमेश रेशमिया, जेनेलिया देशमुख और अपारशक्ति खुराना के साथ एक धमाकेदार, नए जमाने का एक्शन ड्रामा, गनमास्टर G9 के लिए. 2026 में सिनेमाघरों में.

इमरान हाशमी एक बार फिर थ्रिलर फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'गनमास्टर जी9' का टीजर सामने आ गया है. दीपक मुकुट की इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. 'गनमास्टर जी9' की रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा हो गया है. ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
'गनमास्टर जी9' का टीजर तीन पार्ट्स में सामने आया है. पहले इमरान हाशमी अपनी आवाज में अपना परिचय देते हैं. वो दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालते हैं, उनके हाथ पर शिवलिंग और बैल का टैटू बना हुआ है इसके साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई है. वो कहते हैं- 'मुझसे मच मच किया, चलेगा. गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना, धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.'
View this post on Instagram
जेनेलिया और अपारशक्ति के दमदार डॉयलॉग्स
- जेनेलिया देशमुख भी दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालती हैं, उनके हाथों में ढेर सारी चूड़ियां दिख रही हैं. वो कहती हैं- 'घर की बहू हूं, इसका ये मतलब नहीं कि सिर्फ निर्मल और शीतल हूं. घर पर सब्जी आएगी तो सब्जी काटूंगी और लेकिन अगर घर पर गुंडे-बदमाश आए तो, सब्जी थोड़ी काटूंगी.'
- अपारशक्ति भी बाल्टी से हाथ निकालते हुए कहते हैं- 'लोहे की कांटी, दे सुराठी. हाथ में है बम. गुड़गांव में लोग हमसे 70 फीट दूर रहते हैं क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं.'
दीपक मुकुट ने फिल्म को बताया नए जमाने का एक्शन ड्रामा
दीपक मुकुट ने इंस्टाग्राम पर 'गनमास्टर जी9' का टीजर शेयर करते हुए लिखा- दूध से बारूद, सब्जी से गुंडे, गोलियों से धड़कन, गनमास्टर G9 धमाल मचाने के लिए तैयार है, और टीम पूरी तरह तैयार, तैयार और जानलेवा है. दीपक मुकुट, हुनर मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट इस तिकड़ी को वापस लाकर बेहद खुश हैं. इमरान हाशमी, आदित्य दत्त और हिमेश रेशमिया, जेनेलिया देशमुख और अपारशक्ति खुराना के साथ एक धमाकेदार, नए जमाने का एक्शन ड्रामा, गनमास्टर G9 के लिए. 2026 में सिनेमाघरों में.
What's Your Reaction?






