Friday Release: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में बवाल काटेंगी ये तीन फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगी जबरदस्त कमाई

Friday Release: सिनेमा लवर्स के अच्छे दिन चल रहे हैं. हर हफ्ते शानदार फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है. सिनेमाघरों पर एक्शन, रोमांस और साई-फाई  फिल्में आ रही हैं. 11 जुलाई को एक साथ कई जॉनर की फिल्में आ रही हैं. ये वीकेंड शानदार होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार को कौन-कौन सी फिल्में धमाल मचाने वाली हैं. आंखों की गुस्ताखियांसंजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म आंखों की गुस्ताखियां आ रही है. ये एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें शनाया कपूर के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएगे. ये फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट फिल्म द आई हैव इट में पर बेस्ड है. शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की लव स्टोरी का लोगों का बहुत बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. मालिकराजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस क्राइम एक्शन ड्रामा में राजकुमार जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. ये फिल्म उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर पर बेस्ड है. फिल्म को पुलकित ऑफ भास्कर फेम ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. ट्रेलर में राजकुमार राव का एक्शन शानदार लिख रहा है. सुपरमैनमोस्ट अपेटिड सुपरहीरो फिल्म सुपरमैन भी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में क्लार्क केंट सुपरमैन के किरदार में नजर आने वाले हैं. सुपरमैन के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद की जा रही है. सुपरमैन की इंडिया में बच्चों से लेकर बड़ों सभी में फैन फॉलोइंग है. उम्मीद की जा रही है कि सुपरमैन बाकी दो फिल्मों से ज्यादा अच्छी कमाई इंडिया में कर सकती है. ये भी पढ़ें: कौन हैं बेबी डॉल अर्चिता फुकन? असम की इन्फ्लूएंसर की Viral वीडियो ने मचा दिया है बवाल

Jul 8, 2025 - 11:30
 0
Friday Release: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में बवाल काटेंगी ये तीन फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगी जबरदस्त कमाई

Friday Release: सिनेमा लवर्स के अच्छे दिन चल रहे हैं. हर हफ्ते शानदार फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है. सिनेमाघरों पर एक्शन, रोमांस और साई-फाई  फिल्में आ रही हैं. 11 जुलाई को एक साथ कई जॉनर की फिल्में आ रही हैं. ये वीकेंड शानदार होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार को कौन-कौन सी फिल्में धमाल मचाने वाली हैं.

आंखों की गुस्ताखियां
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म आंखों की गुस्ताखियां आ रही है. ये एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें शनाया कपूर के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएगे. ये फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट फिल्म द आई हैव इट में पर बेस्ड है. शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की लव स्टोरी का लोगों का बहुत बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

मालिक
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस क्राइम एक्शन ड्रामा में राजकुमार जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. ये फिल्म उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर पर बेस्ड है. फिल्म को पुलकित ऑफ भास्कर फेम ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. ट्रेलर में राजकुमार राव का एक्शन शानदार लिख रहा है.

सुपरमैन
मोस्ट अपेटिड सुपरहीरो फिल्म सुपरमैन भी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में क्लार्क केंट सुपरमैन के किरदार में नजर आने वाले हैं. सुपरमैन के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद की जा रही है. सुपरमैन की इंडिया में बच्चों से लेकर बड़ों सभी में फैन फॉलोइंग है. उम्मीद की जा रही है कि सुपरमैन बाकी दो फिल्मों से ज्यादा अच्छी कमाई इंडिया में कर सकती है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बेबी डॉल अर्चिता फुकन? असम की इन्फ्लूएंसर की Viral वीडियो ने मचा दिया है बवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow