Friday Movie Release Live: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' से होगी 'द बंगाल फाइल्स' की भिड़ंत, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम

टाइगर श्रॉफ कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब ‘बागी 4’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. एक्टर की फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक दे रही है. फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर काफी बज बना हुआ है. पहले दिन कितना रहेगा ‘बागी 4’ का कलेक्शन? ‘बागी 4’ साजिद नाडियाडवाला ने अपने होम प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाई है. फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने शुरुआती बिक्री में 2.75 करोड़ कमा लिए है. वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार टाइगर की फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि बागी सीरीज की बात करें तो ये कलेक्शन सभी पार्ट्स में काफी कम होगा. कितना है ‘बागी 4’ का बजट? टाइगर, हरनाज और सोनम बाजवा की ये फिल्म करीब 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार की गई है. फिल्म को पहले दिन 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त भी दमदार किरदार में नजर आएंगे. टाइगर और संजय दत्त की टक्कर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. ‘द बंगाल फाइल्स’ से होगी ‘बागी 4’ की टक्कर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ की टक्कर थिएटर्स में ‘द बंगाल फाइल्स’ से होने वाली है. ये फिल्म भी कल ही पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं. जो सच्ची कहानियों को बखूबी पर्दे पर उतारते हैं. ये फिल्म कोलकाता में 1946 में हुए हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे स्टार्स अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाएंगे. इस फिल्म को लेकर भी दर्शक काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें -'वो आंटियां तिरछी नज़रों से देखती थीं', इस स्टारकिड ने पेरेंट्स के तलाक के लिए खुद को ब्लेम किया

Sep 4, 2025 - 20:30
 0
Friday Movie Release Live: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' से होगी 'द बंगाल फाइल्स' की भिड़ंत, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम

टाइगर श्रॉफ कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब ‘बागी 4’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. एक्टर की फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक दे रही है. फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर काफी बज बना हुआ है.

पहले दिन कितना रहेगा बागी 4 का कलेक्शन?

‘बागी 4’ साजिद नाडियाडवाला ने अपने होम प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाई है. फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने शुरुआती बिक्री में 2.75 करोड़ कमा लिए है. वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार टाइगर की फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि बागी सीरीज की बात करें तो ये कलेक्शन सभी पार्ट्स में काफी कम होगा.

कितना है बागी 4 का बजट?

टाइगर, हरनाज और सोनम बाजवा की ये फिल्म करीब 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार की गई है. फिल्म को पहले दिन 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त भी दमदार किरदार में नजर आएंगे. टाइगर और संजय दत्त की टक्कर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

द बंगाल फाइल्स से होगी बागी 4 की टक्कर

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ की टक्कर थिएटर्स में ‘द बंगाल फाइल्स’ से होने वाली है. ये फिल्म भी कल ही पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं. जो सच्ची कहानियों को बखूबी पर्दे पर उतारते हैं. ये फिल्म कोलकाता में 1946 में हुए हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे स्टार्स अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाएंगे. इस फिल्म को लेकर भी दर्शक काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें -'वो आंटियां तिरछी नज़रों से देखती थीं', इस स्टारकिड ने पेरेंट्स के तलाक के लिए खुद को ब्लेम किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow