फिल्म इंडस्ट्री भी करता है महिला पुरुषों में भेदभाव
कृति सेनन ने बताया आप बीती कृति सैनन बॉलीवुड की सफल और मशहूर एक्ट्रेस में स�...
कृति सेनन ने बताया आप बीती
कृति सैनन बॉलीवुड की सफल और मशहूर एक्ट्रेस में से एक है। बीते कुछ सालों से वह एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही। अभी उनकी फिल्म क्रू सिनेमा घरों में लगी हुई है जो की 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और अभी उनकी कई फिल्में लाइन में है, कृति सेनन ने बताया कि उनके लिए यह सब कुछ इतना आसान नहीं है शुरुआत में जब वह सफल फिल्म नहीं दे पा रही थी तब इस असफलता के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाता था उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में भी फिल्मों की असफलता का श्रेय एक्ट्रेस को ही दिया जाता है।
लोगों की बातों को नजर अंदाज कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया
कृति सेनन ने जूम टीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जब कोई फिल्म सिनेमाघर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो इसके लिए एक्ट्रेस को ही जिम्मेदार माना जाता है। जबकि एक फिल्म की सफलता की जिम्मेदारी केवल महिला एक्ट्रेस पर नहीं बल्कि टीम वर्क पर होती है क्योंकि एक फिल्म के पीछे कई लोग लगे होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कई बार तो बहुत ही दुखद कमेंट भी किए जाते हैं पर वह इन सब चीजों से नहीं घबराती है और इन सब बातों को नजर अंदाज कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती है वह अपने काम से लोगों को जवाब देना चाहती हैं।
महिला केंद्रित फिल्म पर मेर्क्स नहीं लेते हैं चांस
कृति सेनन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जो फिल्म महिला सकेंद्रित होती है मार्क्स उसमें ज्यादा चांस लेना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है जबकि यह मानसिकता पुरुष प्रधान फिल्मों को लेकर नहीं है ।
कृति सेनन की आगामी फिल्म
अभी सिनेमाघर में कृति सेनन की फिल्म क्रू धमाल मचाए हुए हैं। इस फिल्म में कृति के साथ-साथ करीना कपूर खान और तब्बू भी नजर आ रही है। इसके बाद कृति की आने वाली फिल्म दो पत्ती है इस फिल्म में कृति सैनन काजोल और तन्वी के साथ दिखेंगे। कृति ने दो पत्ती फिल्म को लेकर कहा कि वह मिमी मूवी करने के बाद एक ऐसी मूवी की खोज में थी जो इंटेंस और दमदार कहानी हो जो वह पहले कभी ना कि हो और उसे प्रेरणा देती हो। उन्होंने कहा कि दो पत्ती ऐसी ही फिल्म है जो उन्हें प्रेरणा से भर देती है। इस फिल्म को खुद कृति सेनन और कणिका ढिल्लों प्रोड्यूस कर रही हैं।
What's Your Reaction?