इस बाल अभिनेता ने कम उम्र में ही नाप लिया बड़े छोटे सिनेमा का परदा

याद है आपको पिछली साल आई संजय मिश्रा अभिनित फिल्म ' गुठली लड्डू '? एक छोटे से, न�...

Aug 15, 2024 - 15:05
 0  17
इस बाल अभिनेता ने कम उम्र में ही नाप लिया बड़े छोटे सिनेमा का परदा

याद है आपको पिछली साल आई संजय मिश्रा अभिनित फिल्म ' गुठली लड्डू '? एक छोटे से, नन्हे और गोल मटोल से दिखने वाले किरदार ने फिल्मी जगत में ऐसी एंट्री मारी थी, कि फिल्मी सितारों से लेकर फिल्म समीक्षकों ने काफी तारीफ की थी। ये फिल्म एक ऐसे समाज की कहानी थी जिसको आज के समय में भी छुआछूत का शिकार होना पड़ता है। इसी समाज के दो बच्चों गुठली और लड्डू की दोस्ती की कहानी कैसे एक अध्यापक और समाज के लोगों की सोच बदलती है,ये सबने देखा होगा। इस फिल्म में लड्डू का किरदार करने वाले बाल अभिनेता को फिल्म के जरिए ऐसी ख्याति मिली कि इस समय ये बाल अभिनेता कई मशहूर धारावाहिकों को कर रहा है। ये बाल अभिनेता हैं हीत शर्मा।

हीत शर्मा का जन्म 14 फरवरी, 2014 में मुंबई के ठाणे में हुआ था। अभी महज दस साल की उम्र ने इस नन्हे मुन्ने कलाकार ने अपने अभिनय से लोगों का ध्यान खींच लिया है। अपने मासूम और बचपन भरी शरारतों से हीत शर्मा परदे पर भी लोगों के लिए प्यारे दुलारे बने रहते थे। फिल्म गुठली लड्डू की शूटिंग के दौरान एक किस्सा साझा करते हुए हीत ने बताया था कि अभिनेता संजय मिश्रा रोज उनके लड्डू जैसे गालों को पकड़कर दुलारा करते थे।

मीरा रोड के रहने वाले हीत शर्मा आज कल सोनी टीवी के मशहूर धारावाहिक पुकार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले वो शनिदेव धारावाहिक में भगवान गणेश के बालरूप का भी किरदार कर चुके हैं और लगातार उन्हें समय समय पर बाल किरदारों के लिए विभिन्न टीवी चैनल्स से बुलावा आता है। सोनी टीवी के मशहूर धारावाहिक दबंगी में तन्मय का किरदार निभाकर हीत ने काफी तारीफ बटोरी। ये किरदार और धारावाहिक काफी फेमस भी हुआ था।

परदे पर सीरियस और रियल लाइफ में चंचल हीत शर्मा को आगे बढ़ाने में उनकी मां भावना शर्मा का बड़ा योगदान है। वो हमेशा उसे आगे बढ़ाने के लिए हौसला बढ़ाती है। आजकल हीत अपनी पढ़ाई के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं जहां उन्हें कई अलग अलग किरदारों में देखा जा सकता है। कम समय में ही उनके काफी फॉलोअर्स बन गए है। उनकी कामयाबी को देखते हुए उन्हें अब तक कई सम्मान भी दिए जा चुके है। समय समय पर मुंबई और बाहर भी उनको सम्मानित करने के लिए बुलाया जाता है। इसी साल मुंबई के मीरा भायनदर में वहां की एम एल ए गीता जैन के हाथों हीत शर्मा को अवार्ड भी दिया गया है।

इसके अलावा हीत ने काफी विज्ञापनों में भी काम किया है। विज्ञापन में बाल कलाकारों की मांग बढ़ने से एडवरटाइजिंग एजेंसी में भी इस कलाकार की मांग बढ़ी है।

आने वाले समय में ये बाल कलाकार एक अच्छे अभिनेता के रूप में उभर कर आयेगा। अभी जिस उम्र में वो है उसमे समाज और समय की चिंता, समस्या आदि पर केंद्रित फिल्मों में जिस तरह का किरदार उन्होंने निभाया है उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow