दिखने लगी बाजारों में ईद की रौनक

जाने कब दिखेगा ईद का चांद, कब मनाई जाएगी भारत में ईद जैसा कि हम जानते हैं अभी ...

Apr 9, 2024 - 07:22
 0  2
दिखने लगी बाजारों में ईद की रौनक

जाने कब दिखेगा ईद का चांद, कब मनाई जाएगी भारत में ईद

जैसा कि हम जानते हैं अभी रमजान का महीना चल रहा है और ईद के साथ इस रमजान को समाप्त किया जाता है ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि भारत में ईद कब मनाई जाएगी। सऊदी अरब ने तो यह ऐलान कर दिया है कि वहां 10 अप्रैल को ईद उल फितर मनाई जाएगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ईद का चांद मंगलवार शाम देखा जाएगा इसके अगले दिन सऊदी में ईद मनाई जाएगी। भारत में ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है। अतः भारत में ईद उल फितर का त्योहार 11 अप्रैल गुरुवार को मनाई जाएगी।

मुस्लिम लोग ईद की सुबह नमाज अदा करते हैं और अलग-अलग व्यंजनों जैसे शीर खुरमा आदि से एक दूसरे का मुंह मीठा करते हैं।

जाने क्यों मनाई जाती है

ईद मनाए जाने के पीछे यह मान्यता है कि इस्लाम के आखिरी पैगंबर मोहम्मद ने जंग ए बद्र में जीत हासिल की थी जिस समय या जंग हुई थी उसे समय रमजान का महीना चल रहा था।

इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि रमजान महीने के अंत में ही पहली बार पवित्र ग्रंथ कुरान धरती पर आई थी। इस्लाम के नौवें महीने रमजान के पूरा होने के बाद दसवीं शव्वाल  महीने की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाया जाता है

बढ़ने लगी बाजारों की रौनक

ईद का समय नजदीक आ चुका है ऐसे में बाजारों की रौनक देखते बन रही है बाजारे सभी तरह के कपड़ों, इत्र के सुगंध और अनेक तरह के पकवानों से सज धज कर तैयार हो गई है। इत्र के सुगंध के बिना ईद का त्योहार अधूरा है बाजार में अनेक तरह की इत्र की किस्म मौजूद है। गर्मी को देखते हुए ईद के त्यौहार में लोग सूती कपड़े पर ही ज्यादा जोर दे रहे हैं। पुरूष ज्यादातर सूती पजामा कुर्ता व टोपी की खरीदारी कर रहे हैं वहीं महिलाओं की बात करें तो वह सूट, साड़ियां वह सिंगर खरीद रही है।

सेवई की बिक्री तेज

जैसा कि हम सब जानते हैं ईद में सेवइयां जरूर बनाई जाती है। सेवइयां की कई किस्म मौजूद है जिसमें बनारसी सेवई की ज्यादा डिमांड है। इसके अलावा लच्छा व सामान सेवाइयों की भी बिक्री खूब हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल सेवई की बिक्री डेढ़ गुना अधिक हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow