Coolie Vs War 2: रजनीकांत ने 'वॉर 2' को दी एडवांस बुकिंग में ही मात, केआरके ने रिलीज से पहले कर दी भविष्यवाणी

15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों पर बवाल कटने वाला है. दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में खूब ज्यादा बज है. हम जिन फिल्मों की बात कर रहे हैं उसमें एक रजनीकांत की कुली है और दूसरी ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की वॉर 2 है. दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में गजब का क्रेज है. वॉर 2 और कुली दोनों की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. कुली ने एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई रजनीकांत की कुली को लेकर लोग खूब एक्साइटेड हैं. हर कोई इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहा है. कुली एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई कर रही है. इसने वॉर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने एडवांस बुकिंग से अब तक 20 करोड़ की कमाई  कर ली है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. सारी भाषाओं में इस फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गए हैं. वॉर 2 का बुला हाल वॉर 2 का भी बज है मगर एडवांस बुकिंग में ये फिल्म खास कमाई नहीं कर पा रही है. वॉर 2 एडवांस बुकिंग में कुली ने आधे की भी कमाई नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 अब तक 5.72 करोड़ की कमाई कर पाई है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. वॉर 2 और कुली में अभी जमीन आसमान का फर्क चल रहा है. केआरके ने की भविष्यवाणी केआरके ने सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा-'आज सुबह 11:50 बजे पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग. कुली की ओपनिग 6000  शोज के साथ हुई है और इसने 23 करोड़ ग्रॉस कमा लिए हैं. वॉर 2 की ओपनिंग 7000 शोज के साथ हुई है और इसने 4 करोड़ ग्रॉस कमाए हैं. मतलब वॉर 2 का बुकिंग 1000 ज्यादा शोज के साथ हुई है और फिर भी कुली से पीछे है. ये फिल्म रिलीज से पहले ही खत्म हो चुकी है.' Advance booking for day1 at 11:50am today!#CoolieAdvance booking is open for 6000 shows and collected ₹23cr gross!#War2Advance booking is open for 7000 shows and collected ₹4cr gross!Means War2 booking is open for 1000 more shows than Coolie and still far behind.This film… — KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2025 ये भी पढ़ें: Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: अपनी भाभी नंदिनी को बेइज्जत करेगी परिधि, तुलसी को धमकी देगा वीरेन

Aug 11, 2025 - 14:30
 0
Coolie Vs War 2: रजनीकांत ने 'वॉर 2' को दी एडवांस बुकिंग में ही मात, केआरके ने रिलीज से पहले कर दी भविष्यवाणी

15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों पर बवाल कटने वाला है. दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में खूब ज्यादा बज है. हम जिन फिल्मों की बात कर रहे हैं उसमें एक रजनीकांत की कुली है और दूसरी ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की वॉर 2 है. दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में गजब का क्रेज है. वॉर 2 और कुली दोनों की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं.

कुली ने एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई

रजनीकांत की कुली को लेकर लोग खूब एक्साइटेड हैं. हर कोई इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहा है. कुली एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई कर रही है. इसने वॉर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने एडवांस बुकिंग से अब तक 20 करोड़ की कमाई  कर ली है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. सारी भाषाओं में इस फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गए हैं.

वॉर 2 का बुला हाल

वॉर 2 का भी बज है मगर एडवांस बुकिंग में ये फिल्म खास कमाई नहीं कर पा रही है. वॉर 2 एडवांस बुकिंग में कुली ने आधे की भी कमाई नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 अब तक 5.72 करोड़ की कमाई कर पाई है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. वॉर 2 और कुली में अभी जमीन आसमान का फर्क चल रहा है.

केआरके ने की भविष्यवाणी

केआरके ने सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा-'आज सुबह 11:50 बजे पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग. कुली की ओपनिग 6000  शोज के साथ हुई है और इसने 23 करोड़ ग्रॉस कमा लिए हैं. वॉर 2 की ओपनिंग 7000 शोज के साथ हुई है और इसने 4 करोड़ ग्रॉस कमाए हैं. मतलब वॉर 2 का बुकिंग 1000 ज्यादा शोज के साथ हुई है और फिर भी कुली से पीछे है. ये फिल्म रिलीज से पहले ही खत्म हो चुकी है.'

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: अपनी भाभी नंदिनी को बेइज्जत करेगी परिधि, तुलसी को धमकी देगा वीरेन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow