Coolie U.S. Box Office: अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत चढ़ा जादू, अब तक तोड़ डाले ये 4 रिकॉर्ड

दिग्गज एक्टर रजनीकांत का फीवर अमेरिका में सिर चढ़ कर बोल रहा है. उनकी फिल्म कुली ने धमाका मचा दिया है. कुली ने गुरुवार को अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 3.95 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ धमाका कर दिया था. 17 अगस्त तक कुली ने नॉर्थ अमेरिका में 5.5 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई कर ली थी. काबिल का तोड़ा था कुली ने रिकॉर्ड कुली ने एडवांस बुकिंग में प्रीमियर से 3.04 मिलियन डॉलर कमा लिए थे और रजनीकांत की कबाली (1.92 मिलियन डॉलर) का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब कुली अमेरिकी प्रीमियर में 2 मिलियन से 3 मिलियन डॉलर कमाने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है. वहीं चौथी इंडियन फिल्म बन गई है. अमेरिका में प्रीमियर से सबसे कमाई करने वाली इंडियन फिल्म में कल्कि 2898 AD है. फिल्म ने 3.9 मिलियन डॉलर कमाए. वहीं दूसरे नंबर पर आरआरआर 3.5 मिलियन डॉलर, तीसरे नंबर पर पुष्पा 3.3 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर पर 3.04 मिलियन डॉलर कमाए. यूएस में इन पांच इंडियन फिल्मों की रही बिगेस्ट ओपनिंगपहले नंबर पर कल्कि 2898 AD है. फिल्म ने 5.6 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर आरआरआर है. आरआरआर ने 5.4 मिलियन डॉलर कमाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर बाहुबली 2 है. फिल्म ने 4.6 मिलियन डॉलर से ओपनिंग की थी. चौथे नंबर पर पुष्पा 2 है. पुष्पा 2 ने 4.5 मिलियन डॉलर कमाए थे. अब पांचवें नंबर पर कुली आ गई है. कुली ने 3.95 मिलियन डॉलर कमाए. नॉर्थ अमेरिका के ट्रेड एनालिस्ट ये कयास लगा रहे हैं कि फिल्म 4 दिन में 6-8 मिलियन डॉलर कमा लेगी. वहीं इंडिया में फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. फिल्म का तीन दिन का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 158.25 करोड़ हो गया है. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म आगे कौनसे नए रिकॉर्ड बनाती है. ये भी पढ़ें- रावण की लंका जलाने आ रहे 'हनुमान', सनी देओल के पास हैं ये 4 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए हो जाओ तैयार

Aug 17, 2025 - 14:30
 0
Coolie U.S. Box Office: अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत चढ़ा जादू, अब तक तोड़ डाले ये 4 रिकॉर्ड

दिग्गज एक्टर रजनीकांत का फीवर अमेरिका में सिर चढ़ कर बोल रहा है. उनकी फिल्म कुली ने धमाका मचा दिया है. कुली ने गुरुवार को अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 3.95 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ धमाका कर दिया था. 17 अगस्त तक कुली ने नॉर्थ अमेरिका में 5.5 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई कर ली थी.

काबिल का तोड़ा था कुली ने रिकॉर्ड

कुली ने एडवांस बुकिंग में प्रीमियर से 3.04 मिलियन डॉलर कमा लिए थे और रजनीकांत की कबाली (1.92 मिलियन डॉलर) का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब कुली अमेरिकी प्रीमियर में 2 मिलियन से 3 मिलियन डॉलर कमाने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है. वहीं चौथी इंडियन फिल्म बन गई है. अमेरिका में प्रीमियर से सबसे कमाई करने वाली इंडियन फिल्म में कल्कि 2898 AD है. फिल्म ने 3.9 मिलियन डॉलर कमाए. वहीं दूसरे नंबर पर आरआरआर 3.5 मिलियन डॉलर, तीसरे नंबर पर पुष्पा 3.3 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर पर 3.04 मिलियन डॉलर कमाए.

यूएस में इन पांच इंडियन फिल्मों की रही बिगेस्ट ओपनिंग
पहले नंबर पर कल्कि 2898 AD है. फिल्म ने 5.6 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर आरआरआर है. आरआरआर ने 5.4 मिलियन डॉलर कमाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर बाहुबली 2 है. फिल्म ने 4.6 मिलियन डॉलर से ओपनिंग की थी. चौथे नंबर पर पुष्पा 2 है. पुष्पा 2 ने 4.5 मिलियन डॉलर कमाए थे. अब पांचवें नंबर पर कुली आ गई है. कुली ने 3.95 मिलियन डॉलर कमाए.

नॉर्थ अमेरिका के ट्रेड एनालिस्ट ये कयास लगा रहे हैं कि फिल्म 4 दिन में 6-8 मिलियन डॉलर कमा लेगी.

वहीं इंडिया में फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. फिल्म का तीन दिन का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 158.25 करोड़ हो गया है. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म आगे कौनसे नए रिकॉर्ड बनाती है.

ये भी पढ़ें- रावण की लंका जलाने आ रहे 'हनुमान', सनी देओल के पास हैं ये 4 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए हो जाओ तैयार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow