Coolie Box Office Collection Day 7: ‘कुली’ की घटती कमाई ने बढ़ाई मेकर्स की चिंता, क्या हिट होगी फिल्म या बनेगी घाटे का सौदा?

रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ ने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश हुआ था. हालांकि ‘कुली’ पर इसका कोई असर नहीं हुआ और ये बॉक्स ऑफिस नंबर्स में वॉर 2 से आगे ही चल रही है. हालांकि वीकडेज में रजनीकांत की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर मिक्स्ड से लेकर निगेटिव रिव्यू के बीच कमज़ोर पड़ रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘कुली’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई? लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सहित कई दमदार कलाकार हैं. ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़, जिससे इसकी पैन इंडिया अपील बढ़ गई थी. उम्मीद के मुताबिक इस मूवी की  रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत हुई थी और ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने तूफानी रफ्तार से कमाई की. लेकिन वीकडेज में इसका डब्बा गोल हो गया हैं और ये मंदी का शिकार हो गई. सोमवार से ‘कुली’ की कमाई में गिरावट जारी है जो अब मेकर्स की टेंशन बढ़ा रही है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवें दिन 12 करोड़ और छठे दिन 9.51 करोड़ का कलेक्शन किया. अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 7वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘कुली’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 222.5 करोड़ रुपये हो गई है. क्या ‘कुली’ वसूल पाएगी बजट? ‘कुली’ के शुरुआती कारोबार को देखकर लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. हालांकि रिलीज के 7 दिन बाद भी ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. वहीं ये फिल्म 300 से 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी हुई बताई जा रही है. ऐसे में घटती कमाई को देखते हुए ‘कुली’ के लिए अपना बजट वसूलना हर गुजरते दिन के साथ मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड पर तेजी आएगी. देखने वाली बात होगी कि ‘कुली’ दूसरे शनिवार और दूसरे रविवार को कितना कलेक्शन करती है. अगर इसकी कमाई नहीं बढ़ी तो ये फिल्म हिट होते-होते फ्लॉप होने के कागार पर पहुंच जाएगी.  ये भी पढ़ें:-'40 सालों से रह रही हूं अकेले, बेटा भी नहीं मानता मां', 'पवित्र रिश्ता' की इस दिग्गज अभिनेत्री की असल कहानी जान कांप उठेगा कलेजा 

Aug 21, 2025 - 08:30
 0
Coolie Box Office Collection Day 7: ‘कुली’ की घटती कमाई ने बढ़ाई मेकर्स की चिंता, क्या हिट होगी फिल्म या बनेगी घाटे का सौदा?

रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ ने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश हुआ था. हालांकि ‘कुली’ पर इसका कोई असर नहीं हुआ और ये बॉक्स ऑफिस नंबर्स में वॉर 2 से आगे ही चल रही है. हालांकि वीकडेज में रजनीकांत की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर मिक्स्ड से लेकर निगेटिव रिव्यू के बीच कमज़ोर पड़ रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘कुली’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सहित कई दमदार कलाकार हैं. ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़, जिससे इसकी पैन इंडिया अपील बढ़ गई थी. उम्मीद के मुताबिक इस मूवी की  रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत हुई थी और ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने तूफानी रफ्तार से कमाई की. लेकिन वीकडेज में इसका डब्बा गोल हो गया हैं और ये मंदी का शिकार हो गई. सोमवार से ‘कुली’ की कमाई में गिरावट जारी है जो अब मेकर्स की टेंशन बढ़ा रही है.

  • वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवें दिन 12 करोड़ और छठे दिन 9.51 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 7वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘कुली’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 222.5 करोड़ रुपये हो गई है.

क्या ‘कुली’ वसूल पाएगी बजट? 
‘कुली’ के शुरुआती कारोबार को देखकर लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. हालांकि रिलीज के 7 दिन बाद भी ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. वहीं ये फिल्म 300 से 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी हुई बताई जा रही है. ऐसे में घटती कमाई को देखते हुए ‘कुली’ के लिए अपना बजट वसूलना हर गुजरते दिन के साथ मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड पर तेजी आएगी. देखने वाली बात होगी कि ‘कुली’ दूसरे शनिवार और दूसरे रविवार को कितना कलेक्शन करती है. अगर इसकी कमाई नहीं बढ़ी तो ये फिल्म हिट होते-होते फ्लॉप होने के कागार पर पहुंच जाएगी. 

ये भी पढ़ें:-'40 सालों से रह रही हूं अकेले, बेटा भी नहीं मानता मां', 'पवित्र रिश्ता' की इस दिग्गज अभिनेत्री की असल कहानी जान कांप उठेगा कलेजा 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow